10th Pass Railway Vacancy | 1659 पदों पर भर्ती मैट्रिक पास जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
Indian Railway Apprentice Recruitment 2022 :- North Central Railway के Railway Recruitment Cell के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती बहुत बड़ी संख्या में निकाली गयी है | ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत ही कम रखी गयी है |
अगर आप मैट्रिक पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन सकते है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Indian Railway Apprentice Recruitment 2022 Education qualification
The candidate must have passed SSC/Matriculation/10th class examination or its equivalent (under 10+2 examination system) with minimum 50% marks, in aggregate, from recognized Board and must have passed ITI in relevant trade issued by NCVT/SCVT recognized by Government of India.
TECHNICAL QUALIFICATIONS :- ITI certificate/ National Trade Certificate affiliated to NCVT / SCVT is compulsory in relevant trade as under
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।