HDFC Pixel Play Credit Card 2025 – Apply Online, Eligibility & Benefits

HDFC Pixel Play Credit Card 2025

HDFC Pixel Play Credit Card 2025 :- ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है किन्तु इस बारे में परेशान है की कौन-सा क्रेडिट कार्ड बनवाये | तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योकि HDFC बैंक के तरफ से एक बहुत ही बेहतरीन क्रेडिट कार्ड जारी किया गया है | आपको बता दे की ये क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से डिजिटल क्रेडिट कार्ड होता है | इस क्रेडिट कार्ड को आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम बनवा सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी आप खुद से घर बैठे बहुत ही आसानी से HDFC क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : HDFC क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कौन-कौन से फायदे मिलते है और इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप भी अपना HDFC क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | HDFC Pixel Play Credit Card 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : Overviews
Post Name HDFC Pixel Play Credit Card 2025 – Apply Online, Eligibility & Benefits
Post Date 24/08/2025
Post Type Credit Card Apply
Bank Name HDFC Bank
Card Name HDFC Pixel Play Credit Card 2025
Apply Mode  Online

HDFC Bank Credit Card Apply

HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : यह HDFC बैंक का एक पूर्ण रूप से डिजिटल (virtual) क्रेडिट कार्ड है, जिसे PayZapp ऐप के माध्यम से जारी और प्रबंधित किया जाता है। कार्ड में आप अपनी पसंद के अनुसार कैशबैक पैक्स, कार्ड डिज़ाइन व बिलिंग साइकिल चुन सकते हैं, और सारे फीचर्स — जैसे EMI, रिवॉर्ड ट्रैकिंग, स्टेटमेंट्स आदि — PayZapp ऐप पर उपलब्ध होते हैं |




इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से क्या -क्या फायदे मिलते है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी है | इस कार्ड को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |


HDFC Pixel Play Credit Card Benefits

कस्टमाइजेबल रिवॉर्ड्स

कैशबैक रूप में Pixel CashPoints

EMI सुविधा

अन्य लाभ

  • 50 दिनों तक का इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट पीरियड
  • स्विगी Dineout से रेस्टोरेंट में 25% तक की बचत (20,000+ रेस्तरां)
  • 1% फ़्यूल सस्पेन्स वॉइवर सभी पेट्रोल पंपों पर (₹400–₹5,000 ट्रांजेक्शन) – ₹250 प्रति स्टेटमेंट साइकिल तक
  • छूट
  • लॉस्ट कार्ड पर ज़ीरो ज़िम्मेदारी (fraud transactions की रिपोर्ट करते ही)




HDFC Pixel Play Credit Card Eligibility

For Salaried :

  • Age : Min 21 yrs & Max 60 Yrs
  • Income: Gross Monthly Income > ₹25,000

For Self Employed :

  • Age : Min 21 yrs & Max 65 Yrs
  • Income: ITR > ₹6.0 Lakhs per annum




HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : Important Documents

  • Identity Proof (PAN Card/Aadhaar Card/Other options)
  • Address Proof (Aadhaar Card/Utility Bills/Bank Statements/Passport/Rent Agreement/Other options)
  • Income Proof (Salary Slips/Income Tax Returns)
  • Other Documents




HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> HDFC Pixel Play Credit Card 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “For Credit Card Apply” का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको अपना Mobile No.,Date of Birth और PAN No. डालकर कंसेंट टिक करना होगा |

=>इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक कर देना है |

=>इसके बाद आपको आपको OTP वेरीफाई करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |



HDFC Pixel Play Credit Card 2025 : Important Links
For Credit Card Apply Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Jeevika Loan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
HDFC Pixel Play Credit Card 2025 क्या है?

यह HDFC Bank का एक पूरी तरह से डिजिटल क्रेडिट कार्ड है, जिसे PayZapp ऐप से मैनेज किया जा सकता है। इसमें कस्टमाइज्ड कैशबैक, EMI विकल्प और डिजिटल फीचर्स मिलते हैं।

HDFC Pixel Play Credit Card 2025 के मुख्य फायदे क्या हैं?

5% कैशबैक चुनिंदा कैटेगरी (Dining, Travel, Grocery, Electronics, Fashion) पर 3% कैशबैक Amazon/Flipkart/PayZapp पर (चयनित) 1% अनलिमिटेड कैशबैक अन्य खर्चों पर EMI सुविधा और SmartBuy Offers 50 दिन तक का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड Fuel surcharge waiver

HDFC Pixel Play Credit Card के लिए Eligibility क्या है?

Salaried: उम्र 21–60 साल, न्यूनतम आय ₹25,000/माह Self-employed: उम्र 21–65 साल, ITR ₹6 लाख/वर्ष अच्छा CIBIL Score (700+) होना चाहिए।

इस कार्ड की Joining और Annual Fee कितनी है?

Joining Fee और Annual Fee – ₹500 (90 दिनों में ₹20,000 खर्च करने पर Joining Fee माफ और 1 लाख खर्च पर Annual Fee माफ)।

HDFC Pixel Play Credit Card 2025 पर कैशबैक कैसे मिलता है?

कैशबैक “Pixel CashPoints” के रूप में मिलता है, जिसे PayZapp ऐप में वाउचर, बिल पेमेंट और शॉपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top