Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021

Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 | Buxar Ration Dealer Apply 2021

Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021

Buxar Ration Dealer Apply 2021

Short description :- Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 बिहार में राशन डीलर के लिए अलग -अलग जगहों पर लगातार बिहार सरकार के द्वारा नोटिस जारी करती रहती है | जिसके बारे में हमने आपको पहले भी जानकारी दी है | इसी को लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक बार फिर राशन डीलर के लिए आधिकारिक नोटिस कर जारी दिया गया है | ये भर्ती बक्सर अनुमंडल के लिए निकाली गयी है | तो अगर आप भी एक राशन डीलर बनना चाहते है |




तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |इसके लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

Application fee

बिहार राशन डीलर आवेदन 2021 जिलास्तरीय चयन समिति के उपरांत चयनित आवेदक को 1000 / (एक हजार रूपये) के ट्रेजरी चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के उपरांत सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी – सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञपति निर्गत की जाएगी।



Buxar Ration Dealer Apply 2021 आवेदन प्रक्रिया

दिनांक :-  30/06/2021 की शाम के 5 बजे तक अनुमंडल कार्यालय बक्सर, कार्यलय पते पर निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा ।

Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 चयन प्रक्रिया 

बिहार राशन डीलर आवेदन 2021 सभी प्राप्त होनेवाले आवेदन पत्रों की जांच सम्बंधित आपूर्ति निरीक्षक /पणन/पदाधिकारी द्वारा क्रय जायेगा। जांच उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे।




 Important dates

  • Start date for online apply :- NA
  • Last date for online apply :- 30/06/2021

Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 Post details

अनुमंडल का नाम पदों की संख्या
बक्सर 40

Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 Eligibility 

  • इसके लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष रखी गयी है |
  •  डीलर बनने के लिए शैक्षेनिक योग्यता मैट्रिक पास रखी गयी है |
  • कंप्यूटर का ज्ञान रखने बाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी |



  • कंप्यूटर ज्ञान की समानता होने पर अधिक शैक्षेनिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • समान शैक्षेनिक योग्यता की स्थिति में अधिक प्राप्तांक वाले को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • समान शैक्षेनिक योग्यता में  समान प्राप्तांक की स्थिति में  होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी |

इन लोगो को दी जाएगी प्राथमिकता 

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिलाओ की सहयोग समितियां
  • पूर्व सैनिको की सहयोग समितिया
  • शिक्षित बेरोजगार
  • सबंधित पंचायत अथवा वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जाएगी |




  कौन- कौन नहीं कर सकते है आवेदन

  • मुखिया
  • सरपंच
  • पांच वार्ड सदस्य
  • पंचायत समिति के सदस्य
  • जिला परिषद्



  • विधायक
  • विधान पार्षद
  • संसद
  • नगर निकायों के निर्वार्चित सदस्य
  • आटा चक्की के दुकान के मालिक
ऐसे करे आवेदन

पंचायतवार /वार्डवार जन वितरण  प्रणाली के दुकानों की आरक्षणवार रिक्तियों के संबंध में आवश्यक जानकारी आवेदक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी ,बक्सर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है |




Bihar Ration Dealer Vacancy Apply 2021 Important link
For form download  Click here
Download notification Click here
Bihar Udyami Anudan Yojna Apply 2021 Click here
Official website Click here
Scroll to Top