Bihar New Scholarship 2025 : बिहार में आई नई स्कॉलरशिप योजना 10वीं/12वीं पास को मिलेगा 2 लाख तक स्कालरशिप – जल्दी करे आवेदन

Bihar New Scholarship 2025

Bihar New Scholarship 2025 :- इंडियन ऑयल के तरफ से बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना- 2025 के तरफ लाभ के लिएय आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं पास विद्यार्थी को आगे की पढाई के लिए छात्रवृति प्रदान की जाति है | इस योजना के तहत छात्रवृति किस प्रकार से मिलेगी, इसके तहत लाभ किन्हें मिलेगा और आप इसके लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है |

Bihar New Scholarship 2025 अगर आप इस छात्रवृति योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar New Scholarship 2025 : Overivews
Post Name Bihar New Scholarship 2025 : बिहार में आई नई स्कॉलरशिप योजना 10वीं/12वीं पास को मिलेगा 2 लाख तक स्कालरशिप – जल्दी करे आवेदन
Post Date 17/11/2025
Post Type Scholarship 
Scheme Name बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना 2025
Apply Last Date 16 December 2025
Apply Mode Official (Registerd Post)
Official Website iocl.com

Bihar New Scholarship 2025 : बरौनी रिफाइनरी छात्रवृति योजना 2025

Bihar New Scholarship 2025 : कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बरौनी रिफाइनरी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और बेगुसराय जिले के मूल निवासी परिवार के मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना चल रही है | यह छात्रवृति सभी जाति, धर्म और समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों के लिए है जिन्होंने 2025 में परीक्षा पास किया है | छात्रवृति के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गई है |




 बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :- 2025 की 12वीं कक्षा के परिणामो के अनुसार आवेदकों में क्रमश: शीर्ष रैंकधारक विज्ञान वर्ग के लिए 05, वाणिज्य वर्ग के लिए 05 और कला वर्ग के लिए 05 (कुल :15)

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :-वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा के परिणामो के अनुसार आवेदकों में क्रमश: शीर्ष रैंकधारक 40 (चालीस) छात्रा और 40 (चालीस) छात्र एवं 05 (पांच) दिव्यांग छात्र/छात्रा |


Bihar New Scholarship 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :-

छात्रवृति की राशी :-

  • प्रोफेशनल पाठ्यक्रम (अवधि 03 वर्ष से कम नहीं)- रु. 2,00,000/- (एक मुश्त) |
  • गैर-प्रोफेशनल बैचलर पाठ्यक्रम (बीए/बीएससी/बी.कॉम. आदि) – रु. 1,00,000/- (एक मुश्त) 

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :-

छात्रवृति की राशी :- छात्रवृति के लिए चयनित प्रत्येक छात्र/छात्रा को 11 वीं और 12वीं में प्रति वर्ष रु. 25,000/- ( रूपये पच्चीस हजार)



Bihar New Scholarship 2025 : इन्हें मिलेगा छात्रवृति योजना का लाभ

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :- इसके तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे -बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई/ आईएससी आदि) से वर्ष 2025 में बेगुसराय जिले से 12वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी जिनके माता-पिता/विधिक अभिभावक की वार्षिक आय एक लाभ रूपये से कम हो उन्हें इसके तहत लाभ दिया जायेगा |

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :- इसके तहत मान्यता प्राप्त बोर्ड (जैसे – बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड/सीबीएसई/आईसीएसई/आईएससी आदि) से वर्ष 2025 में बेगुसराय जिले से 10वीं पास आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी जिनके माता-पिता /विधिक अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम हो उन्हें लाभ दिए जायेगे | 



Bihar New Scholarship 2025 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :-

  1. स्वप्रमाणित 12वीं का अंक पत्र की फोटोकॉपी
  2. राज्य/केंद्र के समुचित सिविल पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र (आवेदन में विवरण का उल्लेख किया जाए)

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :-

  1. स्वप्रमाणित 10वीं का अंकपत्र की फोटोकॉपी
  2. राज्य/केंद्र के समुचित सिविल पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया आय प्रमाण पत्र (आवेदन में विवरण का उल्लेख किया जाए)




Bihar New Scholarship 2025 : आवेदन प्रक्रिया

इसके तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इसके लिएय आवेदन करने के लिए आवेदकों को सफ़ेद ए 4 साइज़ पेपर पर निम्नलिखित वैयक्तिक और शैक्षणिक विवरण को स्पष्ट अक्षरों में लिखकर या टाइप करके प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ रजिस्टर्ड डाक से निचे लिखे पते पर भेजें | (आप स्वयं आकर भी आवेदन जमा कर सकते है)



  1. छात्र/छात्रा का नाम
  2. पिता का नाम
  3. जन्म तिथि
  4. वर्तमान पत्र
  5. मोबाइल नंबर
  6. ईमेल पता (यदि हो)
  7. उत्तीर्ण कक्षा का नाम
  8. विषय एवं प्राप्त अंक एवं अधिकतम अंक
  9. उत्तीर्ण बोर्ड का नाम
  10. विद्यालय का नाम एवं पता
  11. पिता/अभिभावक की वार्षिक आय
  12. रंगीन फोटो चिपकाएँ
  13. आवेदक छात्र/छात्रा को हस्ताक्षर
  14. पिता/अभिभावक का हस्ताक्षर

आवेदन को रजिस्टर्ड डाक से भेजने का पता :- वरिष्ठ प्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार एवं हिंदी कार्यालय, इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि., बरौनी रिफाइनरी , बेगुसराय – 851114 (बिहार) . फ़ोन नंबर – 06243-275345/275286/ 275232.

लिफाफे के ऊपर स्पष्ट अक्षरों में आवेदन की गई छात्रवृति का नाम अवश्य लिखें |



Bihar New Scholarship 2025 : चयन प्रक्रिया

बरौनी रिफाइनरी दिनकर उच्च शिक्षा सहायता योजना :- 2025 में उत्तीर्ण 12वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत के आधार पर (पांच उत्कृष्ट विषय में)

बरौनी रिफाइनरी श्री कृष्ण सिंह छात्रवृति योजना :- वर्ष 2025 में उत्तीर्ण 10वीं की परीक्षा में प्राप्त कुल अंको के प्रतिशत के आधार पर (पांच उत्कृष्ट विषय में)



Bihar New Scholarship 2025 : Important Links
Check Officiail Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar B.Ed Education Loan Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top