Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : बिहार में विकास मित्र की नई भर्ती, 10वीं पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada :- बिहार में विकास मित्र के पदों पर नई भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती बिहार के नवादा जिले के अलग-अलग प्रखंड में निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे , इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : Overviews
Post Name  Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : बिहार में विकास मित्र की नई भर्ती, 10वीं पास जल्दी करे आवेदन
Post Date  02/12/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post  Bihar Vikas Mitra 
Apply Start Date  Already Started
Apply Mode  Offline 
Official Website nawada.nic.in

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : इन पदों के लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



आवेदन जमा करने की अवधि :- कार्यालय अवधि में दिनांक 13.12.2025 तक

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : Post Details

प्रखंड का नाम  स्वीकृत पद  रिक्ति  पंचायत/वार्ड
वारिसलीगंज 31  01 मकनपुर
नवादा सदर 31  01 वार्ड नं.- 07,08,09 एवं 10
कौआकोल 15  01 दरावां



Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : चयन हेतु अर्हता

  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक का समकक्ष होगी |
  • मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के अनुरूप किया जायेगा तथा समान मेधा अंक रहने पर ज्यादा उम्र रहने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा | मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन-मैट्रिक, नौवी पास , आठवीं पास, सातवीं, पास, छठी पास पांचवी पास का नियोजन किया जा सकेगा |
  • महिलाओ के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर होने पर ही उन्हें चयन किया जायेगा |
  • बशर्ते वे अक्षर योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा उन्हें सामाजिक कार्यों में प्रगतिशील सक्रीय महिला हों |
  • आवेदन का उम्र-सीमा दिनांक – 01.01.2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 60 वर्ष होना चाहिए |
    आवेदक महादलित परिवार से होगा | पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा |
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर) (शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है,वहीँ के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जायेगा एवं चयन किया जायेगा |




Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • मैट्रिक/ समकक्ष का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति |
  • नन मैट्रिक के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति/ समकक्ष से निर्गत प्रवेश पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति |
  • आठवीं से पांचवी पास के अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति |
  • जाति प्रमाण पत्र आर.टी.पी.एस. द्वारा निर्गत |
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र (आर.टी.पी.एस.द्वारा निर्गत)




Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे इन पदों के लिए आवेदन करने के लिएय इच्छुक अभ्यर्थी को इसका आवेदन फॉर्म सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ कार्यालय अवधि में दिनांक 13.12.2025 तक जमा करना होगा |



Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 Nawada : Important Links
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Vidhan Parishad Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार विकास मित्र भर्ती 2025 नवादा क्या है?

यह नवादा जिले के पंचायत/वार्ड स्तर पर विकास मित्र के रिक्त पदों पर की जाने वाली भर्ती है, जिसमें 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Vikas Mitra Recruitment 2025 के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार कम से कम 10वीं पास (Matric Pass) होना चाहिए और संबंधित पंचायत/वार्ड का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

नवादा विकास मित्र भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में पंचायत/अंचल कार्यालय में जमा करना होता है। फॉर्म नोटिस के अनुसार निर्धारित तिथि तक जमा करें।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top