Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : बिहार पुलिस स्पेशल ब्रांच में आई नई भर्ती, इंटर पास करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 :- CSBC के तरफ से सिपाही के पदों पर नई भर्ती निकाली गई है | ये भर्ती Constables (General Duty Close Cadre) in Special Branch of Bihar Police के पदों पर निकाली गई है | इन पदों अपर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू करने को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके लिएय आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या पात्रता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में दी गई है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले के बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Overviews
Post Name  Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : बिहार पुलिस स्पेशल ब्रांच में आई नई भर्ती, इंटर पास करे ऑनलाइन आवेदन
Post Date  29.01.2026
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Constable (Special Branch)
Total Post  83
Apply Date  06.02.2026 to 05.03.2026
Apply Mode  Online
Official Website  csbc.bihar.gov.in

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Important Dates

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जायेगे जिसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • Start date for online apply :- 06.02.2026
  • Last date for online apply :- 05.03.2026
  • Apply Mode :- Online

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Application Fee

Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को आवेदकों को आवेदन शुल्क भी देना होगा | जैसा की आप सभी जानते है की बिहार सरकार के नए नियम के अनुसार सभी जाति वर्ग के आवेदकों को एक सामान आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा | इसके तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को कितना आवेदन शुल्क देना होगा इसके बारे में निचे विस्तार में दी गई है |


  • General/BC/EWS/Other State :- 100/-
  • SC/ST/Female :- 100/-
  • Payment Mode :- Online

Bihar Police Special Branch Recruitment 2026 : Post Details

Post Name Number of Post
Constable (Special Branch) 83




Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Education Qualification

Constable (Special Branch) :- विशेष शाखा, बिहार में ‘सिपाही’ (सामान्य बंद संवर्ग) के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है | 

सिपाही (सामान्य बंद संवर्ग) के पद पर आवेदन हेतु पात्रता :-

इस विज्ञापन के तहत मात्र भारतीय नागरिक की आवेदन कर सकते है |

शारीरिक मापदंड – अभ्यर्थी को निम्न अनुसार न्यूनतम ऊंचाई/सीना माप /वजन होना चाहिए |

कोटि ऊंचाई सीना 
न्यूनतम बिना फुलाए  न्यूनतम फुलाकर
गैर आरक्षित , पिछड़ा वर्ग एक पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 165 81 से.मी. 86 से.मी.
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 160 81 से.मी. 86 से.मी.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियो के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 160 79 से.मी. 84  से.मी.
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 लागू नहीं  लागू नहीं 
फुलाने के बाद सीना की मापी में कम से कम 0.5 से.मी. का अंतर होना अनिवार्य होगा |
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के न्यूनतम वजन 48 कि.ग्रा. होना आवश्यक है |




Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Age Limit

इन पदों पर भर्ती को लेकर उम्र सीमा निर्धारित कर दी गई है | इसके तहत आवेदन करने के लिए क्या उम्र सीमा रखी गई है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | किन्तु आपको बता दे की अन्य जाति वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा से छुट प्रदान की जाएगी |

  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 25 years.




Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन 

=>इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |

=>वहां जाने के बाद आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा |

=>जिस पर आपको क्लिक करना होगा |

=>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

=>जहाँ रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |

=>इसके बाद आपको इसका Login Id & Password मिलेगा |

=> जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



Bihar Police Special Branch Vacancy 2026 : Important Links
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BPSC Auditor Vacancy 2026 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार पुलिस स्पेशल ब्रांच भर्ती 2026 क्या है?

यह बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच में नई भर्ती है।

इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का इंटर (12वीं) पास होना आवश्यक है।

आवेदन प्रक्रिया कैसे होगी?

उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन कब से शुरू होगा?

आवेदन तिथि की जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा या अन्य प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकता है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top