होम गार्ड 391 पदों पर बहाली 7वीं/10वीं पास करे आवेदन
Home Guard Recruitment 2023 :- झारखण्ड गृह रख्सा वाहिनी के तरफ से एक बहुत भी अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती होम गार्ड के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती कोडरमा जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती ग्रामीण और शहरी गृह रक्षक के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | अगर आप 7वीं/मैट्रिक पास है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |
Home Guard Recruitment 2023 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Home Guard Recruitment 2023 | होम गार्ड 391 पदों पर बहाली 7वीं/10वीं पास करे आवेदन
Post Date
16/02/2023
Post Type
Job Vacancy
Vacancy post name
Rural Home Guard , Urban Home Guard
Total post
391
Start Date
10/03/2023
Last Date
31/03/2023
Apply Mode
Offline (Form download)
Official Website
https://koderma.nic.in/
Vacancy Short details
ये भर्ती होम गार्ड के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती कोडरमा जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती ग्रामीण और शहरी गृह रक्षक के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों के लिए शैक्षिणक योग्यता बहुत कम रखी जाती है
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी वांछित अनुलग्नको के साथ हाथो-हाथ निम्न कार्यालय में जमा करे | आवेदन पत्र जमा करने के स्थान :-
जिला समादेष्टा , झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी , कोडरमा पिन कोड – 825409 आवेदन निबंधित डाक/स्पीड द्वारा भी भेजा जा सकते है | डाक से भेजने वाले उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या तथा आवेदित पद का नाम ग्रामीण गृह रक्षक, प्रखंड ……../ शहरी गृह रक्षक , गैर तकनिकी दक्ष अवश्य लिखे |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।