Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai :- बिहार के लखीसराय जिले में जन वितरण प्रणाली की दूकान खोलने के लिए राशन डीलर की भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती जिले के अलग-अलग प्रखंड के अलग-अलग पंचायत/वार्ड में निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती क लेकर आवेदन आवेदन शुरू कर दिए गये है जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिएय आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : Overviews
Post Name | Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : बिहार राशन डीलर की बंपर भर्ती 10वीं पास जल्दी करे आवेदन |
Post Date | 18/07/2025 |
Post Type | Job Vacancy |
Vacancy Post Name | Ration Dealer |
Apply Date | 14/07/2025 to 02/08/2025 |
Apply Mode | Offline |
Official Website | lakhisarai.nic.in |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : महत्वपूर्ण तिथियाँ
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : इसके लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai के लिए आवेदन कर सके |
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 14/07/2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 02/08/2025
- आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन
Bihar Ration Dealer Bharti 2025 Lakhisarai : पदों का विवरण
प्रखंड का नाम | पदों का विवरण |
बड़हिया | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
नगर परिषद बड़हिया | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
पिपरिया | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
सूर्यगढ़ा | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
चानन | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
लखीसराय | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
नगर परिषद लखीसराय | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
रामगढ़ चौक | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
हलसी | अलग-अलग पंचायत/वार्ड में राशन डीलर की भर्ती |
Bihar Ration Dealer Bahali 2025 Lakhisarai : पात्रता
उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति हेतु न्यूनतम योग्यता आवेदक का मैट्रिक पास और व्यस्क होना आवश्यक है |
परन्तु कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
कंप्यूटर की समानता होने पर अधिक योग्यता को और उसमे भी समानता होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : प्राथमिकता
- स्वयं सहायता समूह
- महिलाओ की सहयोग समितियाँ
- पूर्व सैनिक की सहयोग समितियाँ
- शिक्षित बेरोजगार
- संबधित पंचायत अथवा वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगा |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : महत्वपूर्ण दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ अपना अद्यतन तीन रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो, जिसमे से एक स्वअभिप्रमाणित फोटो आवेदन पत्र पर सबसे ऊपर दायें कोने में निर्धारित स्थान पर चिपकाया होना चाहिए शेष दो फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जायेगे जिनके पीछे आवेदक का नाम तथा पूरा पता अंकित होना चाहिए |
शैक्षणिक योग्यता , कंप्यूटर संबंधी योग्यता प्रमाण पत्र तथा उम्र से संबंधित मैट्रिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र मूल रूप से संलंग किया जायेगा |
आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति
यदि आवेदक आरक्षित श्रेणी की रिक्तियों के लिए आवेदन कर रहे है , तो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति तथा पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के आवेदक अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र एवं क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की अधिसूचना संख्या- 2622 , दिनांक – 26/02/2019 में संलग्न अनुसूची के सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें |
दुकान या गोदाम का स्थल अगर अपना है , तो उसका -खाता, खेसरा एवं रकबा से संबंधित खतियान/केवाला तथा लगान रसीद की सत्यापित छायाप्रति | अगर किराया है तो किरायानामा की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति |
आवेदक इस आशय का शपथ पत्र संलग्न करेंगे कि –
- आवेदक के संयुक्त परिवार में किसी सदस्य के नाम से पूर्वं में जन वितरण प्रणाली दूकान नहीं है |
- आवेदक को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अधीन जारी किये गए किसी आदेश के उल्लंघन के कारण अथवा अन्य किसी आपराधिक मामला में अंतिम रूप से न्यायलय द्वारा सिद्धदोष नहीं ठहराया गया है | आवेदक को किसी न्यायालय द्वारा दिवालिया घोषणा नहीं किया गया है |
- आवेदक सरकारी लाभ/ सरकारी नौकरी के किसी पद पर पदस्थापित नहीं है |
- आवेदक वर्तमान में मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति का सदस्य , जिला परिषद का सदस्य , विद्यायक , विधान पर्षद , सांसद तथा नगर निकाय का निर्वाचित सदस्य नहीं है |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : आवेदन प्रक्रिया
पूर्ण रूपेण भरे हुए आवेदन पत्र संलग्न अनुलग्नको के साथ बंद लिफाफे में दिनांक – 14/07/2025 से 02/08/205 तक अनुमंडल पदाधिकारी , लखीसराय के कार्यालय में अवस्थित काउंटर पर भौतिक रूप से कार्यालय अवधि (पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक) आवेदन पत्र जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करेगें | किसी भी परिस्थिति में अंतिम तिथि (दिनांक – 02/08/2025 अपराह्न 05 :00 बजे) के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगे |
लिफाफे के ऊपर निम्नांकित विवरण अंकित किया जाना आवश्यक है :-
उचित मूल्य की दुकान (जन वितरण प्रणाली विक्रेता) के नई अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन
विज्ञापन सख्या – 01/2025
प्रखंड , पंचायत एवं प्रस्तावित ग्राम/वार्ड का नाम जिसके लिए आवेदन समर्पित किए जा रहा है |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : राशन डीलर बन्ने के लिए अपात्र व्यक्ति
♦ एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी | पिता, माता, भाई, भाई की पत्नी (भाभी) , पति, पत्नी , पुत्रवधू और सौतेला भाई परिवार की परिभाषा में आयेगें |
♦ मुखिया , सरपंच , पांच वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य , जिला परिषद के सदस्य , विधायक , विधान पार्षद ,सांसद तथा नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्यकाल तक उचित मूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निरर्हित (Disqualified) रहेगे |
♦ आटा चक्की के मालिक एवं उनके निकट संबंधियों को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ अवयस्क या पागल या दिवालिया को उचित मूल्य की दुकान आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 (1955 का केन्द्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा सिद्ध दोष व्यक्ति को उचित मूल्य के दुकान की अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं की जाएगी |
♦ सरकारी के लाभ का पद धारण करने वाले को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |
Bihar Ration Dealer Vacancy 2025 Lakhisarai : Important Links
Check Official Notice & Form Download | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Bihar Police Driver Vacancy 2025 | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
What is the recruitment about?
The Bihar government is hiring Ration Dealers to run fair price shops under the PDS scheme across multiple districts—this includes openings in Lakhisarai among others
How many vacancies are available?
Statewide, there are approximately 128 total posts In specific districts like Sheohar, 28 posts were announced Lakhisarai likely has its own allotment; official notice from Lakhisarai district office pending (check district updates regularly).
इन्हें भी देखे :-
- Bihar Vikas Mitra Bharti 2025 : बिहार विकास मित्र नई भर्ती 2025 जिलास्तर पर 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका – आवेदन शुरू
- RRC SWR Apprentice Recruitment 2025 : RRC SWR Apprentice Vacancy 2025 : रेलवे मे 900 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
- SSC MTS Vacancy 2025 Apply Online : SSC MTS Recruitment 2025 Apply Online -@ssc.gov.in
- SIDBI Bank Recruitment 2025 : SIDBI Grade A and B Recruitment 2025 Notification Out for 76 Posts
- Aadhaar Supervisor Operator Vacancy 2025 : Aadhar Supervisor Recruitment 2025 : आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर की नई भर्ती सभी राज्यों – ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Shram Vibhag Anusevi Vacancy 2025 : बिहार श्रम संसाधन विभाग मे 10वीं पद के लिए अनुसेवी की नई भर्ती, आवेदन शुरू