Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024

Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2024 आवेदन शुरू जल्दी करे

Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 :- बिहार में एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गयी है | ये भर्ती ग्राम कचहरी न्याय मित्र/ग्राम कचहरी सचिव के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय आपसे किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Overviews
Post Name  Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : बिहार न्याय मित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2024 आवेदन शुरू जल्दी करे
Post Date  13/11/2024
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  ग्राम कचहरी न्यायमित्र & ग्राम कचहरी सचिव
Total Post  Updated Soon
Start Date  Already Started 
Last Date  25/11/2024
Apply Mode  Offline (Form Download)
Official Website  eastchamparan.nic.in
Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Short Details  Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : ये भर्ती ग्राम कचहरी न्याय मित्र/ग्राम कचहरी सचिव के पदों के लिए निकाली गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Important Dates

इन पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकरी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |



  • आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :- 25/11/2024
  • मेधा सूची तैयार कर प्रकाशित करने की तिथि :- 05/12/2024
  • तैयार पैनल पर किसी प्रकार की आपत्ति देने हेतु विहित समय :- 20/12/2024
  • दावा/आपत्ति निराकरण के पश्चात् अंतिम रूप से तैयार मेधा सूची का प्रकाशन :- 26/12/2024
  • मेधा सूची के अनुसार ग्राम कचहरी के न्यायमित्र/ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पद पर काउन्सिलिंग की तिथि :- 28/12/2024
  • काउन्सिलिंग के पश्चात् नियोजन पत्र का वितरण :- 30/12/2024

Bihar Nyay Mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 : Post Details

Post Name  Number of Post
ग्राम कचहरी न्यायमित्र Updated Soon
ग्राम कचहरी सचिव Updated Soon



Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Education Qualification

ग्राम कचहरी न्यायमित्र :-

  • भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला का निवासी हो |
  • किसी मान्यता प्राप्त संसथान या विश्व विद्यालय से कम से कम विधि स्नातक डिग्रीधारी प्राप्त व्यक्ति ग्राम कचहरी न्याय मित्र के पद पर नियुक्ति का पात्र होगा |

ग्राम कचहरी सचिव :-

  • भारत का नागरिक हो तथा बिहार राज्य के पूर्वी चमप्रण जिला का निवासी हो |
  • शैक्षणिक अहर्ता इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण या राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष अर्हता होगी |
    परन्तु स्नातक डिग्रीधारक या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष घोषित अर्हता धारक अभ्यर्थियों को मेधा क्रम अवधारण में अधिमानता दी जाएगी |




Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Age Limit 

ग्राम कचहरी न्यायमित्र

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 25 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 65 वर्ष

ग्राम कचहरी सचिव

  • न्यूनतम आयु सीमा :- 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा :- 37 वर्ष

Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Pay Scale

  • ग्राम कचहरी न्यायमित्र :- मानदेय 7000/- रूपये प्रति माह
  • ग्राम कचहरी सचिव :- मानदेय 6000/- रूपये प्रति माह




आवेदन प्रक्रिया

ग्राम कचहरी न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव के पद पर संविदा पर नियोजन हेतु विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय के सीधे अथवा निबंधित डाक द्वारा प्राप्त किया जायेगा | निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा |

  • आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा |
  • आवेदन पत्र के साथ दो 10″x6″ साइज़ का अपना पता लिखा हुआ लिफाफा स्टाम्प के संलग्न करना होगा |




Bihar Nyay Mitra Kachahari Sachiv Vacancy 2024 : Important Links
For Form Download  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Nyay mitra And Kachahri Sachiv Vacancy 2024 All District Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top