BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download | Bihar SSC Exam Pattern, Previous Year Question Paper & e-Book

BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download

BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download :-बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से आयोजित द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारी बहुत ही बेहतर तरीके के करनी चाहिए | अगर आप इसके तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी तैयारी को बेहतर करना बहुत ही आवश्यक है | आपको तैयारी को बेहतर करने के लिए आपकी तैयारी को बेहतर करने के लिए Exam Ghar के तरफ से Bihar SSC Inter Level Exam PDF & Best E-Book/Study Guide जारी किया गया है |

BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download अगर आप अपनी तैयारी बेहतर करना चाहते है जल्द से जल्द जाकर इस PDF कोडाउनलोड करे | Bihar SSC Inter Level Exam PDF & Best E-Book इसे आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | Bihar SSC Inter Level Exam PDF & Best E-Book को डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे|


BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Overviews
Post Name BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download | Bihar SSC Exam Pattern, Previous Year Question Paper & e-Book
Post Date 03/10/2025
Post Type Education 
Update Name BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download
Notes for?  Bihar SSC Inter Level Exam
Notes Price?  59/- मात्र
Official Website  examghar.in

BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download

BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने BSSC इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन किया था | वो सभी जल्द से जल्द जाकर इस E-book खरीद ले | इसमें 2500+ प्रश्नों वाली PDF बुक – पिछली परीक्षाओं के प्रश्न, बिहार स्पेशल, GK, GS और 5+ प्रैक्टिस सेट देखने को मिलेगे | इसमें आपको BSSC इंटर लेवल भर्ती को लेकर परीक्षा पैटर्न के अनुसार विषयों को शामिल किया गया है | आपको बता दे की ये BSSC इंटर लेवल भर्ती के लिए ये E-book बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है | इस E-book को आप किस प्रकार से खरीद सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |



BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Post Details

Post Name Number of Post
BSSC Inter Level Exam 23,175



BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Education Qualification

BSSC Inter Level Exam :- इंटरमीडिएट (10+2) या समकक्ष

ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमिडीएट/समकक्ष एवं उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों के सामने उल्लिखित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष की योग्यता भारत सरकार/राज्य सरकार के तहत स्थापित शैक्षणिक बोर्ड द्वारा निर्गत होनी चाहिए |

तकनीकी वांछनीय योग्यता :- ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि तक अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से उपरोक्त तालिका में वर्णित पदों /विभागों के सामने उल्लिखित तकनीकी / वांछनीय योग्यता धारण करना अनिवार्य है |



BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Exam Pattern

परीक्षा की प्रकृति :- वस्तुनिष्ठ

प्रारंभिक परीक्षा : प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे |

  • (क) सामान्य अध्ययन
  • (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित
  • (ग) मानसिक क्षमता जाँच




BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Exam Syllabus

सिलेबस :- प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस निम्न प्रमाण से है :-

खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

(i) सैम-सामयिक विषय :- वैज्ञानिक प्रगति, राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार, भारतीय भाषाएँ , पुस्तक , लिपि , राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाडी, महत्वपूर्ण घटनाएँ |

(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशो का इतिहास , भारत का इतिहास , संस्कृति , भूगोल , आर्थिक परिदृश्य , स्वतंत्रता आन्दोलन , भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएँ, भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली , पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान |

खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित :- इसमें सामान्यत: मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते है :-

(i) सामान्य विज्ञान :- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल |

(ii) गणित :-संख्या पद्धित से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओ का अभिकलन , दशमलव और भिन्न , संख्याओ के बीच परस्पर संबंध, मुलभुत अंक गणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात , औसत, ब्याज , एवं लाभ और हानि |

खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच :- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते है | इस घटक में निम्न से संबंधित यथा संभव प्रश्न पूछे जा सकते है :- सादृश्य , समानता एवं भिन्नता , स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण , दृश्य स्मृति , विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति , अंक गणितीय संख्या श्रुंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या |



BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : ऐसे करे ख़रीदे अपना Syllabus PDF

=> इसके लिए आपको Examghar.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> वहां जाने के बाद आपको “All Exams Courses & Notes” के सेक्शन में जाना होगा |

=> जहाँ आपको “Bihar SSC Inter Level Exam PDF & Best E-Book/Study Guide ” का e-Book देखने को मिलेगा |

=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=> जहाँ से आप इस करंट अफेयर्स को खरीद सकते है |

नोट :- BSSC Inter Level Syllabus & Exam Pattern 2025” का e-book खरीदने का डायरेक्ट लिंक आपको इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में देखने को मिल जायेगा |



BSSC Inter Level Syllabus 2025 PDF Download : Important Links
Buy Your Syllabus PDF Notes Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BSSC Inter Level Vacancy 2025 (Re-Open) Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BSSC Inter Level Exam 2025 का Syllabus क्या है?

इसमें General Studies, General Science & Mathematics और Reasoning शामिल है।

BSSC Inter Level Exam Pattern 2025 कैसा रहेगा?

इसमें कुल 150 Objective Questions पूछे जाएंगे।

क्या BSSC Inter Level Question Papers PDF डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, आप पिछले वर्षों के Question Papers PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

BSSC Inter Level eBook PDF किस भाषा में उपलब्ध होगी?

eBook हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में उपलब्ध है।

BSSC Inter Level Exam की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Syllabus को समझें, Previous Papers हल करें और eBook से Practice करें।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top