Bihar Police Constable Exam Dates Out

Bihar Police Constable Exam Dates Out : Bihar Police Re-Exam Date 2024 : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती Re-Exam नोटिस हुआ जारी इस दिन से होगा परीक्षा

Bihar Police Constable Exam Dates Out :- बिहार में केन्द्रीय चयन पर्षद के तरफ से सिपाही भर्ती निकाली गयी थी | ये भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत सिपाही के 21391 पदों के लिए निकाली गयी थी |  इसके  तहत भर्ती को लेकर पहले परीक्षा का आयोजन किया गया था किन्तु उस परीक्षा को बाद में रद्द कर दिया गया था | ऐसे में इन पदों के लिए भर्ती को लेकर फिर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षा तिथि को जारी कर दिया गया है |

Bihar Police Constable Exam Dates Out के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा , इसके तहत कब से कब तक परीक्षा चलने वाले वाली है और इसका समय क्या रहने वाला है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल विस्तार में दी गयी है | अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था और इसके तहत होने वाली परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके तहत होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किस प्रकार से चेक & डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |


Bihar Police Constable Exam Dates Out : Overviews
Post Name Bihar Police Constable Exam Dates Out : Bihar Police Re-Exam Date 2024 : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती Re-Exam नोटिस हुआ जारी इस दिन से होगा परीक्षा
Post Date 04/07/2024
Post Type Job Vacancy , Exam Date
Vacancy Post Name Bihar Police Constable
Total Post 21391
Apply Date 20/06/2023
Exam Date 20/07/2023
Admit Card Download Online
Official Website csbc.bih.nic.in
Bihar Police Constable Exam Dates Out : Short Details Bihar Police Constable Exam Dates Out :  इसके  तहत भर्ती को लेकर पहले परीक्षा का आयोजन किया गया था किन्तु उस परीक्षा को बाद में रद्द कर दिया गया था | ऐसे में इन पदों के लिए भर्ती को लेकर फिर से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत होने वाली परीक्षा को लेकर परीक्षा तिथि को जारी कर दिया गया है | इसके तहत होने वाली भर्ती परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा , इसके तहत कब से कब तक परीक्षा चलने वाले वाली है और इसका समय क्या रहने वाला है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल विस्तार में दी गयी है |

Bihar Police Constable Exam Dates Out : Important Dates

इन पदो के लिए आवेदन कब से कब तक लिए गए थे | इसके तहत परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप भी इसके तहत होने वाली भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित तिथि से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • Start date for online apply :- 20/06/2023
  • Last date for online apply :- 20/07/2023
  • Bihar Police Apply Mode :- Online
  • Bihar Police Constable Date :- 07/08/2024, 11/08/2024, 18/08/2024, 21/08/2024, 25/08/2024, 28/08/2024

Bihar Police Re-Exam Date 2024 : Post Details

Post Name Number of Post
Bihar Police Constable 21391



Bihar Police Constable New Exam Date 2024 : Education Qualification

सिपाही के पदों के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/08/2022 तक इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी |



Bihar Police Constable Exam Dates Out : परीक्षा कार्यक्रम

दिनांक पाली परीक्षा अवधि (दो घंटे) अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम
07/08/2024 (बुधवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न
11/08/2024 (रविवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न
18/08/2024 (रविवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न
21/08/2024 (बुधवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न
25/08/2024 (रविवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न
28/08/2024 (बुधवार) एकल पाली 12 :00 बजे मध्याह्न से 2 : 00 अपराह्न 9: 30 बजे पूर्वाह्न




Bihar Police Constable Exam Dates Out : Age Limit

  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit General (Male/Female) :- 25 years.
  • Maximum age limit OBC/EBC (Male) :- 27 years.
  • Maximum age limit OBC/EBC(Female) :- 28 years.
  • Maximum age limit SC/ST (Male/Female) :- 30 years.




Bihar Police Constable Exam Dates Out : ऐसे करे एडमिट कार्ड चेक & डाउनलोड

  • इसका एडमिट कार्ड चेक & डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इस एडमिट कार्ड को चेक & डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ कुछ जरुरी जानकारी डालकर सबमिट करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुलकर आ जायेगा |
  • जिसे आप चेक & डाउनलोड कर सकते है |




Bihar Police Constable Exam Dates Out : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click Here New Image
SSC CHSL Admit Card 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here 
Join WhatsApp Click Here 
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top