Bihar RTPS New Update : बिहार जाति, आय, निवास बनवाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव – अब आवेदन से पहले करना होगा ये काम

Bihar RTPS New Update

Bihar RTPS New Update :- जैसा की आप सभी जानते है की RTPS के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के जरूरी दस्तावेजो के ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है ऐसे में RTPS का सुरक्षित होना बहुत ही आवश्यक है | आपको बता दे की RTPS के माध्यम से दस्तावेजो के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिए गये है | अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है तो आपको RTPS से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बदलाव के बारे में जानकारी होनी चाहिए |

Bihar RTPS New Update : RTPS पोर्टल पर दस्तावेजो के लिए आवेदन को लेकर आवेदन प्रक्रिया में क्या बदलाव किये गए है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | बिहार के नागरिको अपने अलग-अलग प्रकार के दस्तावेजो के लिए आवेदन करने के लिए RTPS पोर्टल का इस्तेमाल करना पड़ता है | इसमे में इस नए बदलाव के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 


Bihar RTPS New Update : Overviews
Post Name  Bihar RTPS New Update : बिहार जाति, आय, निवास बनवाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव – अब आवेदन से पहले करना होगा ये काम
Post Date 07/08/2025 
Post Type  Bihar Government Online Apply New Update
Update Name  Bihar RTPS New Update
Portal Name  RTPS Portal 
Official Website serviceonline.bihar.gov.in

Bihar RTPS New Update

Bihar RTPS New Update : बिहार RTPS के अलग-अलग प्रकार के कागजातों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते है | जिसमे जाति, आय निवास जैसे आवश्यक दस्तावेज शामिल होते है | इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया में बदलाव कर दिए गये है | अब अगर आप RTPS के माध्यम से किसी प्रकार की दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा | RTPS के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको अपना OTP वेरीफाई करना होगा | जिसके बाद ही आप किसी भी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 



Bihar RTPS New Update : RTPS पोर्टल में किये गये नए बदलाव 

Bihar RTPS New Update : अगर आप ऊपर बताये गए किसी भी काम के लिए RTPS के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा | जिसके बाद ही आप इनमे से किसी भी दस्तावेजो के लिए आवेदन कर सकते है | 



Bihar RTPS New Update : जैसा की आप सभी जानते है की कई बार हम खुद से RTPS पोर्टल के माध्यम से दस्तावेजो के लिए आवेदन करते है | किन्तु कई बार हम साइबर कैफे के माध्यम से अपने दस्तावेजो के लिए आवेदन करवाते है तो ऐसे में साइबर कैफे से दस्तावेजो के लिए आवेदन करवाने के लिए आपको OTP देना होगा | 

Bihar RTPS New Update : RTPS पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएँ 

♦. लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएँ

1. सामान्य प्रशासन विभाग :-

  • आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन
  • जाति प्रमाण पत्र का निर्गमन
  • आय प्रमाण-पत्र का निर्गमन
  • नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण प्रमाण का निर्गमन (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)
  • नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण प्रमाण का निर्गमन (केंद्र सरकार के प्रयोजनार्थ)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन 

2. योजना एवं विकास विभाग :-

  • जन्म प्रमाण-पत्र का निर्गमन (प्रखंड स्तर से)
  • मृत्यु प्रमाण-पत्र का निर्गमन (प्रखंड स्तर से), जन्म/मृत्यु के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

3. श्रम संसाधन विभाग :-

  • बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के लिए आवेदन

4. गृह विभाग :-

  • आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन




♦. अन्य सेवाएँ

1. श्रम संसाधन विभाग :-

  • * श्रम संसाधन विभाग की सेवाओं के लिए सिर्फ UserID एवं Password से Login करे | Mobile No. से Login नहीं करें |
    * प्रश्न के उत्तर और अतिरिक्त भुगतान के लिए ULR https://serviceonline.bihar.gov.in/officials का उपयोग करें |
  • बीड़ी एवं सिगार कामगार अधिनियम
  • वाष्पित्र अधिनियम
  • भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम
  • ठेका मजदूर अधिनियम
  • कारखाना अधिनियम
  • अंतरराज्जीय प्रवासी मजदुर अधिनियम
  • मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम
  • बिहार दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम
  • श्रमिक संघ अधिनियम
  • 25/04/2017 से पहले के प्रमाण पत्रों की पुष्टि करे

2. पर्यटन विभाग :-

  • होटल की मान्यता और नवीनीकरण, टूर ऑपरेटरों / ट्रैवल एजेंटों की मान्यता और नवीनीकरण

3. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग :-

  • कारोबार में सुगमता के अंतर्गत गैर वन भूमि / वन क्षेत्र से दूरी प्रमाण पत्र




♦. बाह्य सेवाएँ

1.खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग :-

  • आरटीपीएस की सेवाएँ
  • अन्य सेवाएँ 

2. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग :-

  • भूमि धारण (लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट) प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • ऑनलाईन जमाबंदी देखना एवं प्रिंट लेना
  • दाखिल-खारिज हेतु आवेदन
  • दाखिल-खारिज आवेदन की स्थिति जानना
  • भूमि धारण (लैंड पोजेशन सर्टिफिकेट) प्रमाण पत्र स्थिति जानना
  • ऑनलाइन लगान भुगतान
  • परिमार्जन – जमाबंदी में सुधार हेतु आवेदन

3. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग :- 

  • आरटीपीएस की सेवाएँ
  • अन्य सेवाएँ 

4. गृह मंत्रालय, भारत सरकार :-

  • अन्य सेवाएँ 

5. स्वास्थ्य विभाग :-

  • अन्य सेवाएँ 

6. परिवहन विभाग :-

  • आरटीपीएस की सेवाएँ , अन्य सेवाएँ 

7. श्रम संसाधन विभाग:- 

  • अन्य सेवाएँ 

8. ऊर्जा विभाग :-

  • अन्य सेवाएँ 

9. कृषि विभाग :-

  • आरटीपीएस की सेवाएँ 




♦. सेवा सम्बन्धी जानकारी : 

1. लोक सेवाएँ :- 

  • त्वरित संदर्भ
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • श्रम संसाधन विभाग

2. अन्य सेवाएँ :-

  • श्रम संसाधन विभाग
  • होटल की मान्यता और नवीनीकरण
  • टूर ऑपरेटरों / ट्रैवल एजेंटों की मान्यता और नवीनीकरण




Bihar RTPS New Update : अब साइबरकैफ़े वालों को करना होगा ये काम 

Bihar RTPS New Update : अगर आप एक साइबरकैफ़े वाले है तो आपको RTPS पोर्टल के माध्यम से किसी भी दस्तावेज के लिए आवेदन करने जा रहे है | तो आपको अपने ग्राहक से उनका मोबाइल नंबर लेकर OTP वेरीफाई करना होगा | जिसके बाद ही आप उनके किसी भी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है | 



Bihar RTPS New Update : RTPS पोर्टल पर इस प्रकार से लिए जाते है ऑनलाइन आवेदन 

Bihar RTPS New Update : आपको बता दे की RTPS पर बहुत सारे सुविधाएँ उपलब्ध है ऐसे में बहुत सारी सुविधा के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है किन्तु कुछ ऐसे सुविधाएँ है जिसके लिए आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है | ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए ये इन नए बदलाव को RTPS में अपडेट कर दिया गया है |



Bihar RTPS New Update : Important Links
RTPS Portal Official Website Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BRLPS Jeevika Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार RTPS सेवा क्या है?

RTPS (Right to Public Services) बिहार सरकार की एक सेवा है जिससे जाति, आय और निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाए जाते हैं।

नए नियम के अनुसार अब क्या बदलाव किया गया है?

अब RTPS प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को कुछ पूर्व-प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी, जैसे दस्तावेज सत्यापन या e-KYC प्रक्रिया।

आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज अनिवार्य होंगे।

RTPS आवेदन ऑनलाइन कैसे करें?

RTPS की आधिकारिक वेबसाइट https://rtps.bihar.gov.in पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top