Free Course With Certificate in Hindi

Free Course With Certificate in Hindi | 1000 का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

Free Course With Certificate in Hindi

1000 का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में जल्दी करे रजिस्ट्रेशन

Free Course With Certificate in Hindi :- आज के इस समय काम करने के लिए स्किल की बहुत आवश्यकता होती है | इसलिए आपको अपने स्किल डेवेलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए | बिना स्किल के काम किसी भी तरह का काम नहीं कर सकते है | अलग-अलग तरह के काम को करने के लिए स्किल की आवश्यकता होती है | तो अगर आप भी अपना स्किल बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको बताने वाले वाले स्टॉक मार्केट में आप किस तरह से अपने स्किल को बढ़ा सकते है और इससे पैसे कमा सकते है |




इसके लिए आपको एक तरह का कोर्स करना होगा वैसे तो ये कोर्स 999/- रूपये का है किन्तु अगर आप मेरे बताये हुए तरीके से इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा | इस कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा जिसका इस्तेमाल आप आगे कर सकते है | इसके साथ ही इस कोर्स आपको पूरी तरह से हिंदी में जानकारी दी जाएगी |



जिससे आप आसानी से सभी चीजो को सही प्रकार से समझ सकते है | तो अगर आप इस कोर्स को करना चाहते है तो जल्द से जल्द इस कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करे | इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



Free Course With Certificate in Hindi Overviews
Post Name Free Course With Certificate in Hindi | 1000 का कोर्स बिल्कुल मुफ्त में जल्दी करे रजिस्ट्रेशन
Post Date 13/10/2022 
Post Type Free Course With Certificate
Listed In Financial Markets
Language Hindi
Difficulty Intermediate
Validity 3 Years
Program Self-Paced Recorded
Instructor Kredent Academy
Course Short Details आज हम आपको बताने वाले वाले स्टॉक मार्केट में आप किस तरह से अपने स्किल को बढ़ा सकते है और इससे पैसे कमा सकते है |इसके लिए आपको एक तरह का कोर्स करना होगा वैसे तो ये कोर्स 999/- रूपये का है किन्तु इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो आपको किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |इसके साथ ही इस कोर्स आपको पूरी तरह से हिंदी में जानकारी दी जाएगी




Free Course With Certificate in Hindi INTRODUCTION

यह कोर्स ‘A2Z of Stock Trading in Hindi’ एक बहुत ही विशिष्ट रूप से हमारे छात्रों के लिए बनाया गया है जिसमे स्टॉक ट्रेडिंग कैसे करते है उसको बहुत ही सरल भाषा में समझाया गया है| इस कोर्स में छात्रों को सबसे पहले शेयर बाज़ार की बेसिक अर्थात मूल बातों के बारे में बताया जाएगा, इसके बाद मनी मैनेजमेंट के बारे में आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाया जायेगा।



कोर्स में जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको इंट्राडे शेयर ट्रेडिंग, ऑप्शंस ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग जैसे महत्पूर्ण ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज़ की जानकारी दी जाएगी| इसके अलावा आपको ये भी बताया जायेगा की किस प्रकार पार्ट टाइम ट्रेडिंग करके भी शेयर बाज़ार में पैसे बना सकते हैं|




कोर्स के अंत में आपको टेक्निकल एनालिसिस की भी जानकारी दी जाएगी और ओपन इंट्रेस्ट के कांसेप्ट को भी स्पष्ट रूप से समझाया जायेगा|

Free Course With Certificate in Hindi OBJECTIVE

  • इस कोर्स का सबसे मुख्य उद्देश्य है न कि केवल आपको शेयर बाज़ार के विभिन्न स्ट्रैटजीज़ के बारे में बताना पर
  • आपको प्रैक्टिकल उदाहरण की मदद से उन स्ट्रैटजीज़ के महत्व को समझाना|
  • इस कोर्स में हमने एक नौसिखिए ट्रेडर से लेकर एक अनुभवी ट्रेडर के उद्देश्य को भी ध्यान में रखा है|
  • इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य है आपको शेयर बाज़ार के मुख्य कॉन्सेप्ट्स को सरल भाषा में बताना और उदाहरण द्वारा समझाना|



Free Course With Certificate in Hindi BENEFITS

किसी भी प्रकार की कोर्स रिलेटेड दुविधा के लिए विद्यार्थी हमारे ईमेल सपोर्ट सुविधा, या फिर डिस्कशन फोरम प्लैटफाॅर्म की मदद ले सकते है| ये प्लैटफाॅर्म पर आप 24*7  अपने प्रश्न डाल सकते है और हमारी टीम आपको जल्द से जल्द इसके उत्तर देने का प्रयास करेंगी|



TOPICS COVERED

  • शेयर बाज़ार की मूल बातें सरल भाषा में
  • मनी मैनेजमेंट
  • इंट्राडे शेयर ट्रेडिंग
  • स्विंग ट्रेडिंग
  • ऑप्शन और फ्यूचर्स
  • ऑप्शन चेन
  • स्टॉक मार्केट में ऑपरेटर की भूमिका
  • टेक्निकल एनालिसिस और
  • ओपन इंटरेस्ट



Free Course With Certificate in Hindi INTENDED PARTICIPANTS

स्टॉक मार्केट में अपना करियर बनाने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं|
उन सबके लिए है जो शेयर बाज़ार में रूचि रखते है और शेयर बाज़ार को सरल भाषा में समझना चाहते है|



Free Course With Certificate in Hindi ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले For online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा | उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | 
  • जहाँ आपको Enroll Now का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |



  • जिसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको Login ID और password मिलेगा |
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आना होगा |
  • जहाँ आपको Login का विकल्प मिलेगा |
  • Login Id और Password माध्यम से आपको इसमें login करना होगा |
  • इसके बाद आपको पेमेंट करने के लिए कहाँ जायेगा |
  • जहाँ आपको Coupon Code :-  AFF100 का इस्तेमाल करना है | 
  • इसके आपको पेमेंट नहीं करना होगा |
  • इस तरह से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |




Free Course With Certificate in Hindi Important links
For online Apply Click Here
Coupon Code  AFF100
Free Course With Certificate Click Here
Free Online MS Excel Course With Certificate Click Here
Official website  Click Here



Scroll to Top