Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025-26 : बिहार सरकार दे रही है फिश फीड मिल को 24 लाख रुपये तक अनुदान – ऑनलाइन आवेदन शुरू

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025:- बिहार सरकार के तरफ से फिश फीड मील विद्युत् सहायता योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | आपको बता दे की ये आवेदन वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत निकाली गई है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे और इसके तहत लाभ लेने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसेक बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : Overviews
Post Name Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025-26 : बिहार सरकार दे रही है फिश फीड मिल को 24 लाख रुपये तक अनुदान – ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 05/09/2025
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name फिश फीड मील विद्युत् सहायता योजना
Apply Date Already Started
Apply Mode Online
Official Website fisheries.bihar.gov.in

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 बिहार सरकार के तरफ से फिश फीड मील विद्युत् सहायता योजना के तहत सरकार के तरफ से फील मिलरो को अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |



Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 योजना का उद्देश :- 

इस योजना का मुख्य उद्देश राज्य में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत अधिष्ठापित 02 टन , 08 टन, 20 टन, 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फीड मिलरो को मासिक खपत विद्युत् यूनिट के आधार पर वित्तीय राहत देना है |

योजना का क्रियान्वयन :-

  • योजनान्तर्गत बिजली बिल में वित्तीय सहायता-मासिक विद्युत् यूनिट के आधार पर व्यवसायिक दर से आकलित बिजली बिल पर दी जाएगी , जिसमे Fixed Charge एवं अन्य अतिरिक्त Charge शामिल नहीं होगा |
  • इस योजना के सफल क्रियान्वयन से राज्य में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजान अंतर्गत अधिष्ठापित कुल 53 फिश फीड में से कार्यरत फीड मिल संचालकों को लाभान्वित किया जायेगा |



Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

राज्य में PMMSY योजनान्तर्गत निजी क्षेत्र में 31 मार्च, 2025 तक अधिष्ठापित 02, 08, 20 एवं 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फिश फीड मील संचालक जो लाभान्वित हो चुके हो इसके लाभुको होंगे |

इस योजना के तहत फिश फीड उत्पादन में मासिक विद्युत् खपत के आधार पर फीड मीलो को 3 रूपये प्रति यूनिट की दर से विद्युत् वित्तीय सहायता अनुदान राशी की अनुमन्यता होगी |

एक सौ टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता के फीड मीलों को 3 रूपये प्रति यूनिट (अधिकतम 2 लाख रूपये प्रति माह तथा अधिकतम 24 लाख रूपये प्रति वर्ष) की दर से विद्युत् वित्तीय सहायता अनुदान राशी की अनुमन्यता होगी |



Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025-26 : इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- शुरू किया जा चूका है |
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 31/12/2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदक द्वारा फिश फीड मिल विद्युत् सहायता योजना हेतु अपना फिश फीड मील का फोटोग्राफ (पोस्टकार्ड साइज़ में) आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा |
  • आवेदन पत्र में आवेदक के द्वारा अपना मोबाइल नं. तथा बैंक शाखा का नाम , बैंक खाता संख्या, आई.एफ.सी. कोड अंकित किया जायेगा |
  • आवेदक उपरांत लाभुको का चयन , उप मत्स्य निदेशक की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा की जाएगी |




Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : आवेदन प्रक्रिया

=>इसके लिए लिए आवेदन करने के लिए आपको fisheries.bihar.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=>जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



Fish Feed Mill Vidyut Sahayata Yojana Bihar 2025 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Bakri Palan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top