Bihar Metric Inter Protsahan rashi

Bihar Metric Inter Protsahan rashi | पैसा मिलना शुरू | Payment List check

Bihar Metric Inter Protsahan rashi

कब मिलेगा प्रोत्साहन राशी मैट्रिक इंटर

Short description :-  Bihar Metric Inter Protsahan rashi  बिहार सरकार के द्वारा मैट्रिक और इंटर के छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर जो प्रोत्साहन राशी दी जाती है | जिसका की बहुत दिनों सभी इन्तजार कर रहे थे | उसके बारे में बिहार सरकार के तरफ से एक अच्छी खबर आई है | ये खबर उन सही छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी जिन भी छात्राओं ने 2020 मैट्रिक या इंटर उत्तीर्ण किया है |

बिहार सरकार के द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशी जल्द ही उन सभी छात्राओं के बैंक अकाउंट में डाल दिए जायेगे | पैसे कब आयेगे |कितने पैसे आपको दिए जायेगे | और इस खबर से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |किन -किन स्टूडेंट्स को अभी तक पैसे दिया गया है |

और कब तक आपका पैसा मिल सकता है | तो अगर आपने भी 2020 में मैट्रिक या इंटर उत्तीर्ण किया है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े | अपना स्टेटस चेक करने और पेमेंट का रिपोर्ट देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

कितने छात्राओ को मिलेगा इस योजना का लाभ

साल 2020 में इंटर पास करने वाली अविवाहित लगभग 4 लाख छात्राओं के खाते में 400 करोड़ की राशी दी जाएगी |मैट्रिक में उत्तीर्ण सभी वर्गों की 1,65,591 छात्राओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की दर से 165 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुँपये दिए जायेगे |

Bihar Metric Inter Protsahan rashi कब मिलेगा पैसा 

साल 2020 में इंटर पास करने वाली अविवाहित लगभग 4 लाख छात्राओं के खाते में 400 करोड़ की राशी दी जाएगी |दो दिनों में चली जाएगी  |मैट्रिक में उत्तीर्ण सभी वर्गों की 1,65,591 छात्राओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की दर से 165 करोड़ 59 लाख 10 हजार रुँपये दिए जायेगे |

दो दिनों में चली जाएगी | साथ ही राज्य के 1.78 करोड़ स्कूली बच्चे को पोशाक ,छात्रवृति ,साईकिल सहित विभ्न्नि योजनाओ की राशी इसी माह के अंत तक मिल जाएगी |

   किन्हें मिलेगी कितनी राशी

किन -किन छात्र या छात्राओं को किस -किस योजना के तहत कितना पैसा मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | तो अगर आप कक्षा 1 से लेकर 10 तक में पढ़ते है तो निचे दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े |

  पोशाक राशी (सालाना)
कक्षा मिलने वाली राशी (रुपये में)
1 – 2  600/-
3 – 5 700/-
 6 -8 1000/-
9 – 12 1500/-
साथ ही राज्य के 1.78 करोड़ स्कूली बच्चे को पोशाक ,छात्रवृति ,साईकिल सहित विभ्न्नि योजनाओ की राशी इसी माह के अंत तक मिल जाएगी |
  छात्रवृति राशी (सालाना)
कक्षा मिलने वाली राशी (रुपये में)
 1 – 4 600/-
 5 – 6 1200/-
 7 – 10 1800/-

कक्षा 9 के सभी छात्र व छात्राओं को 3000 रुपये साईकिल योजना के तहत दिए जाते है |

Bihar Metric Inter Protsahan rashi Important links 
Status check  Click here
Payment summary report  Click here
Bihar E-Library Class 1 To 12 Click here
Medhavi National Scholarship Scheme 2021 Click here
Official website Click here

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे |

Comments are closed.

Scroll to Top