Bihar Scholarship Yojana Payment Double : बिहार सरकार की बड़ी घोषणा सभी विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा – अब छात्रवृति का पैसा हुआ दोगुना

Bihar Scholarship Yojana Payment Double

Bihar Scholarship Yojana Payment Double:- बिहार के सभी विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है | जैसा की आप सभी जानते है की मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृति योजना के तहत सरकार के तरफ से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10वीं तक में पढाई करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाती है | बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से इसके तहत मिलने वाली छात्रवृति की राशी को दुगनी कर दी गई है |

Bihar Scholarship Yojana Payment Double : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से वर्तमान वार्षिक दर से दुगुनी वृद्धि की जा रही है | सरकार के तरफ से छात्रवृति की राशी को बढ़ाकर कितना किया गया है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप सरकारी विद्यालय या फिर सरकारी सहायता से चलाये जाने वाले विद्यालय में पढ़ते है तो आपको अब कितनी छात्रवृति मिलेगी इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | 


Bihar Scholarship Yojana Payment Double : Overviews
Post Name  Bihar Scholarship Yojana Payment Double : बिहार सरकार की बड़ी घोषणा सभी विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा – अब छात्रवृति का पैसा हुआ दोगुना
Post Date  03/10/2025
Post Type  Sarkari Yojana, New Update 
Scheme Name  मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृति योजना
Update Name  बढ़ गया छात्रवृति का पैसा 
Official Website state.bihar.gov.in/main/CitizenHome

Bihar Scholarship Yojana Payment Double : मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृति योजना

राज्य सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृति योजना के तहत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में सहयोग के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है | शिक्षा विभाग के तरफ से छात्रवृति की राशी को बढ़ाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव भेजे गए है | जिसे कैबिनेट के तरफ से मंजूरी दे दी गई है | आपको बता दे की मंजूरी के बाद कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10वीं तक में पढने वाले विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृति की राशी को बढ़ाया गया है | इसके तहत छात्रवृति की राशी को कितना बढ़ाया गया है और शिक्षा विभाग के तरफ से किया जानकारी दी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



Bihar Scholarship Yojana Payment Double : शिक्षा विभाग के तरफ से दी गई जानकारी

कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए :-

वित्तीय वर्ष 2025-26 से मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ग 9वीं एवं 10वीं के सामान्य कोटि के छात्र/छात्रा (अल्पसंख्यक सहित) के लिए निर्धारित वार्षिक छात्रवृत्ति दर ₹1800/- (अठारह सौ) को संशोधित करते हुए ₹3600/- (छत्तीस सौ) वार्षिक पुनर्निधारित किये जाने की स्वीकृति एवं दर संशोधन के फलस्वरूप उक्त योजना हेतु कुल वार्षिक व्यय ₹99,21,24,000/- (निन्यानबे करोड़ इकिस लाख चौबीस हजार रुपये) की स्वीकृति के संबंध में।


कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक विद्यार्थियों के लिए : 

राज्य के राजकीय/राजकीयकृत/सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य कोटि के छात्र/छात्रा तथा प्रवीणकृत मदरसा/संस्कृत (सहायता प्राप्त) विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत सामान्य कोटि के छात्रों को वित्तीय वर्ष 2025-26 से छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत निर्धारित वार्षिक छात्रवृत्ति दर को कक्षा I से IV तक रु. 600/- (छः सौ) को संशोधित करते हुए रु. 1200/- (बारह सौ), कक्षा V से VI तक रु. 1200/- (बारह सौ) को संशोधित करते हुए रु. 2400/- (चौबीस सौ) एवं कक्षा VII से VIII तक रु. 1800/- (अठारह सौ) को संशोधित करते हुए रु. 3600/- (छत्तीस सौ) वार्षिक पुनर्निधारित किये जाने की स्वीकृति एवं दर संशोधन के फलस्वरूप उक्त योजना हेतु कुल वार्षिक व्यय रु. 3,00,00,00,000/- (तीन अरब रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।



Bihar Scholarship Yojana Payment Double : इसके तहत मिलने वाले लाभ

पूर्व निर्धारित राशी : 

  • कक्षा 1-4 के लिए :- 600/-
  • कक्षा 5-6 के लिए :- 1200/-
  • कक्षा 7- 8 के लिए :- 1800/-
  • कक्षा 9-10 के लिए :- 1800/-

कैबिनेट की स्वीकृति के बाद तय राशी : 

  • कक्षा 1-4 के लिए :- 1200/-
  • कक्षा 5-6 के लिए :- 2400/-
  • कक्षा 7- 8 के लिए :- 3600/-
  • कक्षा 9-10 के लिए :- 3600/-




वर्ग समूह  पूर्ण निर्धारित छात्रवृति राशी  नई छात्रवृति राशी
1-4 600/-  1200/-
5-6 1200/-  2400/-
7-8 1200/- 3600/-
9-10 1800/- 3600/-




Bihar Scholarship Yojana Payment Double : किन्हें मिलता है योजना का लाभ

Bihar Scholarship Yojana Payment Double : आपको बता दे की इस योजना के तहत सरकार विद्यालय या फिर सरकारी सहायता से चलाये जाने वाले विद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों को लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत ऐसे विद्यार्थी को सरकारी विद्यालय में कक्षा 1 से 10वीं तक में पढाई कर रहे है उन्हें लाभ दिए जाते है |



Bihar Scholarship Yojana Payment Double : Important Links
Check Official Notice  Click HereNew Image
Check Cabinat Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Aadhaar update charges hiked Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार Scholarship Yojana 2025 में क्या बदलाव किया गया है?

सरकार ने छात्रवृत्ति राशि को दोगुना कर दिया है।

किन छात्रों को इसका फायदा मिलेगा?

कक्षा 1 से 10वीं तक पढ़ने वाले सभी छात्रों को।

छात्रवृत्ति की नई राशि कितनी है?

अब छात्रों को 1200 रुपये से लेकर 3600 रुपये तक वार्षिक छात्रवृत्ति मिलेगी।

Bihar Scholarship Yojana 2025 कब से लागू होगी?

यह योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 से लागू होगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top