Mera Ration 2.0

Mera Ration 2.0 App Launch : मेरा राशन 2.0 एप हुआ लौन्च अब सभी सर्विस इस एक एप से

Mera Ration 2.0 App Launch :-  देश के सभी राशन कार्ड धारको के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए Mera Ration 2.0 लाया गया है | जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते है | जैसे की आपको कितना राशन मिला है , इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलता है और राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना इसके साथ ही अन्य अलग-अलग प्रकार की सुविधाओ का लाभ ले सकते है |

Mera Ration 2.0 App Launch के माध्यम से आपको क्या-क्या फायदे मिलेगे और आप किस प्रकार से इस App को डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप एक राशन कार्ड धारक है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | जिससे की आप राशन कार्ड से जुड़े कामो के लिए Mera Ration 2.0 का सही प्रकार से इस्तेमाल कर सकते है | Mera Ration 2.0 App को डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Mera Ration 2.0 App Launch : Overviews
Post Name Mera Ration 2.0 App Launch : मेरा राशन 2.0 एप हुआ लौन्च अब सभी सर्विस इस एक एप से
Post Date 16/08/2024
Post Type Sarkari Yojana
Department Department of Food & Public Distribution Government of India
App Name Mera Ration 2.0
App Download Online
कौन कर सकते है इस App का इस्तेमाल? देश के सभी राशन कार्ड धारक |
Official Website nfsa.gov.in
Mera Ration 2.0 App Launch : Short Details Mera Ration 2.0 App Launch : लाभार्थियों के लिए Mera Ration 2.0 लाया गया है | जिसके माध्यम से आप राशन कार्ड योजना के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा का लाभ ले सकते है | जैसे की आपको कितना राशन मिला है , इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ मिलता है और राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना इसके साथ ही अन्य अलग-अलग प्रकार की सुविधाओ का लाभ ले सकते है |

Mera Ration 2.0 App Launch

Mera Ration 2.0 के माध्यम से राशन कार्ड धारको को राशन कार्ड से जुडी अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी सुविधा दी जाएगी | राशन कार्ड धारको के लिए पहले से ही Mera Ration App उपलब्ध था किन्तु अब इस App को एक नए रूप में Mera Ration 2.0 के नाम से लाया गया है | इस App के माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से ही अपने राशन कार्ड से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के कामो को कर सकते है |




इसके लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी | इस App के माध्यम से राशन कार्ड धारको को क्या-क्या फायदे मिलते है और आप इस App को कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | Mera Ration 2.0 App को डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 

Mera Ration 2.0 App Launch : इसके तहत मिलने वाले फायदे

  • Manager Family Details :- राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की जानकारी को मैनेज कर सकते है | जैसे की परिवार के किसी सदस्य का राशन कार्ड में नाम जोड़ना या हटाना |
  • Ration Entitlements :- आपको आपके परिवार के अनुसार कितना राशन दिया जाता है इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है | 
  • Track My Ration :- आपका राशन आपके राशन डीलर तक पहुंचा या नहीं इसकी जाँच कर सकते है | 
  • My Grievances :- अगर आपको राशन कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है | 
  • Sale Receipt :-अगर आपने अपने राशन लेने के बाद रसीद नहीं लिया है तो आप इसके माध्यम से ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर सकते है | 
  • Benefits Received From Government :- सरकार द्वारा राशन कार्ड धारको को क्या-क्या लाभ मिलता है इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए |
  • Near by FPS Shops :- अपने नजदीकी राशन डीलर के बारे में पता कर सकते है | 
  • Surrender Ration Card :- राशन कार्ड को बंद करवाने के लिए आप Surrender Ration Card विकल्प  का इस्तेमाल कर सकते है |
  • Ration Card Transfer :- राशन कार्ड को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर Transfer करने के लिए |



ऐसे करे Mera Ration 2.0 डाउनलोड

  • Mera Ration 2.0 App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Smart Phone के  Google Play Store (प्ले स्टोर) में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Search Box में Mera Ration लिखकर Search करना होगा |

Mera Ration 2.0 App Launch

  • इसके बाद आपके सामने ये App आ जायेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद Install के विकल्प पर क्लिक करके आप इस App को डाउनलोड कर सकते है | 




Mera Ration 2.0 App Launch : ऐसे जोड़े राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम

  • इसके लिए आपको सबसे पहले mera ration App डाउनलोड करना होगा |
  • इसके बाद इस App में आपको Login करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ आपको Manager Family Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Add Family Member  के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • जहाँ से आप परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है | 




राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

शिशु का नाम जोड़ने के लिए :-

  • राशन कार्ड
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (जिसका भी आप नाम जोड़ना चाहते है)

वधु (बहु) का नाम जोड़ने के लिए :-

  • शादी का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम छूटने का प्रमाण पत्र




Mera Ration 2.0 App Launch : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
For App Download  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Ration Card se Naam Katna Shuru Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उo प्र o खाद्य एवं रसद विभाग पोर्टल के होमपेज पर मौजूद महत्वपूर्ण लिंक्स के अनुभाग में “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” के विकल्प पर क्लिक कर दें. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आप अपनी राशन कार्ड संख्या, कैप्चा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें.

राशन कार्ड कैसे चेक NFSA gov in?

एनएफएसए राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य सुरक्षा अधिनियम की आधिकारिक वेबसाइट nfsa.gov.in को ओपन करें। इसके बाद मेनू में राशन कार्ड को सेलेक्ट कीजिए। आप अपने राज्य का नाम, अपने जिला का नाम, तहसील / ब्लॉक का नाम एवं राशन दुकान का नाम सेलेक्ट कीजिए।

मेरा राशन ऐप कैसे खोलें?

Step 1: मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर खोलें। Step 3: 'मेरा राशन' नाम के रिजल्ट पर क्लिक करें। Step 4: इंस्टॉल पर टैप करें

अपना राशन कार्ड कैसे चेक करें up?

आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर जाएं। राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें विकल्प पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जिसमें राशन कार्ड नंबर या अन्य विवरण के आधार पर खोज करने का विकल्प दिया जाएगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top