BPSC 70th Notification 2024

BPSC 70th Notification 2024 : BPSC 70th CCE Vacancy 2024 : बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा इस दिन से आवेदन शुरू जल्दी देखे

BPSC 70th Notification 2024 :- BPSSC के तरफ से 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत 1964 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को दी है | उन्होंने कहा की 17 विभागों से 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हो गयी है | इसके अलावा अन्य दो विभागों के 35 पदों की जानकारी दी गयी है | इसमें समाज कल्याण ,नगर विकास ,गृह विभाग , शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक , एसटीएसी , वित्त सहित अन्य विभाग शामिल है |

BPSC 70th Notification 2024 इसके तहत भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस कब जारी किया जायेगा, इसके तहत भर्ती कौन-कौन से पदों के लिए निकाली जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


BPSC 70th Notification 2024 : Overviews
Post Name BPSC 70th Notification 2024 : BPSC 70th CCE Vacancy 2024 : बीपीएससी 70वीं भर्ती परीक्षा इस दिन से आवेदन शुरू जल्दी देखे
Post Date 21/09/2024
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा
Total Post 1964
Apply Date Updated Soon
Apply Mode Online
Official Website bpsc.bih.nic.in
BPSC 70th Notification 2024 : Short Details BPSC 70th Notification 2024 : इसके तहत 1964 पदों पर भर्ती निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने शुक्रवार को दी है | उन्होंने कहा की 17 विभागों से 1929 पदों की अधियाचना प्राप्त हो गयी है | इसके अलावा अन्य दो विभागों के 35 पदों की जानकारी दी गयी है | इसमें समाज कल्याण ,नगर विकास ,गृह विभाग , शिक्षा विभाग अल्पसंख्यक , एसटीएसी , वित्त सहित अन्य विभाग शामिल है |

BPSC 70th Notification 2024 : Important Dates

इसके तहत भर्ती को लेकर मिली जानकारी के अनुसार विज्ञापन नवम्बर महीने में निकलने की संभावना है | इसके साथ ही दिसम्बर के अंतिम साप्ताह में पीटी होगी और मेन्स फरवरी के अंतिम और मार्च के प्रथम सप्ताह में होगा | अंतिम चयन प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी |



  • विज्ञापन जारी होने की तिथि :- नवम्बर
  • पीटी का आयोजन :- दिसम्बर के अंतिम साप्ताह
  • मेन्स परीक्षा का आयोजन :-फरवरी के अंतिम और मार्च के प्रथम सप्ताह

BPSC 70th CCE Vacancy 2024 : Post Details

Post Name  Number of Post 
अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता 200
पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) 136
राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) 168
विभिन्न विभाग में 174
ग्रामीण विकास पदाधिकारी 393
राजस्व अधिकारी 287
आपूर्ति निरीक्षक 233
प्रखंड एससी/एसटी कल्याण पदाधिकारी 125
विभिन्न विभाग में 248



BPSC 70th Notification 2024 : Education Qualification

इसके तहत भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी | इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जाएगी इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है | अगर आप इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानना चाहते है तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा | जैसे ही इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता को लेकर कोई भी जानकारी आती है तो उसे सबसे पहले इस आर्टिकल में अपडेट कर दिया जायेगा |



BPSC 70th Notification 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि से इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव किये जायेगे | जिसके बाद सभी इच्छुक अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



BPSC 70th Notification 2024 : Paper Notice 

BPSC 70th Notification 2024

BPSC 70th Notification 2024 : परीक्षा पैटर्न

इसके तहत परीक्षा 69वीं परीक्षा पैटर्न के अनुसार ही लिए जायेगे | बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 1964 पदों के लिए लगभग 8 से 10 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आने की संभवना है | तो इसके तहत भर्ती को लेकर परीक्षा उसी प्रकार से ली जाएगी जिस प्रकार से 69वीं परीक्षा ली गयी थी | इसके तहत परीक्षा दो दिनों में होगी |



BPSC 70th Notification 2024 : Important Links
Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Block ABF Vacancy 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top