Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन शुरू, बाढ़ फसल क्षति के लिए मिल रहा है पैसा – जल्दी करे

Bihar Krishi Input anudan 2025

Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से कृषि इनपुट अनुदान शारदीय (खरीफ) 2025 मौसम के लिए अनुदान शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है, इसके तहत किन्हें लाभ दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : Overviews
Post Name Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन शुरू, बाढ़ फसल क्षति के लिए मिल रहा है पैसा – जल्दी करे
Post Date 22/08/2025
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Krishi Input Anudan
Apply Date 22 August 2025
Apply Mode Online
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Krishi Input Anudan 2025

बिहार कृषि विभाग के तरफ से शारदीय (खरीफ) 2025 के अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि तथा नदियों के जलस्तर में हुई वृद्दि से आई बाढ़ के कारण 30% से अधिक क्षति ग्रस्त फसलो के लिए कृषि इनपुट अनुदान की राशी का लाभ देने के लिए सरकार के तरफ से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के किस प्रकार से दिए जायेगे, इसके लिए लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है |




Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : अगर आप बिहार राज्य के किसान है और इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 


Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत किसानो को उन्हें फसलो के नुकशान को देखते हुए दिए जाते है | आपको बता दे की इसके तहत असंचित, सिंचित और शास्वत/बहुवर्षीय फसलो के लिए अलग-अलग अनुदान की राशी तय की गई है | इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 

  • वर्षाश्रित (असंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8500 रूपये प्रति हेक्टेयर
  • सिंचित क्षेत्र के लिए 17000 रूपये प्रति हेक्टेयर
  • शास्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22500 रूपये प्रति हेक्टेयर

यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा , किसानो को इस योजना के अंतर्गत असिंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1000 रुपया, सिंचित फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 2000 रूपये एवं शास्वत/ बहुवर्षीय फसल के लिए न्यूनतम 2500 रुपया अनुदान देय है |



Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 22/08/2025 
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 5 सितम्बर 2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन 

Bihar Krishi Input Anudan 2025

 

Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • बाढ़ से प्रभावित पंचायतो के किसान/किसान परिवार , जिनकी फसल का नुकशान हुआ है |
  • इसके तहत प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा |
  • कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है |




Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=>इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | 

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | 

=>वहां जाने के बाद आपको “ऑनलाइन सेवाएं” के विकल्प पर जाना होगा |

=>जहाँ आपको “कृषि इनपुट अनुदान (खरीफ)-2025-26” के लिंक पर क्लिक करना होगा | 

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=>जहाँ आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर Submit करना होगा | 

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 

=> जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



नोट :- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पंचायत लिस्ट में अपने नाम की जाँच जरुर करे | पंचायत लिस्ट में अपने पंचायत के नामो की जाँच करने के लिंक आपको निचे मिल जायेगा| 

Bihar Krishi Input anudan 2025 Online Apply : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Panchayat List Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार की योजना है जिसके तहत बाढ़, ओलावृष्टि या सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति होने पर किसानों को मुआवजा (Subsidy) दिया जाता है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

आवेदन प्रक्रिया 22 अगस्त 2025 से DBT Agriculture Bihar Portal पर शुरू हो चुकी है।

Krishi Input Anudan 2025 का लाभ किन किसानों को मिलेगा?

वे किसान जिनकी खरीफ फसल प्राकृतिक आपदा (बाढ़/बारिश आदि) से क्षतिग्रस्त हुई है और जिनका नाम DBT Agriculture Portal पर पंजीकृत है।

Bihar Krishi Input Subsidy 2025 Online Apply कहाँ से करें?

किसान dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Krishi Input Anudan 2025 के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?

आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, किसान पंजीकरण संख्या (13 अंकों की), भूमि दस्तावेज़, मोबाइल नंबर।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top