LNMU BLIS Admission 2024

LNMU BLIS Admission 2024 : लाइब्रेरियन कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे

LNMU BLIS Admission 2024 :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा मे Bachelor of Library and Information Science (BLIS) के तहत नामांकन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत नामांकन पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के लिए शुरू किये गये है | ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी है जो इस कोर्स के तहत नामाकंन लेना चाहते है | वो सभी जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके तहत नामांकन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

LNMU BLIS Admission 2024 इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत आवेदन को लेकर क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


LNMU BLIS Admission 2024 : Overviews
Post Name LNMU BLIS Admission 2024 : लाइब्रेरियन कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन शुरू जल्दी करे
Post Date 10/05/2024
Post Type Admission
Course Name Bachelor of Library and Information Science (BLIS)
Session 2024-25
Start Date 10/05/2024
Last Date 31/05/2024
Apply Mode Online
Official Website lnmu.ac.in
LNMU BLIS Admission 2024 Short Details LNMU BLIS Admission 2024 : इसके तहत नामांकन पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 के लिए शुरू किये गये है | ऐसे बहुत सारे विद्यार्थी है जो इस कोर्स के तहत नामाकंन लेना चाहते है | वो सभी जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके तहत नामांकन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके तहत आवेदन को लेकर क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

LNMU BLIS Admission 2024 Apply : Important Dates

LNMU BLIS Admission 2024 : इसके लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for apply :- 10/05/2024
  • Last date for apply :- 31/05/2024
  • LNMU BLIS Admission 2024 Apply Mode :- Offline 
  • Publication of First Merit List :- 10/06/2024
  • Admission of First Merit List :- 11/06/2024 to 25/06/2024
  • Publication of Second Merit List (If seat Vacant) :- 26/06/2024
  • Admission of Second Merit List :- 27/06/2024 to 31/06/2024
  • Publication of Third Merit List (If seat Vacant) :- 08/07/2024
  • Admission of Third Merit List :- 09/07/2024 to 11/07/2024
  • Spot Round (If seat vacant) :- 12/07/2024

LNMU BLIS Admission 2024 : Application Fee

LNMU BLIS Admission 2024 : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए सभी जाति वर्ग के आवेदकों को एक सामान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन शुल्क का भुगतान किस प्रकार से करना है वो आप आवेदन प्रक्रिया के सेक्शन में देख सकते है | 


  • आवेदन शुल्क :- 1000/-

LNMU BLIS Admission 2024 : Education Qualification

LNMU BLIS Admission 2024 न्यूनतम शैक्षणिक अर्ह्त्ता :- मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से 45% (Agreeget Marks) अंक के साथ उत्तीर्ण |

LNMU BLIS Admission 2024 : Important Documents

LNMU BLIS Admission 2024 इसके लिए आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन दस्तावेजो को जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



स्नातक अंक-पत्र की छायाप्रति
स्नातक तृतीय खंड का प्रवेश-पत्र की छायाप्रति
आर्ख्सन हेतु संबधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति
आधार कार्ड की छायाप्रति
हाल का पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो

LNMU BLIS Admission 2024 : आवेदन प्रक्रिया

LNMU BLIS Admission 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि से आवेदन प्रपत्र को सही प्रकार से भरकर (शुल्क Rs. 1000/-) प्राप्त/ जमा कर सकते है |

पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञान संस्थान (स्ववित्तपोषित) , मोतीमहल परिसर, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय , दरभंगा में Bachelor of Library and Information Science (BLIS) पाठ्यक्रम स्तर 2024-25 में नामांकन हेतु आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 10/05/2024 से 31/05/2024 तक निर्धारित है | इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक संस्थान के कार्यालय में पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराह्न 03 : 00 बजे तक आवेदन-प्रपत्र (शुल्क Rs. 1000/- ) प्राप्त/जमा कर सकते है |



LNMU BLIS Admission 2024 : नामाकंन के समय रखना होगा इन सभी बातों का ध्यान

  • नामाकंन शुल्क 26,000/- रुपया देय होगा |
  • चयनित छात्र/छात्राओं को अपना मूल सी.एल.सी./दी.एल.सी. जमा करना होगा |
  • ऐसे छात्र/छात्राएं जो अन्य विश्वविद्यालय से है , उनको मूल प्रवजन-प्रमाण पत्र जमा करना होगा |
  • मूल स्नातक अंक-पत्र एवं वैद्य परिचय-पत्र (आधार कार्ड) लाना आवश्यक है |
  • आरक्षित क्षेणी के छात्र-चाह्त्राओ को अपना मूल जाती प्रमाण-पत्र लाना आवश्यक है |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को अद्यतन (2024-25) EWS प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है |
  • सत्यापन के पश्चात् ही नामांकन ली जाएगी | ऐसे छात्र/छात्राए जिनका सत्यापन के क्रम में आवेदन प्राप्त में गलत सूचना अंकित पाया जायेगा वैसी स्थिति में उनकी नामांकन की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी |
  • चयनित छात्र/छात्राओं द्वारा निर्धारित समयसीमा के अन्दर नामांकन नहीं लेने के उपरांत उनका दावा स्वत: समाप्त हो जायेगा |




LNMU BLIS Admission 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
BCECE Online Form 2024 Online Apply Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top