Government Free Skill Development Course

Government Free Skill Development Course : सरकार दे रही है मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण 10वीं/12वीं पास करे आवेदन

Government Free Skill Development Course :- केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कौशल एवं तकनीकी सहयता केंद्र (सीएसटीएस) के तहत राज्य के बेरोजगार महिला /पुरुष उम्मीदवारों हेतु निशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत प्रशिक्षण अलग-अलग ट्रेड में दिए जायेगे | इसके तहत मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है |

Government Free Skill Development Course अगर आप मैट्रिक/इंटर पास है तो आप इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इस कार्यक्रम के तहत राज्य के सभी बेरोजगार महिला/पुरुष लाभ ले सकते है चाहे वो किसी भी जाति के हो | अगर आप इसके तहत मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिय गए लिंक पर क्लिक कर देखे |


Government Free Skill Development Course : Overviews

Post Name Government Free Skill Development Course 2023 : सरकार दे रही है मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण 10वीं/12वीं पास करे आवेदन
Post Date 08/12/2023
Post Type Government Course
Course Name Government Free Skill Development Course
Apply Mode Online
Department रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ,भारत सरकार
Official Website Click Here
Government Free Skill Development Course : Short Details Government Free Skill Development Course : केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कौशल एवं तकनीकी सहयता केंद्र (सीएसटीएस) के तहत राज्य के बेरोजगार महिला /पुरुष उम्मीदवारों हेतु निशुल्क रोजगारोन्मुखी आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत प्रशिक्षण अलग-अलग ट्रेड में दिए जायेगे | इसके तहत मुफ्त प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए आपको शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी गयी है |

Government Free Skill Development Course : Application Fee

इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को Security Money के रूप में नामाकंन के समय Rs. 1000/- लगेगा जो बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM ) , पटना को जमा होगा |  प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात यह राशी उम्मीदवारों के खाते में BSDM के द्वारा वापस कर दिया जायेगा |



Government Free Skill Development Course : Course Details

ट्रेड का नाम कुल संख्या अवधि
मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-ब्लो मोल्डिंग 40 480 (03 माह)
मशीन ऑपरेटर -ब्लो मोल्डिंग 40 960 (06 माह)
मशीन ऑपरेटर-टूल रूम 40 960 (06 माह)
मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग 40 480 (03 माह)
मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग 40 480 (03 माह)
मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग 40 480 (03 माह)
मशीन ऑपरेटर–प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग 120 960 (06 माह)
मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-इंजेक्शन मोल्डिंग 40 480 (03 माह)
मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग 120 960 (06 माह)
मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्स्ट्रेशन 80 960 (06 माह)



Government Free Skill Development Course : Education Qualification

  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-ब्लो मोल्डिंग :-10वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर -ब्लो मोल्डिंग :-12वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर-टूल रूम :-12वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :-10वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग :-10वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :-10वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर–प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :- 12वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-इंजेक्शन मोल्डिंग :-10वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग :-12वीं पास
  • मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्स्ट्रेशन :- 12वीं पास




Government Free Skill Development Course : Official Notice 

Government Free Skill Development Course

Government Free Skill Development Course : Important Documents

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो – 6




Government Free Skill Development Course : Age Limit

  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-ब्लो मोल्डिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर -ब्लो मोल्डिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर-टूल रूम :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट इंजेक्शन मोल्डिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट -प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर–प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट-इंजेक्शन मोल्डिंग :- 18 28 years.
  • मशीन ऑपरेटर-इंजेक्शन मोल्डिंग :- 1828 years.
  • मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक्स एक्स्ट्रेशन :- 1828 years.




Government Skill Development Course : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है | इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया :- सभी आवश्यक दस्तावेज एवं बायोडाटा के साथ निचे दिए गये पते पर स्पीड पोस्ट या सिपेट हाजीपुर केंद्र या सिपेट भागलपुर केंद्र में आकर जमा कर सकते है अथवा ईमेल कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :-इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इस आर्टिकल के Important Links सेक्शन में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको For Online Apply का लिंक मिलेगा | जिस पर क्लिक करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Online Apply Link :- https://forms.gle/mKWHcp6SdFCqsvUD8




Government Free Skill Development Course : Important Links

Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Math Olympiad 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top