BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Online Application Started (4th & 5th Phase) : बिहार सक्षमता परीक्षा चौथ और पांचवा चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

BSEB Sakshamta Pariksha 2025

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Online Application Started :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से स्थानीय निकाय के शिक्षको की सक्षमता परीक्षा , चतुर्थ और पंचम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | ऐसे व्यक्ति जो इसके तहत होने वाली सक्षमता परीक्षा में भाग लेना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसेकरना है , इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है |

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : Overviews
Post Name  BSEB Sakshamta Pariksha 2025 Online Application Started (4th & 5th Phase) : बिहार सक्षमता परीक्षा चौथ और पांचवा चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date  12/07/2025
Post Type  BSEB Sakshamta Pariksha, Education
Exam Name  स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, चतुर्थ एवं पंचम
Apply Date  12/07/2025 to 19/07/2025
Apply Mode  Online
Official Website bsebsakshamta.com

Bihar Sakshamta Pariksha 2025 : Important Dates

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online apply :- 12/07/2025
  • Last Date for online apply :- 19/07/2025
  • Apply Mode :- Online

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : Application Fee 

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को अलग-अलग जाति वर्ग के अनुसार कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी जरुर पढ़े |


  • General/OBC/EWS :- 1100/-
  • SC/ST/ Other :- 1100/-

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : अर्हता

(क) स्थानीय निकाय द्वारा राज्य के प्राथमिक/मध्य/माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक (शारीरिक शिक्षक सहित)/ पुस्तकालयध्यक्ष |

(ख) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जो सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) एवं (द्वितीय) में सम्मिलित नहीं हुए है अथवा अनुत्तीर्ण हुए है , इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |

(ग) वैसे शिक्षक अभ्यर्थी जिनके द्वारा सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) हेतु आवेदन पत्र भरा गया है एवं परीक्षा शुल्क जमा किया गया है , परन्तु किसी कारणवश वे परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके है , वे इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है | उन्हें परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा |



BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

♦ मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

♦ इंटर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

♦ स्नातक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

♦ स्नातकोत्तर का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र

♦ बी.एड./डी.एल.एड./ बी.लिब./अन्य प्रशैक्षणिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र , आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र

♦ आधार कार्ड

♦ TET/CTET/STET उत्तीर्णता प्रमाण पत्र

♦ नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र

♦ दिव्यांग आवेदकों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र



BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : प्रश्नपत्र पैटर्न

क्र.स.  अध्यापक की श्रेणी  प्रश्नों की संख्या प्रश्नों का वितरण प्रश्नों की संख्या
1. कक्षा 1 से 5 के अध्यापको के लिए  150  भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (सामान्य विषय) 80
2 कक्षा 6 से 8 के अध्यापको के लिए  150  भाग-1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (संबधित विषय) 80
3 कक्षा 9 एवं 10 के अध्यापको के लिए  150  भाग -1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (सामान्य विषय) 80
कक्षा 11 से 12 के अध्यापको के लिए  150  भाग -1 (भाषा) 30
भाग-2 (सामान्य अध्ययन) 40
भाग-3 (सामान्य विषय) 80




BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : परीक्षा प्रक्रिया एवं अवधि

सक्षमता परीक्षा Computer Based Test (CBT) के माध्यम से आयोजित की जाएगी एवं इसकी अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी |

BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : पाठ्यक्रम

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित TRE-1/TRE-2/TRE-3 के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम



BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : उत्तीर्णाक

क्र.स.  कोटि उत्तीर्णाक
सामान्य 40%
पिछड़ा वर्ग 36.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग  34%
अनु.जाति/अनु. जनजाति  32%
दिव्यांग  32%
6 महिला 32%




BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

=> इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको New Candidate ? Register New Candidate का विकल्प मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |

=>जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=>जिसके माध्यम से आपको इसमें Login करना होगा |

=>इसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



BSEB Sakshamta Pariksha 2025 : Important Links
For Online Apply  Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Board 12th Dummy Registration Card 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is the Sakshamta Pariksha?

A state-level Teachers’ Competency Test (CTT) conducted by BSEB to assess teaching skills for primary to higher-secondary school teachers in Bihar

Who is eligible?

Teachers and librarians employed in Bihar’s primary, middle, secondary, or higher-secondary schools under local bodies. Open to those who haven’t appeared or failed in earlier phases (Phase I/II)

Application fee?

₹1,100 for all categories (General/OBC/SC/ST/PwD) Those who paid earlier but didn’t appear are exempted from re-paying .

Mode & pattern of exam?

Computer-based test (CBT) with 150 MCQs, 150 marks, duration 2½ hours . Sections: Language (30 questions), General Studies (40), General Subjects (80). No negative marking

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top