BSSC CGL Recruitment 2025: BSSC में 1481 पदों पर बंपर वैकेंसी, Apply Online Link Active

BSSC CGL Recruitment 2025

BSSC CGL Recruitment 2025 :-  बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के तरफ से बंपर भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती बिहार SSC CGL के तहत निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिएय जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

BSSC CGL Recruitment 2025 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


BSSC CGL Recruitment 2025 : Overviews
Post Name  BSSC CGL Recruitment 2025: BSSC में 1481 पदों पर बंपर वैकेंसी, Apply Online Link Active
Post Date  25/08/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  4th Graduate Level Combined Competitive Exam
Total Post  1481
Apply Date  25/08/2025 to 24/09/2025
Apply Mode  Online
Official Website bssc.bihar.gov.in

Bihar CGL Vacancy 2025 : Important Dates

BSSC CGL Recruitment 2025 : इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online apply :- 25/08/2025
  • Last date for online apply :- 24/09/2025
  • Apply Mode :- Online

BSSC CGL Recruitment 2025 : Application Fee

BSSC CGL Recruitment 2025 : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 


  • General/EWS/Other :- 100/-
  • SC/ST/Female :- 100/-
  • Payment Mode :- Online

BSSC CGL Vacancy 2025 : Post Details

Post Name Number of Post
Assistant Branch Officer /सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 1064
Planning Assistant / योजना सहायक 88
Junior Statistical Assistant / कनीय सांख्यिकी सहायक 05
Data Entry Operator-Grade-C /डाटा इन्ट्री ऑपरेटर-ग्रेड-C 01
Auditor (Audit Directorate, Finance Department) /अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग) 125
Auditor (Co-operative Societies, Co-operative Department) /अंकेक्षक (सहयोग समितियाँ, सहकारिता विभाग) 198




BSSC CGL Recruitment 2025 : Education Qualification

  • Assistant Branch Officer :-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
  • Planning Assistant :- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
  • Junior Statistical Assistant :-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित अथवा अर्थशास्त्र अथवा वाणिज्य अथवा सांख्यिकी विषय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • Data Entry Operator-Grade-C :-किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
  • PGDCA अथवा BCA/BSC (IT) या समकक्ष ।
  • Auditor (Audit Directorate, Finance Department) :-वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी अथवा गणित में से किसी एक विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
  • Auditor (Co-operative Societies, Co-operative Department) :- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण स्नातक (गणित के साथ) अथवा वाणिज्य स्नातक ।

For more details please read official notification.



BSSC CGL Recruitment 2025 : Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा :- 21 वर्ष (सभी कोटियों के लिए)।
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (पुरुष) :- 37 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) :- 40 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित (महिला) :- 40 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) :- 42 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा सभी कोटि के दिव्यांग अभ्यर्थी :-उपर्युक्त कोटिवार अधिकतम उम्र सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट




BSSC CGL Recruitment 2025 : Pay Scale

  • Assistant Branch Officer :- वेतन स्तर-7
  • Planning Assistant :- वेतन स्तर-7
  • Junior Statistical Assistant :- वेतन स्तर-7
  • Data Entry Operator-Grade-C :- वेतन स्तर-6
  • Auditor (Audit Directorate, Finance Department) :-वेतन स्तर-5
  • Auditor (Co-operative Societies, Co-operative Department) :- वेतन स्तर-5




BSSC CGL Online Apply 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> BSSC CGL Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |

=> वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |

=> जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=> जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |

=> जिस पर आपको क्लिक क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=> इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



BSSC CGL Recruitment 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
BSSC CGL Recruitment 2025 में कुल कितने पद हैं?

इसमें कुल 1481 पदों पर भर्ती निकली गई है।

BSSC CGL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

BSSC CGL Online Form 2025 की प्रक्रिया 18/08/2025 से शुरू हो चुकी है।

BSSC CGL Vacancy 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 17/09/2025 निर्धारित की गई है।

BSSC CGL Recruitment 2025 के लिए योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास Graduation Degree (स्नातक पास) होना आवश्यक है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top