Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : राशन कार्ड का नया अभियान शुरू, अब सभी का बनेगा राशन कार्ड और जुड़ेगा नाम घर बैठे – जल्दी देखे

Bihar Ration Card Special Campaign 2025

Bihar Ration Card Special Campaign 2025 :- बिहार के सभी नागरिको के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलायें जा रहे है | विभाग के प्रधान सचिव के माध्यम से इसे लेकर जानकारी दी गई है | जिसमे उन्होंने बताया की राशन कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाएँ , कोई योग्य एवं वंचित व्यक्ति राशन कार्ड बनाने से न छूटे | इसे लेकर विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है |

Bihar Ration Card Special Campaign 2025 जिसमे बिहार राशन कार्ड को लेकर विशेष अभियान की जानकारी दी गई है | इस अभियान को लेकर विभाग के तरफ से क्या जानकारी सामने आई है, इस अभियान के माध्यम से किन्हें लाभ मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है और अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | बिहार राशन कार्ड विशेष अभियान को लेकर विभागीय ऑफिसियल नोटिस पढ़ने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : राशन कार्ड का नया अभियान शुरू, अब सभी का बनेगा राशन कार्ड और जुड़ेगा नाम घर बैठे – जल्दी देखे
Post Date  09/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana, New Update
Update Name  बिहार राशन कार्ड विशेष अभियान
Department  खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
Ration Card Apply Mode? Online/Offline
Official Website epds.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Special Campaign 2025

Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : दिनांक 07/07/2025 को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारियों एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ साथ विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई |




Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : इस बैठक में प्रधान सचिव श्री पंकज कुमार ने राज्य के सभी जिलो में राशन कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि कोई भी योग्य एवं वंचित व्यक्ति राशन कार्ड बनाने से न छूटे |

राशन कार्ड लाभार्थियों को मिलने वाला लाभ 

सरकार के तरफ से राशन कार्ड धारको को बहुत ही कम कीमतों पर खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराये जाते है | जिससे की कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे | इस योजना के तहत कितना खाद्यान्न दिया जायेगा ये इस पर निर्भर करता है की आपके राशन कार्ड में कितने सदस्यों का नाम अंकित है |

अन्त्योदय अन्न योजना (AAY):- प्रति परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न (07 किलोग्राम गेंहू एवं 28 किलोग्राम चावल)
पुर्विकताप्राप्त गृहस्थी (PHH) :- प्रति व्यक्ति प्रति लाभुक 05 किलोग्राम खाद्यान्न (01 किलोग्राम गेंहू एवं 04 किलोग्राम चावल)



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : क्यों चलाया गया है राशन कार्ड विशेष अभियान

कैंप के माध्यम से वैसे परिवारों की पहचान करने का निर्देश दिया जिस परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में छूटा हो | अनुसूचित जाति, जनजाति , महादलित परिवार एवं महिलाएँ जिनका राशन कार्ड नहीं बना है या किसी सदस्य का नाम नहीं जुटा है , की पहचान कर उनका राशन कार्ड शत प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करेंगे |



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : राशन कार्ड विशेष अभियान के फायदे

ऐसे व्यक्ति जो राशन कार्ड योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र है किन्तु उनका राशन कार्ड किसी वजह से नहीं बन पाया है | तो उन सभी का इस अभियान के माध्यम से राशन कार्ड बनाया जायेगा |

उन सभी का इस कैंप के माध्यम से राशन कार्ड बनाया जायेगा |

अगर आप अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्र है किन्तु किसी भी वजह से अब तक अगर आपका राशन कार्ड नहीं बना है | तो उन सभी व्यक्तियों का राशन इस विशेष अभियान के दौरान बनाया जायेगा | 



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : राशन कार्ड बनवाने के लिए पात्रता 

  • स्थायी निवासी होना चाहिए
  • पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए
  • सरकारी नौकरी या आयकरदाता नहीं होना चाहिए
  • चार पहिया वाहन, बड़े उपकरण न हो




Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : प्रधान सचिव के माध्यम से दी गई जानकारी 

Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : प्रधान सचिव ने अगले एक महीने में लक्षित जन वितरण प्रणाली दुकानों की रिक्तियों को हर हाल में भरने का निर्देश दिया | साथ ही जिले के सभी संदिग्ध राशन कार्डों की जाँच कर यथाशीघ्र रिपोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया , ताकि इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई की जा सके |




Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : प्रधान सचिव ने यह भी निर्देश दिया डीलर मार्जिन की मार्च 2025 तक की राशी जो जिलो में उपलब्ध कराई गई है , का भुगतान जल्द से जल्द डीलरो को SNA Sparsh के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें |



Bihar Ration Card Special Campaign 2025 : Important Links
Check Official Notice Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Ration Card Online Apply 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Ration Card Special Campaign 2025 kya hai?

Ye ek vishesh abhiyaan hai jisme Bihar sarkar SC/ST aur garib parivaron ke liye tezi se naye ration card bana rahi hai. Lagbhag 11.36 lakh naye ration card 3 mahine ke andar banaye jayenge.

Kya Aadhaar se ration card link karna zaroori hai?

Haan, e-KYC (Aadhaar seeding) sabhi ration card holders ke liye mandatory hai. Agar aapka ration card Aadhaar se link nahi hoga to aapka naam ration list se 1 July 2025 se hata diya jayega.

e-KYC kaise karayein?

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top