Bihar Rejected Voter List 2025 Download : बिहार में जारी हुई नई रिजेक्टेड वोटर लिस्ट – अभी देखें नाम ऑनलाइन

Bihar Rejected Voter List 2025

Bihar Rejected Voter List 2025 Download :- बिहार गणना फॉर्म जमा करने के बाद निर्वाचन आयोग के तरफ से बिहार को लेकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है | किन्तु ऐसे बहुत सारे वोटर कार्ड धारक है जिनका नाम पहले वाले वोटर लिस्ट में था किन्तु नए वोटर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया है | ऐसे में उनका किस वजह से हटाया गया है इसके साथ ही अगर उनका नाम वोटर लिस्ट से हट गया है तो कब तक और किस प्रकार से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Rejected Voter List 2025 Download : अगर आप बिहार राज्य के वोटर कार्ड धारक है और आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं आया है तो जल्द से जल्द जाकर इस बारे में जानकारी प्राप्त करे की आपका नाम वोटर लिस्ट से क्यों हटाया गया है | आपका नाम वोटर लिस्ट क्यों हटाया गया और आप किस प्रकार से फिर से वोटर लिस्ट में अपना जुड़वा सकते है इसके बारे पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | आपका नाम वोटर लिस्ट से किस वजह से हटा है इस बारे में जानकारी प्राप्त करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Rejected Voter List 2025 Download : Overviews
Post Name  Bihar Rejected Voter List 2025 Download : बिहार में जारी हुई नई रिजेक्टेड वोटर लिस्ट – अभी देखें नाम ऑनलाइन
Post Date  18/08/2025
Post Type  Voter List New Update 
Update Name  Bihar Rejected Voter List 2025 Download
Check Draft Voter List  Online
Voter List Correction Date  1 August 2025 to 1 September 2025
Official Website ceoelection.bihar.gov.in

Bihar Voter ID Rejected List 2025

जैसा की आप सभी को पता है की गणना फॉर्म भरने के बाद निर्वाचन आयोग के तरफ से एक नया ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी किया गया है | जिसमे ऐसे बहुत सारे मतदाता जिनका नाम पहले वोटर लिस्ट में था किन्तु इस बार उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है |




Bihar Rejected Voter List 2025 ऐसे में नए वोटर लिस्ट से मतदाताओ का नाम की वजह से हटाया गया है इसके बारे में स्टेटस की जाँच करने को लेकर लिंक एक्टिव कर दिया गया है | जिसके माध्यम से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे इस बार में जानकारी प्राप्त कर सकते है की आपका नाम नए वोटर लिस्ट से क्यों हटाया गया है | जिससे की आप समय रहते वोटर लिस्ट में सुधार करवा अपने नाम इसमें जुड़वाँ सके | 


Bihar Rejected Voter List 2025 Download : वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • मतदाता सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशन :- 1 अगस्त 2025
  • दावे और आपत्तियों की अवधि :- 1 अगस्त –1 सितम्बर 2025
  • अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन :- 30 सितम्बर 2025
  • 02/08/2025 से 01/09/2025 तक विशेष शिविर
  • प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक लगातार)
  • समय : 10 बजे से सुबह से शाम 5 बजे तक
  • स्थान : सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय-नगर निकाय कार्यालय




Bihar Rejected Voter List 2025 Download : जिन भी वोटरों के नाम हटाये गए है उनके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये निर्देश

अगर आपका नाम किसी गलत कारण की वजह से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाया गया है | तो उन सभी के लिए आधिकारिक पोर्टल पर ये जानकारी दी गई है की :- बीएलओ ने राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरीय एजेंटों, अन्य ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधियों और अन्य अधिकारियों की सहायता से उन मतदाताओं की निम्नलिखित सूची तैयार की है जिनके गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं। असंतुष्ट व्यक्ति अपने आधार कार्ड की एक प्रति के साथ अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।



Bihar Rejected Voter List 2025 Download : सभी मतदाताओ को करना होगा ये काम 

बिहार वोटर कार्ड धारको को सबसे पहले अपना नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में चेक करना होगा | इसके बाद अगर उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं आया है | तो जल्द से जल्द जाकर Reject Voter List में अपने नाम और कारण की जाँच करे | इसके बाद अगर आपका नाम बेवजह लिस्ट से हटाया गया है | तो आपको अपने BLO से मिलकर या फिर निर्वाचन आयोग द्वारा लगाये गए विशेष शिविर में जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सुधार करवाना होगा,  अपने साथ अपना आधार कार्ड अवश्य ले जाये | 

नोट – आपको बता दे की अगर आपने निर्धारित समय से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में सुधार नहीं करवाया तो आपका नाम फाइनल वोटर लिस्ट से हटा दिया जायेगा | जिसके बाद आपको आगे होने वाले किसी भी चुनाव में मतदान करने का अधिकार नहीं होगा | 



Bihar Voter List PDF Download 2025 : ऐसे करे रिजेक्टेड वोटर लिस्ट डाउनलोड

=> इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=> वहां जाने के बाद आपको “वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं।” देखने को मिलेगा |

=> उसके निचे आपको “अपना जिला चुनें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

=> इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ आपको EPIC नंबर और केप्चा डालकर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है |

=> इसके बाद आपके सामने ये जानकारी खुलकर आ जाएगी की आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया गया है |



Bihar Rejected Voter List 2025 Download : Important Links
Check Rejected Voter List Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Draft Voter List 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार रिजेक्टेड वोटर लिस्ट 2025 क्या है?

यह एक सूची है जिसमें उन मतदाताओं के नाम शामिल होते हैं जिनके आवेदन या वोटर आईडी में त्रुटि पाई गई है और जिन्हें अस्वीकृत कर दिया गया है।

Bihar Rejected Voter List 2025 कब जारी की गई है?

बिहार रिजेक्टेड वोटर लिस्ट 2025 चुनाव आयोग द्वारा अगस्त 2025 में जारी की गई है।

बिहार रिजेक्टेड वोटर लिस्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

आप बिहार चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर PDF फॉर्मेट में रिजेक्टेड वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या मैं अपना नाम Bihar Rejected Voter List 2025 में ऑनलाइन चेक कर सकता हूँ?

हाँ, आप ऑनलाइन लिस्ट में जाकर अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top