बिहार विकास मित्र बहाली चार अलग-अलग प्रखंड में बहाली
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 :- बिहार में लगातार विकास मित्र के पदों के लिए भर्ती निकाली जा रही है | इस बार ये भर्ती मुंगेर जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती अलग-अलग चार प्रखंड में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताबहुत कम रखी जाती है | अगर आप मैट्रिक/साक्षर है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे|
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023 | बिहार विकास मित्र बहाली चार अलग-अलग प्रखंड में बहाली
Post Date
02/02/2023
Post Type
Job Vacancy
Vacancy Post Name
Vikas mitra
notification issue date
02/02/2023
Start Date
13/02/2023
Last Date
17/02/2023
Apply Mode
Offline
Official Website
https://munger.nic.in/
Vacancy Short details
इस बार ये भर्ती मुंगेर जिले में निकाली गयी है | ये भर्ती अलग-अलग चार प्रखंड में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताबहुत कम रखी जाती है
इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति को स्व -अभिप्रमाणित करके निचे दिए गये पते पर भेजना होगा |
आवेदन करने का स्थान :- इन पदों के लिए आवेदन करने संबधित जानकारी या फिर आवेदन पत्र जमा करने के लिए आप संबधित प्रखंड कार्यालय से संपर्क कर सकते है |
विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा ।
बिहार विकास मित्र भर्ती क्या है?
Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 Educational Qualifications Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष डिग्री पास होना आवश्यक है। मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, छठी पास, 5वीं पास को भी स्वीकार किया जाएगा।