Bihar Udyami Camp 2024

Bihar Udyami Camp 2024 : Bihar Udyog Vibhag Loan Camp 2024 : अब सभी को मिलेगा उद्यमी लोन नई योजना लागू

Bihar Udyami Camp 2024 :- बिहार उद्योग विभाग के तरफ से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिएय कैंप का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत उद्योग विभाग के तरफ से लोन योजना के स्वीकृत करने और साथ ही लाभार्थियों को लोन भी दिए जायेगे | इसके तहत उद्योग विभाग के तरफ से राज्य के हर जिले कैंप का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत लाभ के लिए कैंप का आयोजन कब किया जायेगा , इसके तहत कौन-कौन से योजना का लाभ मिलेगा इन सभी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है |

Bihar Udyami Camp 2024 राज्य के ऐसे युवा जो स्वरोजगार करना चाहते है वो जल्द से जल्द जाकर इस कैंप के माध्यम से अपना कारोबार करने के लिए उद्योग विभाग के तरफ से अलग-अलग योजना का लाभ ले | इस कैंप के माध्यम से लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी दी गयी है | इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक के माध्यम से इसका पेपर नोटिस पढ़ सकते है |


Bihar Udyami Camp 2024 : Overviews
Post Name  Bihar Udyami Camp 2024 : Bihar Udyog Vibhag Loan Camp 2024 : अब सभी को मिलेगा उद्यमी लोन नई योजना लागू
Post Date  30/08/2024
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  Udyog Vibhag Loan Camp
Camp Date  31 August 2024
Department  Bihar Udyog Vibhag
Official Website  udyami.bihar.gov.in
Bihar Udyami Camp 2024 : Short Details  Bihar Udyami Camp 2024 : इसके तहत उद्योग विभाग के तरफ से लोन योजना के स्वीकृत करने और साथ ही लाभार्थियों को लोन भी दिए जायेगे | इसके तहत उद्योग विभाग के तरफ से राज्य के हर जिले कैंप का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत लाभ के लिए कैंप का आयोजन कब किया जायेगा , इसके तहत कौन-कौन से योजना का लाभ मिलेगा इन सभी के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है |

Bihar Udyog Vibhag Loan Camp 2024

उद्योग विभाग के तरफ से राज्य के युवाओ को स्वरोजगार के लिए लोन दिए जायेगे | जो व्यक्ति इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो उन्हें निर्धारित समय से इस कैंप में जाकर योजना के तहत लाभ के लिएय आवेदन करना होगा | इससे राज्य में स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए युवाओ को लोन के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | अगर आप भी अपना खुद का कारोबार करना चाहते है तो इस कैंप में जाकर आप लोन ले सकते है | 



Bihar Udyami Camp 2024 : उद्योग विभाग के तरफ से इस दिन किये जायेगे लोन कैंप का आयोजन

उद्योग विभाग के तरफ से सभी जिले में कैंप लगाकर लाभ दिए जायेगे | इसके तहत विभाग के तरफ से राज्य के सभी जिलो में 31 अगस्त को कैंप का आयोजन किया जायेगा |

कैंप आयोजन की तिथि :- 31 अगस्त 2024


Bihar Udyami Camp 2024 : Paper Notice 

Bihar Udyami Camp 2024

Bihar Udyami Camp 2024 : इन सभी योजनाओ का मिलेगा लाभ

जानकारी के अनुसार उद्योग विभाग के तरफ से अलग-अलग प्रकार की योजनाओं के तहत लाभ दिए जायेगे | इसके तहत लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना , पीएम एफएमई योजना और पीएम ईजीपी योजना के तहत लोन प्रदान किये जायेगे |



पीएम विश्वकर्मा योजना :- कारोबार शुरू करने में पैसे की जरूरत पड़ने पर सरकार के तरफ से 1,00,000 से 2,00,000 रुपये तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर |

पीएम एफएमई योजना :-

खाद्य प्रसंस्करण यूनिटों को सहायता :-

  • उन्नयन हेतु विद्यमान असंगठित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को अधिकतम 10 लाख रुपे तक की अनुदान सहयता से परियोजना लागत की 35 % क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता |
  • यथा निर्धारित अधिकतम सीमा तक पूंजी व्यय के लिए वयं सहायता समूहों /एफपीओं / सहकारिताओ को परियोजना लागत की 35% क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता |
  • वकिग कैपिटल के रूप में खाद्य पसंस्करण में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के प्रति सदस्य को 40,000/- रूपये की दर से प्रारंभिक पूंजी |
  • निर्धारित अधिकतम सीमा तक कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए परियोजना लागत की 35% क्रेडिट लिंक्ड अनुदान सहायता |
  • यथा निर्धारित सीमा तक व्यय के 50% तक बिक्री और ब्रांडिग की लिए सहायता |
  • प्रसंस्करण यूनिटों का उन्नयन
  • व्यक्तिगत श्रेणी :- व्यक्तिगत सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को विस्तार/प्रद्योगिकी उन्नयन के लिए पात्र परियोजना लागत की 35% की दर से क्रेडिट -लिंक्ड पूंजी सब्सिडी का लाभ उठा सके है जिसके अधिकतम लागत 10 लाख रूपये प्रति उद्यम तक हो सकती है | लाभार्थी का योगदान न्यूनतम 10% होना चाहिए शेष राशि बैंक से ऋण होनी चाहिए|




पीएम ईजीपी योजना :-

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अपना कारोबार शुरू करने के लिए सब्सिडी दिया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग राशि वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाते है | इसके तहत सब्सिडी आपके कारोबार के अनुसार दिए जायेगे | इस योजना के तहत परियोजना लागत का 15% से 35 % तक सब्सिडी प्रदान किये जाते है | इस योजना के तहत अधिकतम परियोजना लागत :- विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है |

योजना के तहत सब्सिडी :- 15% से 35 % तक सब्सिडी

लाभार्थी का योगदान :-परियोजना लागत का 5% से 10% पीएमईजीपी/मुद्रा आरई जीपी के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इकायो को विस्तार व उन्न्न्य के लिए

दूसरी बाद वित्तीय सहायता :- विनिर्माण क्षेत्र के लिए 1 करोड़ रूपये तक

सेवा क्षेत्र के लिए 25 लाख रूपये तक जिसमे 15% से 20% तक सब्सिडी प्रदान की जाती है |



Bihar Udyami Camp 2024 : कैंप के माध्यम से इस प्रकार से दिए जायेगे लोन

इस कैंप में योजनाओ की स्वीकृत करने के साथ ही लाभार्थियों को लोन दिया जायेगा | कैंप में लाभार्थियों को लोन देने के लिए जिलाधिकारी, उद्योग विभाग के अधिकारी , जीविका और बैंक के अधिकारी मौजूद रहेंगे | योजनाओ की स्वीकृति और लोन देने के लिए उद्योग निदेश ने सभी जिलो के डीएम, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जोनल, मैनेजर , पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक को पत्र लिखा है |



Bihar Udyami Camp 2024 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
Check Paper Notice  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top