Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 :- बिहार सरकार के कृषि विभाग के तरफ से ग्रामीण बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार का एक बहुत ही सुनहरा अवसर दिया जाता है | सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापन के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापन करने के लिए सरकार के तरफ से 75% तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत अलग-अलग जिले में आवेदन शुरू कर दिए गये है |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 इस बार बिहार के अरवल जिले में इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकरी इस आर्टिकल में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Overviews
Post Name | Bihar Soil Testing Lab Apply Online 2024 : बिहार कृषि विभाग मिट्टी जाँच केंद्र खोलने के लिए आवेदन शुरू |
Post Date | 04/01/2024 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab |
Start Date | 01/01/2024 |
Last Date | 20/01/2024 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | arwal.nic.in |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Short Details | Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापन के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापन करने के लिए सरकार के तरफ से 75% तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत अलग-अलग जिले में आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस बार बिहार के अरवल जिले में इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab
सरकार के तरफ से ग्राम स्तरीय मिट्टी जाँच प्रयोगशाला (मिनी लैब) की स्थापना के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : कुछ दिनों पहले इस योजना के तहत बिहार के जमुई जिले में आवेदन शुरू किये गये है और अब अरवल जिले में इसके लिए आवेदन शुरू किये गये है |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 उद्देश :-
- मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार एवं किसानो की आय में वृध्दि करना |
- ग्रामीण युवाओ के लिए रोजगार का सृजन |
- मृदा परिक्षण में लगनेवाले समय को कम करना |
- किसानो को उनके द्वार पर मिट्टी जाँच की सुविधा उपलब्ध कराना |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मिट्टी जाँच के लिए लैब खोलने के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे |
वित्तीय सहायता :- परियोजना के विभिन्न मदों में प्रस्तावित लागत के अनुसार घटकवार अनुदान का वित्तीय विवरण :-
Item | Cost (Rs. in Lakh) |
Soil Testing machinery with reagents & Sample Shaker machine and AMC for one year | 1.00 |
Disttilied Water, pH meter, Conductivity meter , Electronic balance, Glass-ware, fitter-papers and one need based lab consumables. | 0.50 |
उक्त परियोजना पर भारत सरकार द्वारा 2.00 लाख रूपये लागत निर्धारित है जिसका 75 % अधिकतम – 1,50,000 (एक लाख पचास हजार रूपये मात्र) अनुदान के रूप में लाभुक को भुगतान किया जायेगा |
नोट :- विशेष जानकारी जिला में अवस्थित जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला अरवल/जिला कृषि कार्यालय अरवल , संयुक्त कृषि भवन, अरवल के सुचना पट्ट पर प्रकशित किया जायेगा |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Important Dates
- Official Notification Issue :- 01/01/2024
- Start date for apply :- 01/01/2024
- Last date for apply :- 20/01/2024
- Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 Apply Mode :- Offline
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : इसके तहत लाभ लेने के लिए योग्यता
- आवेदक बेरोजगार युवा/जीविका/ कृषि उद्यमी एग्रीक्लिनिक /पैक्स / FPO/FPC आदि |
- आवेदक कम से कम द्वितीय श्रेणी में विज्ञान के साथ प्रवेशिका (मैट्रिक) उत्तीर्ण हो तथा उन्हें कंप्यूटर की जानकारी हो |
- आवेदक के पास ग्राम स्तरीय मिटटी जाँच प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए स्वयं का निजी भवन हो अथवा कम से कम चार साल के लिए लीज पर भाड़े का भवन हो |
- SHGs , FPOs, PACs के मुख्य आवेदक पर भी यह शर्ते यथावत लागू होगी |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Official Notice
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Important Documents
- शैक्षणिक योग्यता एवं कंप्यूटर की जानकारी संबधित प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की छायाप्रति
- किरायानाम (अगर भवन किराये पर लिया हो तो)
- भवन होने के साक्ष्य की प्रति ( यदि निजी भवन हो तो)
- यदि संस्था या ग्रुप के नाम से आवेदन दिया हो तो इसका प्रमाण पत्र
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Age Limit
- Minimum age limit :- 18 years.
- Maximum age limit :- 27 years.
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 :आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ कार्यालय-सहायक निदेशक (रसायन), जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, अरवल तथा जिला कृषि कार्यालय, अरवल में कसी भी कार्य दिवस को सुबह -10: 00 बजे से संध्या -5 : 00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है |
Bihar Soil Testing Lab Apply 2024 : Important Links
Home Page | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Krishi Vibhag Soil Testing Lab Apply (Jamui) | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- SARDAR UNITY TRINITY QUIZ 2024 : भारत सरकार की नई quiz प्रतियोगिता 5 लाख जीतने का मौका
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 Rabi (Online Apply) : Bihar Fasal Bima Rabi 2024 : बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2024 ऑनलाइन शुरू
- Madhumakhi Palan Online Registration : madhumakhi palan in bihar : बिहार मधुमक्खी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Labour Card EKYC : Labour Card Aadhar Verification : अब लेबर कार्ड धारको को करवाना होगा EKYC ऑनलाइन शुरू