Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : बिहार में विकास मित्र की नई भर्ती, मैट्रिक/नन-मैट्रिक जल्दी करें आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 :- बिहार में विकास मित्र के पदों पर नई भर्ती आई है | इस बार ये भर्ती बिहार के भोजपुर जिले में निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है |  जैसा की आप सभी जानते है की विकास मित्र के पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | इसलिए कम पढ़े-लिखे युवाओ के लिए बहुत ही बेहतरीन भर्ती होने वाली है |

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : इन पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |



Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : Overviews
Post Name Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : बिहार में विकास मित्र की नई भर्ती, मैट्रिक/नन-मैट्रिक जल्दी करें आवेदन
Post Date 27.12.2025
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name Vikas Mitra
Apply Date 12.01.2026 से 20.01.2026
Apply Mode Offline
Official Website bihar.s3waas.gov.in

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • अनुमंडल स्तर पर विकास मित्र चयन समिति का गठन करने की तिथि :- 02.01.2026
  • प्रखंड / नगर निकाय में रिक्तियों के प्रकशन करने की तिथि :-06.01.2026
  • प्रखंड/नगर निकाय में आवेदन प्राप्त करने की तिथि :- 12.01.2026 से 20.01.2026
  • मेधा सूची तैयार करना एवं प्रकाशन करने की तिथि :- 28.01.2026
  • चयन सूची तैयार करना एवं अनुमोदन प्राप्त करने की तिथि :- 30.01.2026
  • चयन सूची की अंतिम प्रकाशन , आपत्ति प्राप्त करना , आपत्ति निराकण करके नियोजित सूची प्रकाशन करने की तिथि :- 04.02.2026 से 09.02.2026
  • नियोजन पत्र वितरण/ शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण कार्यक्रम – 17.02.2026

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2026 : Post Details

प्रखंड का नाम पंचायत का नाम
बिहियां गौड़ाढ रूद्रनगर
बिहियां नगर पंचायत बिहियां , वार्ड नं.-12



Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : चयन हेतु अर्हता

  • आवेदक पूर्व से निर्धारित महादलित परिवार बहुलता वर्ग से होंगे |
  • जिस पंचायत/वार्ड समूह (कलस्टर /शहरी) से विकास मित्र का चयन किया जाना है , वहीँ के निवास से आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा |
  • आवेदक का न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी |
  • विकास मित्र के चयन में शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष नहीं मिलने की स्थिति में निम्न प्रमाण से चयन किया जा सकता है | (क) नन मैट्रिक (ख) नौवीं पास (ग) आठवीं पास (घ) सातवीं पास (ड) छठा पास (च) पांचवी पास |
    सर्वप्रथम नन मैट्रिक उस के पश्चात् नौबी पास उसी प्रकार से निचे के कर्म से चयन किया जायेगा |
  • महिलाओ के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर होने पर ही उन्हें चयनित किया जायेगा |
  • बर्शते वे अक्षर योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वे सामाजिक कार्यो में प्रगतिशील सक्रीय महिला हो |
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता का आवेदक उपलब्ध रहें पर किसी भी स्थिति में निम्न शैक्षणिक योग्यता वाले का चयन नहीं किया जायेगा | जब एक ही शैक्षणिक योग्यता के दो या दो से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे वैसी स्थिति में जिस आवेदक की उम्र सबसे कम होंगे (जन्म तिथि के अनुसार) का चयन किया जायेगा |
  • अगर दो या दो से अधिक आवेदकों को जन्म तिथि एवं शैक्षणिक योग्यता समान हो वैसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी स्वविवेक से आवेदक का चयन करेंगे |
  • चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थी के लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जायेगा |
  • मैट्रिक या समकक्ष से सर्वाधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा |
  • मैट्रिक या समकक्ष में समान प्रतिशत रहने पर ज्यदा उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |




Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : आयु सीमा

आवेद की उम्र दिनांक -01.012025 का न्यूनतम 18 वर्ष एवं एवं अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए | आरक्षित महिला पदों के लिए मैट्रिक अथवा समकक्ष उपलब्ध नहीं रहें पर साक्षर तक एक से अधिक अभ्यर्थी की स्थिति में कम उम्र वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी |

Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : मानदेय

प्रत्येक विकास मित्र को सरकार द्वारा समय-समय पर निधारित मानदेय भुगतेय होगा |



Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 

प्रखंड स्थित पंचायत आवेदन पत्र जमा करने का स्थान :- प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय, बिहियां , भोजपुर

नगर पंचायत स्थित वार्ड का आवेदन पत्र जमा करने का स्थान – नगर पंचायत कार्यालय, बिहियां

  • अधिक जानकारी के लिए अनुमंडल कार्यालय, जगदीशपुर / जिला कल्याण पदाधिकारी, भोजपुर, आरा के कार्यालय एवं बिहार महादलित विकास मिशन से संपर्क किया जा सकता है |
  • बिहार महादलित विकास मिशन के help लाइन पटना का संपर्क नं. – 18003456345 पर संपर्क किया जा सकता है |
  • आवेदन पत्र का प्रपत्र www.mahadalitmission.org पर उपलब्ध है |
  • रिक्त से संबंधित जानकारी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकार, बिहियां के कार्यालय संपर्क किया जा सकता है |




Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
District Job Alert 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Vikas Mitra Bharti 2026 क्या है?

यह बिहार सरकार की एक भर्ती प्रक्रिया है, जिसके तहत पंचायत/ब्लॉक स्तर पर विकास मित्र पद पर नियुक्ति की जाती है।

कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

पदों की संख्या जिला अनुसार अलग-अलग होगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने पर सही संख्या बताई जाएगी।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का मैट्रिक या नन-मैट्रिक पास होना अनिवार्य है (जैसा कि अधिसूचना में बताया जाएगा)।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन?

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से कोई हो सकती है — यह नोटिफिकेशन पर निर्भर करेगा।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top