Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 :- जिला प्रोग्राम कार्यालय (ICDS) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के अंतर्गत निकाली गयी है | इसके तहत भर्ती चार अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Overviews
Post Name | Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : जिला प्रोग्राम कार्यालय में अलग-अलग प्रकार के पदों पर भर्ती 10वीं पास करे ऑनलाइन आवेदन |
Post Date | 07/03/2024 |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ,लेखा सहायक,DEO & MTS |
Official Notification Issue | 07/03/2024 |
Start Date | 07/03/2024 |
Last Date | 25/03/2024 |
Apply Mode | Online |
Official Website | gaya.nic.in |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 Short Details | Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : ये भर्ती हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन योजना के अंतर्गत निकाली गयी है | इसके तहत भर्ती चार अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Important Dates
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इन पदों के लिए आवेदन कर सके |
- Official Notification Issue Date :- 07/03/2024
- Start date for online apply :- 07/03/2024
- Last date for online apply :- 25/03/2024
- Apply Mode :- Online
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Post Details
Post Name | Number of Post |
वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ | 01 |
लेखा सहायक | 01 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) | 01 |
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) | 01 |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Education Qualification
- वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ :- अर्थशास्त्र / वाणिज्य में स्नातकोत्तर |
- लेखा सहायक :- वाणिज्य में स्नातक (B.com)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO):- कंप्यूटर/ आईटी में स्नातक
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS):- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Experience
- वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ :- वित्तीय साक्षरता / वित्तीय समावेशन केन्द्रित विषयों में सरकारी/ गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 03 वर्ष का अनुभव |
- लेखा सहायक :- संबधित क्षेत्र में सरकारी / गैर सरकारी संगठन के साथ कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव |
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO):- डाटा प्रबंधन , प्रक्रिया दस्तावेजीकरण अरु वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूप आदि में सरकारी/ गैर – सरकारी / आईटी आधारित संगठनो के साथ 03 वर्ष का अनुभव |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Official Notice
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Age Limit
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु बेसिक ग्रेड के पदों के लिए 18 वर्ष तथा स्नातक ग्रेड या अधिक के पदों के लिए 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के पुरुष हेतु 37 वर्ष एवं अनारक्षित वर्ग की महिला हेतु 40 वर्ष होगी |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Pay Scale
- वित्तीय साक्षरता में विशेषज्ञ :- 21,000/-
- लेखा सहायक :- 16,000/-
- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) :- 13,500/-
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS):- 12,000/-
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित पद का उल्लेख करते हुए विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से दिनांक 25/03/2024 तक अपना आवेदन विहित प्रपत्र में ऑनलाइन के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र/ अंक पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ अपलोड करते हुए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गयी है |
Bihar Data Entry Operator Vacancy 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको इस आर्टिकल के Important Links सेक्शन में जाना होगा |
- वहां जाने के बाद आपको For Online Apply का लिंक मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा |
- जिसमे आपको District select करना होगा |
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा |
- इस प्रकार से आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Bihar ICDS Data Entry Operator Vacancy 2024 : Important Links
Home Page | Click Here |
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
SSC CPO Recruitment 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Bihar Social Welfare Department Vacancy 2024 : बिहार समाज कल्याण विभाग बहाली आवेदन शुरू जल्दी करे
- BPSC Head Teacher Recruitment 2024 Notification out for 40,308 post : बिहार हेडमास्टर बहाली ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Vikas Mitra Recruitment 2024 : बिहार विकास मित्र नई बहाली आवेदन शुरू जल्दी करे
- Bihar Bijali Vibhag Bharti 2024 : BSPHCL Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024 Notification Out for 2610 Post