Bihar Startup Policy :- राज्य में ऐसे बहुत सारे युवा है जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते है | उनका पास खुद का आईडिया भी किन्तु पैसे की कमी की वजह से वो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू नहीं कर पा रहे है | तो उन सभी के लिए बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तरफ से एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई जाती है | इस योजना को “Bihar Startup Policy 2025” के नाम से चलाई जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से नाम से स्टार्टअप शुरू करने के लिए बिना ब्याज के लोन दिए जाते है |
Bihar Startup Policy : इसके साथ ही स्टार्टअप शुरू करने के लिए राज्य के युवाओ को सरकार के तरह से हर संभव मदद की जाती है | इसके तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है और आप किस प्रकार से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Startup Policy : Overviews
Post Name | Bihar Startup Policy : बिहार सरकार दे रही है ₹10 Lakh तक Free Loan – Apply Online |
Post Date | 22/08/2025 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Startup Policy 2025 |
Benefit | 10 लाख तक लोन बिना ब्याज के |
Apply Mode | Online |
Official Website | startupbihar.in |
Bihar Startup Policy 2025
Bihar Startup Policy : बिहार सरकार के उद्योग विभाग के द्वारा “Bihar Startup Policy 2022” को चलाया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के ऐसे युवाओ जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते है उन्हें 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है | आपको बता दे ये लोन उन्हें बिना किसी ब्याज के दिया जाता है |
Bihar Startup Policy : राज्य के ऐसे युवा जिनके पास स्टार्टअप शुरू करने का आईडिया है वो सभी इस योजना के तहत लाभ ले सकते है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |
योजना का लक्ष्य :-बिहार को इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और इन्वेस्टर्स के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाना, स्थानीय युवाओं की क्षमता का उपयोग कर राज्य में इन्क्लूसिव ग्रोथ लाना।
Bihar Startup Policy : इसके तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन रूपये दिए जाते है | ये लोन उन्हें बिना किसी ब्याज से 10 साल के लिए दिए जाते है | इसके साथ ही सरकार के तरफ से आपके स्टार्टअप को शुरू करने और बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रकार सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जाते है पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है |
वित्तीय सहायता (Financial Support)
- सीड फंडिंग (Seed Fund):
- ₹10 लाख तक का ब्याज-मुक्त ऋण (10 साल के लिए)।
- पोस्ट-सीड फंड:
- ₹15 लाख तक का लोन (कम ब्याज दर पर)।
- मैचिंग फंड:
- जितना फंड इन्वेस्टर्स से जुटाएँगे, उतना ही सरकार भी देगी (₹50 लाख तक)।
- सक्सेस फ़ी (Success Fee):
- इन्वेस्टर्स से जुटाए गए फंड का 2% बोनस।
- एक्सीलरेशन सपोर्ट:
- राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग और प्रोग्राम्स के लिए ₹3 लाख तक।
बिज़नेस स्केल-अप और निवेश (Scale-up Support)
- SIDBI के साथ मिलकर ₹150 करोड़ का फंड-ऑफ़-फंड्स बनाया गया है।
- पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट फाइल करने के लिए खर्च की मदद।
विशेष श्रेणियों के लिए अतिरिक्त लाभ (Extra Benefits for Special Categories)
- महिला उद्यमियों को 5% अतिरिक्त फंड।
- SC/ST और दिव्यांग उद्यमियों को 15% तक अतिरिक्त फंड।
इन्क्यूबेशन और नेटवर्किंग (Incubation & Networking)
- राज्यभर में 22 इनक्यूबेशन सेंटर और 46 स्टार्टअप सेल खोले गए हैं।
- B-Hubs (Co-working spaces) में काम करने की सुविधा (कम लागत पर दफ्तर और नेटवर्किंग)।
- IIT-Patna के साथ Rapid Prototyping Lab – नई तकनीक से प्रोटोटाइप बनाने की सुविधा।
कैरियर और ट्रेनिंग अवसर (Career & Training)
- युवाओं को स्टार्टअप्स में पेड इंटर्नशिप का मौका।
- CIMP में Innovation और Entrepreneurship का PGDM कोर्स।
- IIM-Calcutta और Wadhwani Foundation के साथ साझेदारी, जिससे स्टार्टअप्स को मेंटॉरिंग और ट्रेनिंग मिल रही है।
Bihar Startup Policy : किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- राज्य के ऐसे युवा जो नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते है |
- DPIIT (भारत सरकार) से स्टार्टअप मान्यता होनी चाहिए।
- कंपनी 10 साल से कम पुरानी हो।
- सालाना टर्नओवर ₹100 करोड़ से कम हो।
- कंपनी Private Limited, LLP या Partnership Firm हो |
- कंपनी का मुख्यालय/ऑफिस बिहार में होना चाहिए।
- बिज़नेस नवाचार आधारित हो (नई टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट, सर्विस या बिज़नेस मॉडल)।
- Special Category Benefits :- महिला, SC/ST और दिव्यांग उद्यमियों को अतिरिक्त फंडिंग लाभ मिलेगा।
Bihar Startup Policy : महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- Incorporation Certificate (Private Limited/LLP/Partnership Firm Registration Certificate)
- GST Registration (अगर लागू हो)
- DPIIT Startup Recognition Certificate
- कैंसिल चेक / बैंक स्टेटमेंट
- संस्थापक/डायरेक्टर की फोटो और KYC डॉक्यूमेंट
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Educational Qualification Certificates)
- Detailed Business Plan / Pitch Deck
- Startup Logo & Website (अगर है)
- जाति प्रमाणपत्र (SC/ST)/ यदि लागू हो तो
- दिव्यांग प्रमाणपत्र (Persons with Disability) / यदि लागू हो तो
- महिला उद्यमियों के लिए Gender Proof (Aadhar / PAN पर Gender Mention)
Bihar Startup Yojana Apply Online : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
वहां जाने के बाद आपको “Register” का विकल्प मिलेगा | - जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको कुछ जरुरी जनकारी देखने को मिलेगी |
- जिसे ध्यान पूर्वक पढने के बाद आपको “मैंने पारंपरिक व्यवसाय और स्टार्टअप के बीच के अंतर को ध्यान से पढ़ा और समझा है। पर टिक करके टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें“ के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको कुछ सवालों के जबाव देने होंगे |
- इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ से आप इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
- जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
STARTUP BIHAR ‘AT A GLANCE’
Total registerd startups | 1522 |
Total Sanctioned seed fund | Rs. 75 Crore |
Women led Startups | 226 |
DPIIT Registerd Startups | 3200 |
Corpus fund for Startups | Rs.500 Crore |
Incubation Centers | 22 |
District Startup Cells | 48 |
B-Hub Co-working Space | 02 |
Bihar Startup Policy : Important Links
For Online Registration | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Bihar Udyami Yojana 2025-26 | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
बिहार स्टार्टअप पॉलिसी क्या है?
यह बिहार सरकार की एक योजना है जिसके तहत राज्य के युवाओं और उद्यमियों को अपना बिज़नेस शुरू करने और बढ़ाने के लिए वित्तीय व संरचनात्मक सहायता दी जाती है।
Bihar Startup Policy 2025 के तहत कितना लोन मिलता है?
इस योजना के तहत स्टार्टअप्स को ₹10 लाख तक का ब्याज-मुक्त (Interest Free) सीड फंड 10 वर्षों के लिए दिया जाता है।
कौन इस योजना का लाभ ले सकता है?
कोई भी DPIIT से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, जो बिहार में पंजीकृत है, 10 साल से कम पुराना है और जिसका टर्नओवर ₹100 करोड़ से कम है, इस योजना का लाभ ले सकता है।
महिला और SC/ST उद्यमियों को क्या लाभ मिलेगा?
महिला उद्यमियों को 5% अतिरिक्त सहायता और SC/ST/दिव्यांग उद्यमियों को 15% अतिरिक्त सहायता दी जाती है।
इन्हें भी देखे :-
-
- Bihar Mushroom Subsidy Yojana 2025 : बिहार मशरूम खेती योजना 2025 शुरू, किट और झोपड़ी में मशरूम के लिए सरकार देगी सब्सिडी
- Bihar Fasal Sahayta Yojana Kharif 2025 : बिहार फसल सहायता योजना खरीफ 2025 ऑनलाइन शुरू-Link Active
- Bihar Rajaswa Maha Abhiyan 2025 : राजस्व महा अभियान कैंप स्टेटस Check, Form Download & आवेदन Process
- Bihar Badh Rahat Yojana 2025 : बाढ़ पीड़ितों को मिलेंगे 7,000 रुपये – बिहार सरकार ने की बड़ी घोषणा
- PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 : युवाओं को पहली नौकरी पर मिलेगा ₹15,000- योजना का ऑनलाइन शुरू
- Mukhyamantri Medhavriti Yojana 2025 : इंटर पास छात्राओं को ₹15,000 की छात्रवृत्ति – Online Apply शुरू
- Bihar Pravasi Bus Yojana 2025: बिहार सरकार का प्रवासियों के लिए बड़ा तोहफ़ा – नई बस योजना हुई शुरू
- Jeevika Loan Yojana 2025: महिलाओं को ₹50,000 से ₹2 Lakh तक का लोन – आवेदन प्रक्रिया, पात्रता व लाभ की पूरी जानकारी