Chowkidar New Vacancy 2024

Chowkidar New Vacancy 2024 : चौकीदार के 357 पदों पर भर्ती 10वीं पास युवा जल्दी करे आवेदन

Chowkidar New Vacancy 2024 :- चौकीदार के पदों पर एक भर्ती आई है | ये भर्ती झारखण्ड के सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Chowkidar New Vacancy 2024 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आवेदन करते समय आपसे किसी भी प्रकार के कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Chowkidar New Vacancy 2024 : Overviews
Post NameChowkidar New Vacancy 2024 : चौकीदार के 357 पदों पर भर्ती 10वीं पास युवा जल्दी करे आवेदन
Post Date13/07/2024
Post TypeJob Vacancy
Vacancy Post Nameचौकीदार
Total Post357
Official Notice27/06/2024
Last Date25/07/2024
Apply ModeOffline
Official Websiteseraikela.nic.in
Chowkidar New Vacancy 2024 : Short DetailsChowkidar New Vacancy 2024 : इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Jharkhand Chowkidar Vacancy 2024 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |



  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 27/06/2024
  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 25/07/2024

Chowkidar New Vacancy 2024 : Application Fee

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |


  • अनारक्षित /पिछड़ा / अन्य पिछड़ा वर्ग :- 200/-
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति :-100/-
  • आवेदन शुल्क भेजने का माध्यम :- भारतीय पोस्टल ऑर्डर /बैंक ड्राफ्ट

Chowkidar New Vacancy 2024 : Post Details

Post NameNumber of Post
चौकीदार357




Category Wise Vacancy Post Details

अनारक्षितअ.ज.जा.अ.जा.अ.पि.व.पि.व.EWS
14214603011550

Chowkidar New Vacancy 2024 : Education Qualification

चौकीदार :- चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों /बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | तथा अभ्यर्थी को स्थानीय रीति रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना अनिवार्य होगा | दिनांक-01/07/2024 तक दसवीं परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जायेगा |



Chowkidar New Vacancy 2024 : Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :
  • अनारक्षित वर्ग :- 35 वर्ष
  • पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग :- 37 वर्ष
  • महिला (अनारक्षित /पिछड़ा / अत्यंत पिछड़ा वर्ग) – 38 वर्ष
  • अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाती (पुरुष/ महिला) – 40 वर्ष

Chowkidar New Vacancy 2024 : Pay Scale

चौकीदार का षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान-पी.बी.-1 5200/- to 20200, ग्रेड वेतन 1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-I के Pay Matrix Level-1 , 18000/- से 56900/- के मूल वेतनमान 18,000 तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता |



Chowkidar New Vacancy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

उपरोक्त योग्यता सह अहर्त्ता रखने वाले उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा -शैक्षणिक अंक पत्र/ प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति आरक्षण के दावा हेतु सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि से संबधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से आच्छादित अभ्यर्थियों के लिए) के साथ स्वअभिप्रमाणित दो पासपोर्ट साइज़ फोटो सलंग्न करते हुए दिनांक -25/07/2024 तक जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला -खरसावाँ , में आवेदन जमा कराया जा सकता है |



  • दिनांक -25/07/2024 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा |
  • किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वत: निरस्त समझा जायेगा |
  • आवेदन को बंद लिफाफे में निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से जिला सामान्य शाखा, उपायुक्त कार्यालय, सरायकेला-खरसावाँ , गौरांगडीह , पिन कोड – 833219 पते पर भी भेजा जा सकता है |
  • अन्य विवरणी जिला के अधिकृत वेबसाइट seraikella.nic.in पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है |
  • आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदन भेजने का पता निम्न है :- प्रभारी पदाधिकारी , सामान्य शाखा, उपायुक्त का कार्यालय, सरायकेला -खरसावाँ , पिन कोड – 833219




Chowkidar New Vacancy 2024 : Important Links
Home PageClick HereNew Image
For Form DownloadClick HereNew Image
Check Official NotificationClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top