Bihar Vikas Mitra Vacancy Lakhisarai बिहार के हर जिलो में लगभग विकास मित्र की भर्ती आती रहती है ऐसे में एक और जिले में विकास मित्र के पदों पर नयी भर्ती जारी की गयी है ऐसे में अगर आ इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप को सिर्फ मेट्रिक पास होना है और साथ में बहुत सारे जगहों पर तो अगर आप मेट्रिक पास नहीं भी है तो आप इस बहाली में आवेदन कर सकते है और इस बहाली में आप भर्ती हो सकते है तो आज मै आपको एक और जिले की भर्ती के बारे में जानकारी देने वाला हूँ
Bihar Vikas Mitra Vacancy Lakhisarai में आई हुयी है ऐसे में अगर आप इस जिले से आते है तो आप अभी आवेदन कर सकते है ऐसे में इस बात का ध्यान देना है की ये भर्ती जिला और वार्ड लेवल की होती है तो ऐसे में अगर आप वार्ड स्टार की भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है आप अपने घर पर रह कर ही इस भर्ती में काम कर सकते है कुय्की इसमें आपके घर पर ही आपको काम दिया जाता है यानि आपके वार्ड में ही आपको नियुक्ति मिलती है
इन्हें भी देखे :- Ayushman Mitra Registration 2023 : ऐसे करे आयुष्मान मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
Bihar Vikas Mitra Vacancy Overview |
Post Name | Bihar Vikas Mitra Vacancy Lakhisarai : Bihar vikas mitra bahali 2023 विकास मित्र बहाली इस जिले में जल्दी देखे |
Post Date | 16/05/2023 |
Post Type | Job,Vacancy |
Vacancy Post Name | Vikas mitra |
Apply Start Date | 16/05/2023 |
Apply last Date | 31/05/2023 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | https://lakhisarai.nic.in/ |
Bihar Vikas Mitra Vacancy Important Date |
- आवेदन शुरू होने की तिथि :- 16/05/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 31/05/2023
- मेधासुची प्रकशन की तिथि :- 06/06/2023
- दावा आप्प्प्ती की अंतिम तिथि :- 13/06/2023
इन्हें भी देखे :- AIIMS Patna Recruitment 2023 : AIIMS पटना में आई बंपर भर्ती अलग-अलग पदों पर ऐसे करे आवेदन
Bihar Vikas Mitra Vacancy आवेदन प्रक्रिया |
Bihar Vikas Mitra Vacancy Lakhisarai पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जायेगा | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले संबधित प्रखंड कार्यालय /अनुमंडल कल्याण कार्यालय से इसका आवेदन प्रपत्र प्राप्त करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर निचे दिए गये पते पर जमा करना होगा |
आवेदन पत्र जमा करने का स्थान :- संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, लखीसराय का कार्यालय प्रखंड कार्यालय/नगर निकाय कार्यालय
इन्हें भी देखे :- Bihar Jeevika Recruitment 2023 Apply Online : Bihar Jeevika Vacancy 2022 : बिहार जीविका में आई नई बहाली अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन
Bihar Vikas Mitra Vacancy Post details |
प्रखंड /नगर का नाम | रिक्तियों की संख्या | पंचायत/वार्ड का नाम |
लखीसराय | मोरमा | अनारक्षित |
Bihar Vikas Mitra Vacancy Education Qualifcation |
आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी | मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुरूप किया जायेगा तथा समान मेधा अंक पर ज्यादा उम्र रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा | मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक , नौवी पास , आठवीं पास , सातवीं पास, छठी पास एवं पांचवी पास का नियोजन किया जा सकेगा |
महिलाओ के लिए शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलाने पर साक्षर रहें पर भी चयन किया जा सकेगा | बशर्ते वे अक्षर अंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह से जुडी हो तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रीय महिला हो वैसी महिलाओ का भी चयन इसमें किया जा सकते है तो अगर आप इन सभी योग्यता पर खरा उतारते है तो आप इसमें आवेदन कर सकते है आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका होने वाला है
इन्हें भी देखे :- Mukhyamantri Kanya Suraksha Yojana 2023 : बिहार की बेटी को सरकार से मिलेगा नई योजना का लाभ
Bihar Vikas Mitra Vacancy योग्यता |
Bihar Vikas Mitra Vacancy में अगर आप आवेदन करना चाहते है तो एक बात का आपको ध्यान रखना है की ये भर्ती वार्ड स्तर की है तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप उसी वार्ड के होने चाहिये जहाँ भर्ती है अगर आप की अन्य जिले से या वार्ड से आते है तो आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते है तो ये एक महत्वपूर्ण जानकारी है जिसको की आपको ध्यान में रखना है
साथ ही इसमें एक विशेष जाति का नाम दिया गया है तो अगर आप उस जाती से आते है तभी आप आवेदन करे नहीं तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा चाहे आप मेट्रिक या फिर इंटर कुछ भी पास है उस से फर्क नहीं परता है तो इस बात का भी आपको खाश ध्यान देना है तभी इस बहाली में आपको आवेदन करना है
इन्हें भी देखे :- BSSC Stenographer Recruitment 2023 Notification Out for 232 Posts, Apply Online : BSSC Stenographer Vacancy 2023 : सिर्फ इंटर पास करे आवेदन
Bihar Vikas Mitra Vacancy Important documents |
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र :-
(मैट्रिक का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति | नन मैट्रिक कके बिहार विद्यालय परीक्षा समिति /समकक्ष से निर्गत प्रवेश पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति | आठवीं से पांचवी पास तक के - अभ्यर्थियों के विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति)
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
Bihar Vikas Mitra Vacancy Age Limit |
- Minimum age limit :- 18 years.
- Maximum age limit :- 50 years.
इन्हें भी देखे :- Bihar ITI Instructor Vacancy 2023 : BTSC instructor Vacancy 2023 Online Apply
Bihar Vikas Mitra Vacancy Important Link |
|
Official Notification | Click Here |
BSSC Stenographer Recruitment 2023 | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar ITI Instructor Vacancy 2023 | Click Here |
Official website | Click Here |