Bihar Pravasi Bus Yojana 2025: बिहार सरकार का प्रवासियों के लिए बड़ा तोहफ़ा – नई बस योजना हुई शुरू

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 :- बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है | इसके तहत राज्य के सभी प्रवासी भाई-बहनों को लाभ दिए जायेगे | ऐसे बहुत सारे व्यक्ति को अपने काम की वजह से राज्य से बाहर अलग-अलग स्थानों पर निवास करते है | वो सभी प्रवासी व्यक्ति अलग-अलग पर्व-त्योहारों में अपने परिवार के पास राज्य में आना चाहते है | तो उन सभी के लिए परिवहन विभाग के तरफ से बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी |

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से मिलेगा और ये योजना क्या है इसेक बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिएय आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस सुविधा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिस पढ़ने के लिए इस आर्टिकल में दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Pravasi Bus Yojana 2025: बिहार सरकार का प्रवासियों के लिए बड़ा तोहफ़ा – नई बस योजना हुई शुरू
Post Date  18/08/2025
Post Type  Sarkari Yojana
Update Name  Bihar Pravasi Bus Yojana 2025
Department  परिवहन विभाग , बिहार 
Ticket Booking Mode? Online
Official Website bsrtc.bihar.gov.in

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025

बिहार राज्य के बाहर रहने वाले व्यक्ति पर्व -त्योहारों में अपने परिवार के पास राज्य में आना चाहते है | किन्तु पर्व-त्योहारों के सीजन में भीड़ बहुत ज्यादा होती है | ऐसे में उन्हें बहुत सारी असुविधा का सामना करना पड़ता है | जिसे देखते हुए बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से बसों की सुविधा शुरू की गई है |




Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : जिसमे राज्य के अलग-अलग स्थानों से बस चलाई जाएगी | जो राज्य से बाहर अलग-अलग स्थानों तक जाएगी | इस सुविधा के तहत आने वाले पर्व-त्योहारों टिकट बुकिंग की सुविधा भी शुरू कर दी गई है | जिसके लिए निर्धारित तिथि के बारे में जानकरी दी गई है, इसके साथ ही बसों का परिचालन कब से शुरू किया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 

योजना के उद्देश :- दुर्गापूजा , दीपावली, छठ महापर्व एवं होली जैसे पर्व-त्योहारों के सीजन में भीड़भाड़ से मुक्ति


Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : इसके तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग स्थानों से बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी | जिससे की प्रवासी व्यक्ति को आने -जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े | आपको बता दे की ये बसें सस्ती एवं सुविधाजनक एसी/डीलक्स होने वाली है | 

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : कहाँ से कहाँ तक होगा बसों का परिचालन

इन बसों का परिचालन बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा , मुजफ्फरपुर , गया तथा पूर्णिया से प्रतिदिन दिल्ली, गाजियाबाद , गोरखपुर, लखनऊ , कोशांबी , गुरुग्राम , पंचकुला, अंबाला, चंडीगढ़, पानीपत , सिल्लीगुड़ी तथा कोलकाता तक के लिए किया जायेगा |



Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : All Popular Routes

  • Patna to Bettiah
  • Patna to Delhi
  • Patna to Gorakhpur
  • Patna To Ranchi
  • Patna to Jamshedpur
  • Patna to Raxaul
  • Gaya to Ranchi
  • Patna to Madhubani
  • Patna to Kishanganj
  • Patna to Rajgir
  • Gaya to Odisha




Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

इसके तहत टिकट बुकिंग को लेकर तिथि निर्धारित कर दी गई है | इसके साथ ही बसों का परिचालन कब से शुरू किया जायेगा इन सभी तिथियों के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो तिथियों निर्धारित तिथि से अपने टिकट की बुकिंग करवा सकते है |

  • टिकट बुकिंग की सुविधा :- 1 सितम्बर से प्रारम्भ
  • बसों का परिचालन 20 सितम्बर, 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक किया जायेगा

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • राज्य के ऐसे व्यक्ति जो अपने काम की वजह से राज्य से बाहर रहते है |
  • राज्य के ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो अलग-अलग पर्व-त्योहारों पर अपने घर आना चाहते है |




Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन टिकट बुकिंग

=> इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=> वहां जाने एक बाद आपको “Book Your Journey” के सेक्शन में जहाँ होगा | 

=> वहां जाने के बाद आपको One Way या Round Trip लेना चाहते है ये चुनना होगा |

=> इसके बाद आपको कहाँ से कहाँ तक जाना है, महिला है या वृद्ध व्यक्ति और आने-जाने तिथि जैसे जानकारियां डालकर Show Buses के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

=> इसके  बाद आपके सामने Buses देखने को मिल जायेगा |

=> आप जिस भी बस का टिकट लेना चाहते है |

=> आपको उस पर क्लिक करके अपने टिकट की बुकिंग कर लेनी है |



Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 : Important Links
For Online Ticket Booking  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
FASTag Annual Pass Online Apply 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार प्रवासी बस योजना 2025 क्या है?

यह बिहार सरकार की नई योजना है जिसके तहत प्रवासी नागरिकों को सस्ती और सुरक्षित बस सुविधा प्रदान की जाएगी।

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 का लाभ किन्हें मिलेगा?

इसका लाभ मुख्य रूप से बिहार के प्रवासी मजदूरों, छात्रों और कामकाजी लोगों को मिलेगा जो राज्य के बाहर से आते-जाते हैं।

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 के तहत कितने रूट शुरू किए जाएंगे?

सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों से बिहार के लिए कई प्रमुख बस रूट शुरू किए जाएंगे |

Bihar Pravasi Bus Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

इसके लिए प्रवासी नागरिक ऑनलाइन पोर्टल / रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top