Bihar Poultry Farm Yojana 2023

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 : Bihar Murgi Palan Yojana 2023 : बिहार पोल्ट्री फार्म योजना 2023 मुर्गी पालन से कमाएं लाखों रुपये ऐसे करे आवेदन

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से बिहार पोल्ट्री फार्म योजना 2023 एक योजना चलाई जाती है | इस योजना का नाम है बिहार पोल्ट्री फार्म योजना | इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत राज्य का कोई भी नागरिक लाभ ले सकता है | Bihar Murgi Palan Yojana 2023 इस योजना के तहत लाभ के लिए उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा |




Bihar Poultry Farm Yojana 2023 इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | तो अगर आप भी Bihar Murgi Palan Yojana 2023 योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 

इन्हें भी देखे :-PM Kusum Yojana 2023 : सौर ऊर्जा से जुड़ी नई योजना मिलेगा 90 % तक सब्सिडी जल्दी करे आवेदन

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 Overviews
Post Name Bihar Poultry Farm Yojana 2023 : मुर्गी पालन से कमाएं लाखों रुपये ऐसे करे आवेदन
Post Date 09/04/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Poultry Farm Yojana
Start Date Update Soon
Last Date Update Soon
Apply mode Online
Subsidy 50%
Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग,बिहार
Official website https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html
Yojana Short Details इस योजना के तहत राज्य सरकार के तरफ से मुर्गी पालन के लिए पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत राज्य का कोई भी नागरिक लाभ ले सकता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा |




इन्हें भी देखे :-Bihar Inter Pass Scholarship 2023 : इंटर पास 25,000/- रूपये के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू जल्दी करे आवेदन

क्या है ये Bihar Poultry Farm Yojana 2023

Bihar Murgi Palan Yojana 2023 बिहार पोल्ट्री फार्म योजना इस योजना को बिहार के राज्य सरकार के द्वारा चलाया जाता है | इस योजना के तहत राज्य के ऐसे किसान या फिर बेरोजगार युवा जो खुद का कुछ काम करना चाहते है उन्हें पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है | Bihar Poultry Farm Yojana 2023 योजना के तहत उन्हें सरकार के तरफ से पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है |




Bihar Poultry Farm Yojana 2023 इस योजना के तहत राज्य का कोई भी नागरिक लाभ ले सकता है चाहे वो किसी भी जाती वर्ग से आता हो | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |



इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको को मुर्गी पालन के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 50% तक सबसिडी प्रदान की जाती है | पोल्ट्री फार्म खोलने से अंडे और मांस का अच्छा उत्पादन होता है जिसे बेच कर वो पैसे कमा सकते है | इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म खोलने पर वो बैंक से कम ब्याज दर पर लोन भी प्राप्त कर सकते है |




Bihar Poultry Farm Yojana 2023


इन्हें भी देखे :-Bihar Student Credit Card Yojana 2023 | How To Apply For Student Credit Card Loan Online

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 ऋण /स्वलागत

इस योजना के तहत आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर स्वलागत से फार्म स्थापित कर सकता है | बैंक से ऋण प्रपात करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जाएगी |

क्र.स. कोटि ब्रायलर मुर्गी की क्षमता रिक्ति फॉर्म (इकाई में) इकाई लागत (लाख रुपये में)
1 सामान्य जाति 3,000 61 9.00
2 अनुसूचित जाती 3,000 34 9.00
3 अनुसूचित जनजाति 3,000 07 9.00




इस योजना के तहत ऋण /स्वलागत संबधित जानकारी बिहार सरकार द्वारा जारी पिछली नोटिस के आधार पर दिए गए है | बिहार सरकार के तरफ से जल्द ही इस योजना के तहत लाभ शुरू किये जा सकते है जिसके लिए सरकार के तरफ से नया नोटिस जारी किया जायेगा | सरकार द्वारा जारी नए नोटिस में हो सकता है की कुछ जरुरी बदलाव किये जाये | जैसे ही सरकार के द्वारा आधिकारिक नोटिस जारी किया जायेगा इस post में उस नई जानकारी को अपडेट कर दिया जायेगा | 

कोटि आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशी (लाख रु में) अनुदान भूमि की आवश्कता
स्वलागत बैंक ऋण इकाई लागत का प्रतिशत अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)
सामान्य जाति 2.50 0.90 30 प्रतिशत 2.70 7000
अनुसूचित जाती 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000
अनुसूचित जनजाति 1.80 0.90 50 प्रतिशत 4.50 7000





इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2023 : मैट्रिक पास छात्र ऐसे करे पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

Bihar Poultry Farm Yojana 2023

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 Important dates

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- Updated Soon
  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :-Updated Soon
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- Updated Soon



इन्हें भी देखे :-PM Mudra Loan Online Apply | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना मिलेगा 10 लाख तक लोन ऐसे करे आवेदन

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • इस योजना के तहत लेने के लिए आपके पास पोल्ट्री फॉर्म खोलने की जगह होनी चाहिए | 





इन्हें भी देखे :-Bihar Krishi Input Anudan 2023 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन शुरू

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 Important documents

  • वांछित भूमि का साक्ष्य :- अद्यतन लगान रसीद/एल.पी.सी. , लीज एकरारनामा , नजरी नक्शा
  • वंचित राशी का साक्ष्य :- पासबुक , एफ.d. अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ट जिस पर राशी अंकित हो)
  • प्रशिक्षण :- सरकारी संस्थानों से 5 दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनुसचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु अन्य कागजात :- जाति प्रमाण पत्र , फोटो , आधार कार्ड वोटर आईडी , पैन कार्ड , आवास प्रमाण पत्र




इन्हें भी देखे :-Bihar Caste Code 2023 : बिहार में 215 जातियों का कोड जारी , जातीय जनगणना के लिए जल्दी देखे अपना जाति कोड

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 प्राथमिकता

इस योजना के तहत लाभुको का चयन “पहले आओ ,पहले पाओ” के आधार पर किया जाता है | राज्य का कोई भी नागरिक जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करना चाहिए जिसे उन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल सके |




इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Krishi Ashirwad Yojana 2023 | अब किसानो को प्रति एकड़ मिलेगा 5000/- रूपये आवेदन शुरू

Bihar Poultry Farm Yojana 2023 ऐसे करे आवेदन
  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है |
  • तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है |
  • तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |



  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आप अपने जरुरी दस्तावेजो की मदद से इसके लिए आवेदन कर सकते है |

Note :- इसके लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से एक तिथि निर्धारित की जाती है | राज्य का कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है वो इस निर्धारित तिथि को इसके लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar Poultry Farm Yojana 2023 Important links
For online apply  Coming Soon
Ladli Bahna Yojana 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Bakri Palan Yojana 2023 Click Here
Official website Click Here




पोल्ट्री फार्म बनाने में कितना खर्चा आएगा 5000 बच्चों के लिए?

अगर आप 5000 बच्चों के लिए पोल्ट्री फार्म बनाना चाहते हे तो कम से कम 4 से 5 लाख रूपए तक का खर्चा आएगा।

मुर्गी फार्म खोलने के लिए कितना लोन मिल सकता है?

मुर्गी फार्म के लिए लोन आप किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंकों से ले सकते हैं। आमतौर पर सरकारी बैंक द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर ₹300000 तक का लोन दिया जाता है।

बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना में कितना पर्सेंट पैसा मिलता है?

बिहार पोल्ट्री फॉर्म योजना में आप सभी को 50 परसेंट का पैसा दिया जाता है।

Scroll to Top