CSIR NML MTS Recruitment 2026: Notification Out for Multi Tasking Staff Posts

CSIR NML MTS Recruitment 2026

CSIR NML MTS Recruitment 2026: अगर आप Central Government Job की तलाश में हैं और 10वीं पास या ITI योग्यता रखते हैं, तो आपके लिए CSIR NML MTS Recruitment 2026 एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। CSIR–National Metallurgical Laboratory (CSIR-NML) ने वर्ष 2026 के लिए Multi Tasking Staff (MTS) के कुल 22 पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें सामान्य MTS पद के साथ-साथ विभिन्न ITI ट्रेड आधारित पद भी शामिल हैं, जिससे अलग-अलग तकनीकी योग्यताओं वाले उम्मीदवारों को मौका मिल सके। इस लेख में आपको CSIR NML MTS Recruitment 2026 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी आसान भाषा में मिलेगी, जैसे आवेदन तिथि, योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन करने का पूरा तरीका। इसलिए लेख को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।

CSIR NML MTS Recruitment 2026 : Overview

Organization CSIR – National Metallurgical Laboratory
Post Name Multi Tasking Staff (MTS)
Total Vacancies 22
Job Type Central Government Job
Pay Level Level-1 (7th CPC)
Salary Rs.18,000 – 56,900
Apply Mode Online
Start Date 05 January 2026
Last Date 06 February 2026
Official Website nml.res.in

CSIR NML MTS Recruitment 2026 Notification Details

CSIR–National Metallurgical Laboratory देश की प्रतिष्ठित शोध प्रयोगशालाओं में से एक है, जो वैज्ञानिक एवं तकनीकी क्षेत्र में अहम योगदान देती है। इसी संस्थान ने वर्ष 2026 के लिए CSIR NML MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत 22 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को न सिर्फ स्थायी सरकारी नौकरी मिलेगी, बल्कि उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन, महंगाई भत्ता, HRA, TA और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।

CSIR NML MTS Recruitment 2026: Important Dates

Event Date
Online Application Start 05 January 2026 (11:00 AM)
Last Date to Apply 06 February 2026 (05:00 PM)
Exam Date To be notified

CSIR NML MTS Vacancy 2026 Details

इस भर्ती के अंतर्गत अलग-अलग पोस्ट कोड के अनुसार पदों का वितरण किया गया है, ताकि सामान्य और ट्रेड आधारित दोनों तरह के उम्मीदवार आवेदन कर सकें।

Post Code Post Name No. of Posts Reservation
M 01 Multi Tasking Staff 14 UR:03; EWS:03; OBC(NCL):01; ST:07 (including 02 PwBD and 02 Ex-Servicemen within total MTS vacancies)
M 02 Multi Tasking Staff (Electrician Trade) 02 UR:01; OBC(NCL):01
M 03 Multi Tasking Staff (Carpenter Trade) 01 UR:01
M 04 Multi Tasking Staff (Fitter Trade) 01 UR:01
M 05 Multi Tasking Staff (Plumber Trade) 01 EWS:01
M 06 Multi Tasking Staff (AC & Refrigeration Trade) 01 UR:01
M 07 Multi Tasking Staff (COPA Trade) 02 OBC(NCL):01; ST:01

कुल मिलाकर CSIR NML MTS Recruitment 2026 में 22 पद शामिल हैं, जिनमें UR, OBC, SC, ST, EWS, PwBD और Ex-Servicemen के लिए आरक्षण भी लागू है।

Eligibility Criteria for CSIR NML MTS Recruitment 2026

CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता पोस्ट कोड के अनुसार तय की गई है।

  • सामान्य MTS पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं या मैट्रिकुलेशन पास होना अनिवार्य है। वहीं ट्रेड आधारित पदों के लिए संबंधित ट्रेड में ITI पास होना जरूरी है।
  • यह योग्यता DoPT और CSIR के नियमों के अनुसार मान्य होनी चाहिए। उच्च योग्यता होने पर भी न्यूनतम आवश्यक योग्यता का होना अनिवार्य है।

Age Limit in CSIR NML MTS Recruitment 2026

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष

  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष

  • आयु में छूट (Government Rules के अनुसार)

    • SC / ST उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष की छूट

    • OBC NCL उम्मीदवारों को अधिकतम 3 वर्ष की छूट

    • PwBD उम्मीदवारों को अधिकतम 10 से 15 वर्ष तक की छूट

    • Ex-Servicemen उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी

Salary Structure of CSIR NML MTS Recruitment 2026

CSIR NML MTS Recruitment 2026 के तहत चयनित उम्मीदवारों को Level-1 वेतनमान दिया जाएगा।

इसका मूल वेतन Rs.18,000 से शुरू होकर Rs.56,900 तक जा सकता है। सभी भत्तों को जोड़कर कुल मासिक वेतन लगभग Rs.36,000 तक हो सकता है, जो किसी भी 10वीं या ITI आधारित सरकारी नौकरी के लिए काफी आकर्षक माना जाता है।

Selection Process of CSIR NML Multi Tasking Staff Recruitment 2026

CSIR NML Multi Tasking Staff Recruitment 2026 में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।

  • पहले चरण में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी।
  • इसके बाद कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित होगी।
  • यह परीक्षा कक्षा 10वीं स्तर की होगी और इसमें General Intelligence, Quantitative Aptitude, General Awareness और English Language से प्रश्न पूछे जाएंगे।




हर सही उत्तर के लिए 3 अंक और गलत उत्तर पर 1 अंक की नकारात्मक अंकन होगी। अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Application Fee for CSIR-NML MTS Recruitment 2026 Apply Online

  • General / OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क Rs.500 निर्धारित है
  • SC / ST / PwBD / Women / CSIR Employees तथा आरक्षण के पात्र Ex-Servicemen उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल SBI Collect के माध्यम से Online Mode में करना होगा

CSIR NML MTS Recruitment 2026 – ऑनलाइन आवेदन करने की Step by Step प्रक्रिया

CSIR NML MTS Recruitment 2026 के अंतर्गत 22 मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को आसान भाषा में ध्यानपूर्वक फॉलो करें—

  • सबसे पहले CSIR–National Metallurgical Laboratory की आधिकारिक वेबसाइट nml.res.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर जाकर Recruitment / Advertisement No. 10/2025 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब वेबसाइट पर दिए गए Apply Online विकल्प को चुनें। ऑनलाइन आवेदन लिंक 05 जनवरी 2026 सुबह 11:00 बजे से 06 फरवरी 2026 शाम 05:00 बजे तक सक्रिय रहेगा।
  • आवेदन शुरू करने से पहले एक Valid और Active Email ID जरूर रखें। यह ईमेल आईडी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक चालू रहनी चाहिए।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, पोस्ट कोड और अन्य जरूरी विवरण सही और सावधानीपूर्वक भरें। ध्यान रखें कि एक पोस्ट कोड के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
  • निर्धारित साइज और फॉर्मेट में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • यदि आवेदन शुल्क लागू होता है, तो Rs.500 शुल्क SBI Collect के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें। एक बार जमा किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा
  • सभी विवरण और दस्तावेज सही से जांचने के बाद आवेदन फॉर्म को Final Submit करें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद उसका Printout या PDF Copy डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

इन सभी स्टेप्स को सही तरीके से पूरा करने के बाद आपका CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।




Important Links

For Online Apply Click Here (Link Active on 05-01-2026)
Official Advertisement
Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Jio Part Time Job 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

अगर आप एक भरोसेमंद और स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो CSIR NML MTS Recruitment 2026 आपके लिए एक शानदार मौका है। आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

FAQs: CSIR NML MTS Recruitment 2026

Q1. CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जो उम्मीदवार 10वीं पास या संबंधित ट्रेड में ITI पास हैं और आयु सीमा के भीतर आते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।

Q2. CSIR NML MTS Recruitment 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 है।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top