Short description :-CBSE Exam 10th And 12th Date Sheet 2021 ,Central Board Of Secondary Education (CBSE) के तरफ से 2021 की 10th और 12th की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है | ऐसे स्टूडेंट्स जो 2021 में 10th या 12th की परीक्षा देने वाले है | उनके लिए ये बहुँत ही जरुरी जानकारी है |
10th And 12th Date Sheet के बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | Exam 10th And 12th की तिथि विस्तार में निचे दी गयी है | तो अगर आप भी इस बार 10th या 12th की परीक्षा देने वाले है | निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर ऑफिसियल notification जरुर देखे |
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।