Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021

Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021| बिहार पथ कुली और मेट बहाली पंचायत स्तर बहाली

Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021

Short description :-  Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021 बिहार सरकार के तरफ से पंचायत लेवल पर एक अलग प्रकार के पद की रचना की गयी है | रेलवे स्टेशन पर जैसे कुली होते है | उसी तरह से अब सड़को पर भी कुली की बहाली सरकार के तरफ से की जायेगे | रेलवे स्टेशन के कुली का काम सामान उठाना होता है | परन्तु पथ कुली का काम ये बिल्कुल भी नहीं होगा |




पथ कुली को सड़को के देखभाल से जुड़े काम दिए गये है | इस भर्ती से जुडी साड़ी जानकारी जैसे कितने पदों पर बहाली होगी | उनके काम क्या-क्या होगे और बहुत सी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

इन कामो के लिए ली जाएगी बहाली

पथ कुली ग्रामीण सड़कों की देखभाल करेंगे | अगर सडकों को नुकसान पहुचेगा | तो वे उसकी रिपोर्ट कनीय अभियंता को देंगे |बरसात के समय अगर सड़क पर किसी रुकावट से पानी जमा होगा | तो वे उसे दूर करेगे | ग्रामीण सड़को को अगर आसामाजिक तत्वों की ओर से क्षतिग्रस्त किया जायेगा तो कुली उसकी जानकारी विभाग को देंगे |


इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को एक बार जरुर देखे |

Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021

Post details

Post name Number of Post
पथ कुली  5350

 आउट्सोर्सिंग से रखे जायेगे

पथ कुली की आउट्सोर्सिंग से रखने की योजना है | इसके साथ ही सड़क निर्माण व् मरम्मत में लगे मजदूरो पर नजर रखने के लिए हर सेक्शन में दो मेट भी बहाल होंगे | 1070 सेक्शन के हिसाब से 2140 मेट रखे जायेगे |




ग्रामीण कार्य विभाग कुलियों की बहाली करेगा |इनका नाम पथ कुली होगा | ग्रामीण कार्य विभाग ने एक लाभ किमी से अधिक सड़को की मरम्मत विभागीय स्तर पर कराने का निर्णय लिया है | इसके लिए छोटे -बड़े पर पर कर्मी बहाल करने की योजना है | इसी कर्म में पथ कुली रखने का निर्णय हुआ है | औसतन हर दो पंचायत में एक पथ कुली की बहाली होगी |



वहीं बड़े पंचायतों या दुर्गम इलाको के एक पंचायत में के पथ कली रखा जायेगा | विभाग अधीन 1070 वर्क्स सेक्शन है | कर सेक्शन में पांच -पांच पथ कुली रखने की योजना है | इस हिसाब से राज्य में कुल 5350 पथ कुली रखने की योजना है |



Bihar Panchayat Leval Path Coolie And Mate Vacancy 2021
Important links
परिचारी सहायक भर्ती आवेदन शुरू Click Here
Nawada Polytechnic Collage Recruitment 2021 Click Here
Official website gramin kary vibhag Click Here
Bihar Official website Click Here




Comments are closed.

Scroll to Top