Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 : बिहार पंचायत राज विभाग में 9029 पदों पर भर्ती ,लेखापाल , डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर होगी बहाली

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 :- बिहार पंचायती राज विभाग के तरफ से एक बहुत बड़ी भर्ती आई है | ये भर्ती 9029 पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती चार अलग-अलग प्रकार के पदों पर लिए जायेगे | क्योकि ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन 2 महीने के भीतर जारी कर दिये जायेगे | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 इन पदों पर भर्ती से जुडी सारी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार में दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर जैसे ही कोई नई जानकारी आती तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से ये जानकारी दी जाएगी | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और  अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-IDBI Bank Executive Recruitment 2023 : Notification Out for 1036 Vacancies

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Overviews
Post Name Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 : बिहार पंचायत राज विभाग में 9029 पदों पर भर्ती ,लेखापाल , डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर होगी बहाली
Post Date 25/05/2023
Post Type Job Vacancy 
Total Post 9029
Vacancy Post Name लेखापाल सह आईटी सहायक , सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और ग्राम कचहरी सचिव
Start Date Updated Soon
Last Date Updated Soon
Apply Mode Updated Soon
Official Website https://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html
Vacancy Short Details ये भर्ती 9029 पदों के लिए निकाली जाएगी | इसके तहत भर्ती चार अलग-अलग प्रकार के पदों पर लिए जायेगे | क्योकि ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली जाएगी इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी जाएगी | इन पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन 2 महीने के भीतर जारी कर दिये जायेगे |

इन्हें भी देखे :-Bihar District Level Bharti 2023 : बिहार जिला स्तर बहाली इंटर पास जल्दी करे आवेदन,इन जिलो में आई भर्ती

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023

बिहार में पंचायती राज विभाग के तरफ से ये भर्ती निकाली जाएगी | ये भर्ती 9029 पदों के लिए निकाली जाएगी | इन पदों पर नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी | इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अधिक शैक्षणिक योग्यता होने पर बोनस अंक भी दिया जायेगा | इसके तहत भर्ती लेखापाल सह आईटी सहायक , सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और ग्राम कचहरी सचिव जैसे पदों पर लिए जायेगे | इन पदों पर चयन 2 महीने में किया जायेगा |




इन्हें भी देखे :-UP Nursing Officer Recruitment 2023 : UP नर्सिंग ऑफिसर बहाली ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Important dates
  • Start date for apply :- Updated Soon
  • Last date for apply :- Updated Soon
  • Apply Mode :- Updated Soon

जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा |  दो महीने में चयन कर लिया जायेगा |

इन्हें भी देखे :-BTSC JE Recruitment 2023 Out, Apply Online for 6988 Posts

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Post details

Post Name Number of post
लेखापाल सह आईटी सहायक 7017
सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 326
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 266
ग्राम कचहरी सचिव 1420
Total number of post  9029




इन्हें भी देखे :-BPSC Drug Inspector Recruitment 2023 : Bihar Drug Inspector Vacancy 2023 : Online Apply, Important Date

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Education qualification

ये भर्ती अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यत अलग-अलग रखी जाएगी | इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बी-कॉम होगी | एमकॉम तथा सीए (इंटर) योग्यता वाले अभ्यर्थियों को 20 अंको का बोनस दिया जायेगा | इन पदों पर भर्ती को लेकर शैक्षणिक योग्यता संबधित जानकारी जल्द ही आधिकारिक सुचना के माध्यम से दी जाएगी | जैसे ही इन पदों को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी आती है तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट इससे जुडी जानकारी देखने को मिल जाएगी |


Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023

इन्हें भी देखे :-SSB Head Constable Recruitment 2023 : SSB हेड कांस्टेबल बहाली मैट्रिक/इंटर पास जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Age limit
  • Minimum age limit :- Updated Soon
  • Maximum age limit :- Updated Soon



इन्हें भी देखे :-Bihar Security Guard Vacancy 2023 : Bihar Security Guard And Supervisor Vacancy 2023 : सिक्यूरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती मेट्रिक पास करे आवेदन

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 पंचायतो में 9029 पदों पर होगी भर्ती

श्री सिंह ने बताया की 1420 ग्राम कचरी सचिवो का नियोजन होगा | नगरपालिका में क्षेत्र सम्मिलित करने के कारण जिन ग्राम पंचायतो का अस्तित्व समाप्त हो गया है , वहां कार्य कर चुके कचहरी सचिवो को नई नियुक्ति में अनुभव के आधार पर वेटेज दिया जायेगा |




अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया की 2000 नए पंचायत सरकार भवन बनाने का फैसला किया है , जिनका निर्माण स्थानीय अभियंत्रण संगठन के माध्यम से होगा | इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है | इन नए भवनों में ही वहां के बैंको के लिए भी जगह दी जाएगी | नए भवन का डिजाईन भी बदल गया है | अब हर एक भवन निर्माण में दो करोड़ खर्च होगे |

Bihar Panchayati Raj Department Vacancy 2023 Important links
Check paper notice Click Here
Bihar karyalay Parichari Recruitment 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Shiksha Vibhag Clerk Vacancy 2023 Click Here
Official website Click Here
Scroll to Top