Short description :-Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में एक बहुत बड़ी बहाली होने वाली है | ये बहाली अनुरक्षक के पद पर होने वाली है | सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए 10वी पास लोग आवेदन कर सकते है |इसकी भर्ती 1 लाख 14 हजार पदों पर होने वाली है |नल जल योजना के तहत उपभोक्ताओ से वसूली की जाने वाली राशी का आधा हिस्सा भी अनुरक्षको को दिया जायेगा |
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 हर वार्ड में लगभग 2000 घर में पेयजल की आपूर्ति हो रही है | हर लाभुक से 30 रूपये प्रति महीने शुल्क लेना होगा |इस तरह एक वार्ड में 6 हजार की वसूली होगी | जिसका आधा हिस्सा मतलब 3 हजार रुपये अनुरक्षक को दिया जायेगा | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू होगे | इसकी जानकारी आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर दिया जायेगा |
Post details
अनुरक्षक
Post name
Number of post
अनुरक्षक
1.14 लाख
Education qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा में बोर्ड से उत्तीर्ण।