Short description :-Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy जिला बाल संरक्षण इकाई के तरफ से एक बार फिर एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती 6 अलग-अलग प्रकार के पद के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | ये भर्ती सुपौल जिले में निकाली गयी है |
तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदित पतद का उल्लेख करते हुए अपना आवेदन पत्र /बायोडाटा (फोटोयुक्त, मोबाइल नंबर एवं मउपस पक अनिवार्य है) ,योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र की स्वअभी प्रमाणित छायाप्रति एवं दो स्वपता लिखा लिफाफा (डाक टिकट 25 रूपये) के साथ अंतिम तिथि तक निबंधित डाक से सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई ,सुपौल | आवेदन भेजने का पता :- यादव कॉम्पलेक्स ,पिपरा रोड , वार्ड नं.:- 4 , पिन :- 852131 सुपौल पर समर्पित करे |
Jila Bal Sanrakshan Ikai Vacancy 2022 Education qualification
Manager /coordinator :-Bachelor in social work/Sociology/Psychology/Law or any other social sciences. Graduate with diploma or certification in child protection/ counselling/child development form a recognized university or a reputed institute my also apply.
Social worker-cum early childhood educator :-Graduate in social work/Psychology/any other social sciences stream with 1 years experience of working with young children or with children in difficult Circumstances.
nurse :- Intermediate/diploma in nursing from a government/Indian nursing council recognized nursing institute.
Doctor (Part time) :-MBBS
Ayah (Female) :- A person with functional literacy