E-Shram Card Age Eligibility 2022

E-Shram Card Age Eligibility 2022 | 18 साल के कम उम्र के छात्रो का ऐसे बनेगा ई-श्रम कार्ड

E-Shram Card Age Eligibility 2022

18 साल के कम उम्र के छात्रो का ऐसे बनेगा ई-श्रम कार्ड

Short description :- E-Shram Card Age Eligibility 2022 देश के ऐसे बहुत से छात्र/छात्रा होगे जो ये जानना चाहते होगे की उनका श्रम card बनेगा या नहीं या फिर किन छात्रो का श्रम card बनेगा |इस बारे में पूरी जानकारी हम निचे विस्तार में बताते है | सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार ऐसे छात्र/छात्रा जो अपनी पढाई के आलावा किसी ना किसी प्रकार का कोई काम करते है वो इस श्रम card के लिए आवेदन कर सकते है |




छात्रो के लिए श्रम card के लिए आवेदन करने के लिए भारत सरकार के तरफ से NCO कोड जारी किया है जिन भी छात्रो का नाम इस में शामिल किया गया है वो श्रम card के लिए आवेदन कर सकते है | इस बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | इसके लिये आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :- E Shram Card Last Date 2022

18 साल के कम उम्र के छात्रो का ऐसे बनेगा ई-श्रम कार्ड

केंद्र सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार श्रम card के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष तक रखी गयी है | तो ऐसे छात्र/छात्रा जिनकी आयु 16 वर्ष या उससे अधिक है तो वो इसके लिए आवेदन कर सकते है | सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार ऐसे छात्र/छात्रा जो अपनी पढाई के आलावा किसी ना किसी प्रकार का कोई काम करते है वो इस श्रम card के लिए आवेदन कर सकते है | 




इन्हें भी देखे :- लेबर कार्ड और श्रम कार्ड में अंतर

 ई- श्रम card के तहत मिलने वाले लाभ

  • सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।



  • आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये ।
  • सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही श्रम कार्ड के धारक को उनके 60 वर्ष की आयु के बाद श्रम योगी मानधन योजना के तहत प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
  • श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जायेगे |
  • श्रम card धारक को उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से कुछ दिनों पहले ही 500/- रूपये की दो क़िस्त उन्हें खाते में दिए गये थे | 
  • इसके साथ ही खबरों की माने तो मार्च में इसकी दूसरी क़िस्त उत्तर प्रदेश के श्रम card धारको को दिए जायेगे | 




इन्हें भी देखे :- E Shram Card KYC

E-Shram Card Age Eligibility 2022 Important document

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र



  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • फोटो
  • फ़ोन नंबर

इन्हें भी देखे :- E Shram Card Second Installment

E-Shram Card Age Eligibility 2022 ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने registration का पेज ओपन होगा|



  • जिसमे आपको आधार नंबर और केप्चा कोड डालना होगा
  • केप्चा के कोड डालने के बाद SEND OTP पर क्लिक करना होगा |
  • जिसके बाद आपके उस फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा |
  • जिससे आपका आधार register है |
  • उसके बाद OTP डालकर डालने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो कर आएगा |
  • जिस में आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी |
  • जिसे सही प्रकार से भरने के बाद तथा सभी जरुरी दस्तावेज जमा करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना होगा |
  • जिसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |




E-Shram Card Age Eligibility 2022 Important links
ज्यादा जानकारी के लिए Telegram पर जुड़े यहाँ क्लिक करे
For online registration  Click Here
For more details about Students Shram card  Click Here
Download NCO code for students shram card  Click Here
Free CSC ID Registration 2022 Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top