Labour Card vs Shram Card

Labour Card vs Shram Card | Difference between e-shram card and labor card | लेबर कार्ड और श्रम कार्ड अंतर जल्दी देखे

Labour Card vs Shram Card

Difference between e-shram card and labor card | लेबर कार्ड और श्रम कार्ड अंतर जल्दी देखे

Labour Card vs Shram Card :-  अगर आप श्रम कार्ड धारक या फिर एक लेबर कार्ड धारक है तो आपका ये जानना बहुत ही जरुरी है की लेबर कार्ड और श्रम कार्ड क्या अंतर होता है | इसके साथ ही अगर आपके पास लेबर कार्ड है तो क्या आप श्रम कार्ड बनवा सकते है या फिर अगर आप श्रम कार्ड है तो क्या आप लेबर कार्ड बनवा सकते है | इसके आलावा लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के तहत मिलने वाले फायदे में क्या-क्या अंतर होता है ये सारी जानकारी सभी लेबर कार्ड धारक एवं श्रम कार्ड धारको दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |




Labour Card vs Shram Card  तो अगर आप भी लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के बीच के अंतर को समझना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस post को पढने के बाद आपके मन में श्रम कार्ड और लेबर कार्ड से जुडी को भी उलझन नहीं होगी | इसके साथ ही अगर आप लेबर कार्ड या फिर श्रम कार्ड में से किसी भी कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है  |



Labour Card vs Shram Card तो किस प्रकार से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इस post में मिल जाएगी |Difference between e-shram card and labor card लेबर कार्ड या फिर श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |




इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 | Bihar Post Matric Scholarship Online Apply 2022-23 | Bihar pms Online Apply | ऐसे करे आवेदन ,ऑनलाइन आवेदन शुरू

Labour Card vs Shram Card Overviews
Post Name Labour Card vs Shram Card | Difference between e-shram card and labor card | लेबर कार्ड और श्रम कार्ड अंतर जल्दी देखे
Post Date 29/10/2022
Post Type Sarkari Yojana 
Scheme Name E-Shram Card Yojana , Bihar labour Card Yojana 
Apply mode Online 
Official Website (Shram Card) https://eshram.gov.in/
Official Website (Labour Card) https://bocw.bihar.gov.in/
Yojana Short Details अगर आप श्रम कार्ड धारक या फिर एक लेबर कार्ड धारक है तो आपका ये जानना बहुत ही जरुरी है की लेबर कार्ड और श्रम कार्ड क्या अंतर होता है | इसके साथ ही अगर आपके पास लेबर कार्ड है तो क्या आप श्रम कार्ड बनवा सकते है या फिर अगर आप श्रम कार्ड है तो क्या आप लेबर कार्ड बनवा सकते है | इसके आलावा लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के तहत मिलने वाले फायदे में क्या-क्या अंतर होता है





इन्हें भी देखे :-National Means-cum-merit Scholarship Scheme 2023 | राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023 आवेदन शुरू

LaDifference between e-shram card and labor card

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड :- लेबर कार्ड के एक खास प्रकार का कार्ड होता है | जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है | ये कार्ड केवल उन लोगो को दिया जाता है निर्माण कामगार मजदुर होते है | इस लेबर के कार्ड के माध्यम से उन्हे एक अलग पहचान दिया जाता है | जिससे की लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा श्रमिको के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके |


Labour Card vs Shram Card श्रम कार्ड :- इस श्रम कार्ड को केंद्र सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है | इस कार्ड के लिए असंगठित मजदुर के आलावा छोटे और सीमांत किसान,कृषि मजदूर,बढई का रेशम उत्पादन कार्यकर्ता,नमक श्रमिक,टेनरी वर्कर्स,फसल बांटें ईंट भट्ठा श्रमिक,सीएससी,मछुआरे देखा मिल श्रमिक,पशुपालन मजदूर,बीडली रोलिंग,लेबलिंग और पैकिंग,भवन और निर्माण श्रमिक,चमड़ा श्रमिक,धात्रियों,घरेलू श्रमिक,नाइयों,सब्जी और फल विक्रेता,समाचार पत्र विक्रेता,रिक्शा खींचने वाले ऑटो चालक,रेशम उत्पादन श्रमिक,घर की नौकरानी,सड़क विक्रेताओं,मनरेगा कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,दूध डालने वाले किसान प्रवासी मजदूरों ये सभी इसके लिए आवेदन कर सकते है |





इन्हें भी देखे :-India Post Payment Bank CSP Apply Online 2022 | IPPB CSP Online Apply 2022 | CSP (मिनी बैंक) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के फायदे

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड के फायदे :-

  • मातृत्व लाभ :- इसके अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :-नुय्नतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|



  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |
  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |




  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |




Labour Card vs Shram Card श्रम कार्ड के फायदे :-

  • सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
  • आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
    सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
  • श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
  • इसके साथ ही आर्थिक सहायता योजना के तहत भरन पोषण के लिए 500/- रूपये की दो क़िस्त उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से सभी राज्य के सभी ई-श्रम कार्ड धारको को दिया गया है |
  • इसके साथ ही खबरों की माने तो इसकी अगली क़िस्त मार्च के महीने में श्रम कार्ड धारकों को दिया जायेगा |




Note :- Labour Card vs Shram Card इसके साथ ही श्रम कार्ड धारको के लिए कुछ और नए योजना को श्रम कार्ड जोड़ा गया है | जिसके बारे में हमने आपको पहले ही जानकारी दी गयी है |

  1. E Shram Card Nipun Yojana 2022 :- योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
  2. प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G) :- योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
  3. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) :- योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
  4. E Shram Card Loan Yojana 2022 :- योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 
  5. E Shram Card Pension 2022 :- योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे 




इन्हें भी देखे :-Character Certificate Online Apply 2022 Bihar | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन ऐसे बनेगा सभी जिलो में

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड और श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड बनवाने के लिए योग्यता :-

  • लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए|
  • मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |




Labour Card vs Shram Card श्रम कार्ड बनवाने के लिए योग्यता :-

  • इस योजना के तहत असंगठित श्रमिकों एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी मासिक आय 15,000/- हजार से कम है वो सभी
    इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है |
  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी ,रिक्शा चालक , निर्माण कार्य करने वाले , मछुवारे , नौकर , सफाई कर्मी , दरजी , चालक बुनकर और लघु किसान आदि लोगो को मिलेगा |
  • इसके अलावा जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • इसके साथ ही इस योजना के तहत ऐसे छात्र जो पढाई के साथ-साथ अलग -अलग से किसी प्रकार का कोई काम करते है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • जिसके लिए सरकार के तरफ से एक NCO code भी जारी किया गया है |
  • जो भी स्टूडेंट्स इसके अंतर्गत आते है वो सभी ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की उम्र न्यूनतम 15 वर्ष से लेकर अधिकतम 59 वर्ष होनी चाहिए |

Note :- Labour Card vs Shram Card इन दोनों योजना के तहत लाभ के लिए महिला और पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-Voter Card Aadhar Link Status Check Online | ऐसे करे वोटर कार्ड आधार लिंक स्टेटस चेक जल्दी देखे

लेबर कार्ड श्रम कार्ड बनवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजो में अंतर

Labour Card vs Shram Card (Difference between e-shram card and labor card) लेबर कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल number (active)
  • फोटो




Labour Card vs Shram Card (Difference between e-shram card and labor card) श्रम कार्ड के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • आधार लिंक मोबाइल number (active)
  • फोटो




इन्हें भी देखे :-Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022 | दशरथ मांझी कौशल विकास योजना प्रशिक्षण के साथ रहने की व्यवस्था नि:शुल्क आवेदन शुरू

Labour Card vs Shram Card लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के लिए आवेदन

Labour Card vs Shram Card (Difference between e-shram card and labor card) बिहार लेबर कार्ड और भारत सरकार के तरफ से चलाये जाने वाले श्रम कार्ड दोनों के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से लेबर कार्ड और श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



इन्हें भी देखे :-Bihar Chhat Par Bagwani Yojana 2022 | छत पर बागवानी योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

Labour Card vs Shram Card ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए आवेदन
  • Labour Card vs Shram Card इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Labour registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा |
  • उस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा |
  • जिसे आपको भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करके इस फॉर्म को जमा कर देना है |




इन्हें भी देखे :-PM Kusum Yojana 2022 | सोलर पंप पर मिलेगी सब्सिडी ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन (पहले आओ ,पहले पाओ)

Labour Card vs Shram Card ऐसे करे श्रम कार्ड के लिए आवेदन
  • Labour Card vs Shram Card श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Register on eShram का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर डालना होगा |
  • इसके बाद केप्चा डालकर OTP वेरीफाई करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने shram कार्ड को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आप अपना श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है |




Labour Card vs Shram Card Important links
For Labour Card Online Apply Click Here
For Shram Card Online Apply Click Here
Join Telegram  Click Here
E Shram Card Payment Check 2022 Click Here
Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana 2022 Click Here



Scroll to Top