BPSC Librarian Vacancy 2025 : बिहार में होगी लाइब्रेरियन की बंपर भर्ती 6500 पदों पर – आवेदन से पहले जाने योग्यता, उम्र सीमा एवं पूरी जानकारी

BPSC Librarian Vacancy

BPSC Librarian Vacancy 2025 :- बिहार में लाइब्रेरियन के पदों पर बंपर भर्ती को लेकर कुछ समय पहले जानकारी सामने आई है | आपको बता दे की लाइब्रेरियन की भर्ती को लेकर BPSC के तरफ से किसी भी समय ऑफिसियल नोटिस जारी कर आवेदन शुरू किये जा सकते है | ऐसे बहुत सारे अभ्यर्थी है जो इसके तहत भर्ती ले लिए आवेदन करना चाहते है | इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको बिहार लाइब्रेरियन की पात्रता के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

BPSC Librarian Vacancy 2025 बिहार में लाइब्रेरियन भर्ती को लेकर आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो पात्रता सम्बंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों पर भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक के माध्यम से ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | 


BPSC Librarian Vacancy 2025 : Overviews
Post Name  BPSC Librarian Vacancy 2025 : बिहार में होगी लाइब्रेरियन की बंपर भर्ती 6500 पदों पर – आवेदन से पहले जाने योग्यता, उम्र सीमा एवं पूरी जानकारी
Post Date  09/07/2025
Post Type  Job Vacancy 
VAcancy Post Name  Librarian (पुस्तकालयाध्यक्ष)
Total Post  6500 (अनुमानित)
Apply Mode  Online
Official Website bpsc.bihar.gov.in

BPSC Librarian Vacancy 2025

बिहार में लाइब्रेरियन भर्ती को लेकर विज्ञापन जल्द ही जारी किये जायेगे | आपको बता दे की लाइब्रेरियन की भर्ती TRE-4 के तहत ही ली जाएगी | जैसा की आप सभी जानते है की TRE -4 को लेकर विज्ञापन जुलाई महीने में जारी किये जायेगे | जिसका मतलब है की लाइब्रेरियन की भर्ती को लेकर विज्ञापन जुलाई महीने में जारी किये जायेगे | आपको बता दे की इसके तहत भर्ती राज्य के माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों पर होगी | 



BPSC Librarian Vacancy 2025 : Post Details

Post Name  Number of Post
Librarian  6500 (अनुमानित)



BPSC Librarian Vacancy 2025 : शैक्षणिक योग्यता

बिहार लाइब्रेरियाँ भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उम्मीदवार को न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस (पुस्तकालय विज्ञान) से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |

आरक्षित वर्ग, दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों ने स्नातक 40 फीसदी अंको के साथ उत्तीर्ण किया हो |

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी का पात्रता परीक्षा पास होना आवश्यक है |



BPSC Librarian Vacancy 2025 : आयु सीमा

उम्र सीमा की बात करे तो अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी जाएगी | अधिकतम उम्र सीमा की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही अपडेट कर दिए जायेगे | नई नियमावली के तहत इस भर्ती की बहाली में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट दी जाएगी |



BPSC Librarian Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

=>इन पदों के लिए BPSC के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन शुरू किये जायेगे |

=>इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले BPSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक (निर्धारित समय से एक्टिव कर दिया जायेगा) मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



BPSC Librarian Vacancy 2025 : अर्हता

  भारत का नागरिक हो एवं बिहार का निवासी हो |

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक की डिग्री हो | अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग/ महिला एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 05 प्रतिशत की छुट दी जाएगी | (यह छुट केवल बिहार के निवासी को देय होगा) |

मौलाना मजहरुल हक़ अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना/ बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदत्त आलिम की डिग्री एवं कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शास्त्र की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जायेगा |

मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय द्वारा दी गई पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक की डिग्री |

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण |

पुस्तकालयाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नियुक्ति वर्ष की पहली अगस्त को अभ्यर्थियों की न्यूनतम 21 वर्ष एवं कोटिवार अधिकतम आयु सीमा वही होगी जो राज्य सरकार (सामान्य प्रशासन विभाग) द्वारा समय-समय पर विहित की जाय | इस नियमावली के प्रवृत होने के पश्चात् पात्रता परीक्षा एवं नियुक्ति के प्रथम समव्यवहार में अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट देय होगी |



BPSC Librarian Vacancy 2025 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BPSC TRE 4.0 Computer Teacher Eligibility Criteria 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
How many vacancies are expected?

Around 6,500 librarian posts for government secondary schools across Bihar are expected to be notified.

Which body is conducting the recruitment?

The Bihar Public Service Commission (BPSC) will manage the recruitment, following approval of the new Librarian Appointment Rules.

What is the educational eligibility?

A Bachelor’s (B.Lib.Sc / B.L.I.Sc) or Master’s (M.Lib.Sc) in Library Science from a recognized university. Minimum 45% marks, with a 5% relaxation for SC/ST/EWS/Women/PwD candidates

Is any eligibility test required?

Yes, candidates must pass the School Librarian Eligibility Test (STET) conducted by the Bihar School Examination Board (BSEB).

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top