Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 | Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in | Bihar Scholarship Online 2021

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021

Bihar Post Matric Scholarship Online Form Apply Now @pmsonline.bih.nic.in | Bihar Scholarship Online 2021

Short description :- Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 बिहार सरकार के तरफ से छात्रवृति के लिए एक नया पोर्टल लौन्च किया है | जिससे की छात्रों को अब नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन की जरूरत नही पड़ेगी | इस छात्रवृति के लिए शिक्षा विभाग ने एनआईसी पोर्टल तैयार कर लिया है | इस पोर्टल के माध्यम से तीन साल की लंबित छात्रवृति को छात्रों प्रदान की जाएगी |इस पोर्टल के माध्यम से गरीब तथा पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रो को छात्रवृति के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा |




यह लाभ बिहार सरकार के तरफ से अनुसूचित जाति -जनजाति तथा पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लाखो छात्रो को पहुचाया जायेगा |इस पोर्टल के बारे में हम ने पहले भी जानकारी दी है | परन्तु अब इसके लिए आवेदन शुरू किये जा चुके है | इसके साथ ही अब इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोर्टल के द्वारा साझा की गयी है | जिसके बारे में पूरी जानकारी हम ने इस पोस्ट में दी है | तो अगर आपने हमारे पहले पोस्ट को नहीं पढ़ा तो निचे उसके लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते है |



लेकिन अगर आपने हमारा पहला पोस्ट पढ़ लिया है | तो भी ये पोस्ट आपके के बहुत ही जरुरी है | क्युकी इस पोस्ट में आवेदन करने से जूरी सारी जानकारी साझा की गयी है|इस छात्रवृति के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :- Bihar Post Matric Scholarship पुराना पोस्ट पढने के लिए यहाँ क्लिक करे|

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 क्या है पूरी योजना

इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़ा एवं अतिपिछडा वर्ग के लाखों छात्रो की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत शिक्षा विभाग ने एनआईसी पोर्टल तैयार कर लिया है | इस पोर्टल के माध्यम से गरीब तथा पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रो को छात्रवृति के लिए इंतजार करना पड़ रहा था



|इसके तहत तीन साल की लंबित छात्रवृति को छात्रों प्रदान की जाएगी |तो अगर आप इसके तहत आवेदन करना चाहते है | तो निचे दिए गये जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Aayushman Card Village Wise beneficiary List check 2021 | नई वेबसाइट लौन्च ऐसे चेक करे लिस्ट

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत 2019-20 , 2020-21 और 2021-22 तीन साल की लंबित छात्रवृति योजना के लिए एक साथ आवेदन किया जा सकता है | इस पोर्टल के माध्यम से गरीब तथा पिछड़े वर्ग के मेधावी छात्रो को छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है |इसके तहत गरीब घर के बच्चो को समय पर छात्रवृति की राशि मिल पायेगी |


इन्हें भी देखे :-Bihar Dairy Subsidy Yojna 2021 | बिहार समग्र गव्य विकास योजना | दुधारू पशु के लिए सरकार देगी 2 लाख रूपए

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021  Important document

  • आधार कार्ड
  •  बिहार का आवासीय प्रमाण पत्र
  •  सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र




  •  आय प्रमाण पत्र [2019-20, 2020-21, 2021-22]
  • संस्थान से शुल्क रसीद
  • वास्तविक प्रमाण पत्र

इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2019 To 2021 | 3 साल पुराने मैट्रिक पास छात्रो को मिलेगा छात्रवृति | Bihar Post Metric Scholarship

 इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्रों के परिवार की वार्षिक आय इससे अधिक नहीं होनी चाहिए |

Year SC ST BC EBC
2019-20 2.50 lakhs 2.50 lakhs 1.50 lakhs 2.50 lakhs
2020-21 2.50 lakhs 2.50 lakhs 2.50 lakhs 2.50 lakhs
2021-22 3.00 lakhs 3.00 lakhs 3.00 lakhs 3.00 lakhs




इन्हें भी देखे :-E Sharm Card Benefits In Hindi | E Sharm Card Benefits In English | ई श्रम कार्ड के फायदे

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने से पहले आपको इसके लिए registration करना होगा |
  • इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • या फिर आप निचे दिए गये For online Registration के लिंक पर क्लिक कर इसके लिए ऑनलाइन registration कर सकते है |



  • इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा |
  • जिसमे आपको Apply for Academic Year 2019-20, 2020-21, 2021-22 only. का विकल्प नजर आयगा  | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जिसमे आपको छात्रो के लिए दो विकल्प नजर आएगा | 
  • पहले विकल्प को छोड़कर दोनों विकल्प छात्रो के लिए है | पहले विकल्प पर छात्र को registration नहीं करना है | 
  • बाकी के दो विकल्प SC & ST और BC & EBC के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा |
  • इसमें से आप जिस भी वर्ग से आते है | आप उस पर क्लिक कर इसके लिए registration कर सकते है |
  • इसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है




Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021 Important links
For online Registration Click Here
Student Reject List  Click Here
Collage List (Rejected/Defective) Click Here
Guidelines for Students
Click Here
List of Finalized Student Click Here
Fee Receipt Download Click Here
Bonafide Certificate download  Click Here
View Institution List Click Here
All District Coordinator Contact Number Click Here
Bihar Post Matric Scholarship 2019 To 2021 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top