Short description :-Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रो में एक बहुत बड़ी बहाली होने वाली है | ये बहाली अनुरक्षक के पद पर होने वाली है | सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए 10वी पास लोग आवेदन कर सकते है |इसकी भर्ती 1 लाख 14 हजार पदों पर होने वाली है |नल जल योजना के तहत उपभोक्ताओ से वसूली की जाने वाली राशी का आधा हिस्सा भी अनुरक्षको को दिया जायेगा |
Bihar Nal Jal Yojna Anurakshak Vacancy 2021 हर वार्ड में लगभग 2000 घर में पेयजल की आपूर्ति हो रही है | हर लाभुक से 30 रूपये प्रति महीने शुल्क लेना होगा |इस तरह एक वार्ड में 6 हजार की वसूली होगी | जिसका आधा हिस्सा मतलब 3 हजार रुपये अनुरक्षक को दिया जायेगा | इस भर्ती से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | जैसे ही इसके लिए आवेदन शुरू होगे | इसकी जानकारी आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर दिया जायेगा |
Post details
अनुरक्षक
Post name
Number of post
अनुरक्षक
1.14 लाख
Education qualification
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा में बोर्ड से उत्तीर्ण।
Rishikesh kumar (ऋषिकेश कुमार) एक Youtuber और सरकारी योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ और Ytrishi.in के मालिक हैं। पांच सालों के अनुभव के साथ, ऋषिकेश ने सरकारी नौकरियों और योजनाओं पर गहन जानकारी साझा करने के लिए एक मजबूत मंच स्थापित किया है। उनके वीडियो और लेख छात्रों और नौकरी पाने वालों के लिए बेहद उपयोगी हैं।