Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : विकास मित्र और शिक्षा सेवक के बड़ी घोषणा मिलेगा स्मार्टफ़ोन और टैबलेट – सुचना जारी

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update :- सरकार के तरफ से राज्य के सभी विकास मित्र और शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के लिए एक बहुत ही अच्छी अपडेट जारी की गई है | इस नए अपडेट के मुताबिक सरकार के तरफ से विकास मित्र और शिक्षा सेवक को सरकार के तरफ से टैबलेट और स्मार्टफ़ोन दिए जायेगे | जिसके साथ ही उन्हें अलग-अलग प्रकार के भत्ते के तहत मिलने वाले पैसे को भी बढ़ा दिया गया है |

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update इस नए अपडेट के मुताबिक अब विकास मित्र और शिक्षा सेवक को किस प्रकार से लाभ दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप विकास मित्र या शिक्षा सेवक के रूप में काम करते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस नए अपडेट के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके इसका ऑफिसियल नोटिस पढ़ सकते है |


Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : Overviews
Post Name  Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : विकास मित्र और शिक्षा सेवक के बड़ी घोषणा मिलेगा स्मार्टफ़ोन और टैबलेट – सुचना जारी
Post Date  21/09/2025
Post Type  Govenment New Update 
Update Name 
किन्हें मिलेगा लाभ?  बिहार के सभी विकास मित्र और शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकजो) को 
Official Website state.bihar.gov.in/main/CitizenHome

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update

न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए सरकार के तरफ से लगातार से काम किये जा रहे है | जैसा की आप सभी जानते है की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजना को लाभ पहुँचाने में विकास मित्रो की महत्वपूर्ण भूमिका है | इसके साथ ही महादलित , दलित , अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चो तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आँचल योजना के अधीन महिलाओ साक्षर बनाने में शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) महत्वपूर्ण भूमिका है | 




Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : जिसे देखते हुए सरकार के तरफ से विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज) को टैबलेट और स्मार्टफ़ोन खरीदने के लिए पैसे दिए जायेगे | इसके साथ ही उन्हें जो अलग-अलग भत्ते के तहत जो पैसे दिए जाते है उसे भी बढ़ा दिया गया है | जिससे की विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज) और उत्साह के साथ अपना काम कर सके | ये नया अपडेट क्या है और इसके तहत किस प्रकार से लाभ दिए जायेगे इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | 


Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : विकास मित्र को मिलने वाले लाभ

सरकार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक विकास मित्र को टैबलेट क्रय करने हेतु एकमुश्त 25 हजार रूपये की राशी प्रदान करने का निर्णय लिया गया है | ताकि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुको के डाटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके |




Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : इसके साथ ही विकास मित्रो का परिवहन भत्ता 19,000 रूपये प्रति माह से बढ़ाकर 2500 रूपये प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रूपये से बढ़ाकर 1500 रूपये किये जाने का निर्णय लिया गया है | इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजो के संग्रहण में सुविधा होगी |

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : शिक्षा सेवकों को मिलने वाले लाभ

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : आपको बता दे की शिक्षा सेवकों (तालीमी मरकज) को सरकार के तरफ से समार्ट फ़ोन खरीदने के लिए 10-10 हजार रूपये दिए जायेगे | 

इसके साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशी को 3450 रुपए से बढ़ाकर 6 हजार रूपये प्रति केंद्र प्रति वर्ष किये जाने का निर्णय लिया गया है |



Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : इस नए अपडेट के फायदे

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : सरकार के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार इस नए अपडेट से विकास मित्रो और शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यो का निष्पादन करेंगे |

Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : सरकार के तरफ से आधिकारिक सोशल मिडिया के माध्यम से दी गई जानकारी

न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते हुए बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत कार्यरत प्रदेशों विकास मित्र को टैबलेट क्रय हेतु एकमुश्त 25 हजार रुपये की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के डेटा संधारण एवं अन्य कामकाज में सुविधा हो सके।




इसके साथ ही विकास मित्रों का परिवहन भत्ता 1900 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह एवं स्टेशनरी भत्ता 900 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे उन्हें क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ दस्तावेजों के संधारण में सुविधा होगी।

साथ ही महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों तक शिक्षा का लाभ तथा अक्षर आंचल योजना के अधीन महिलाओं को साक्षर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे शिक्षा सेवकों (तालिमी मरकज सहित) को डिजिटल गतिविधियों के संपादन हेतु स्मार्ट फोन क्रय करने के लिए 10-10 हजार रुपये की राशि दिए जाने का निर्णय लिया गया है | साथ ही शिक्षण सामग्री मद में भुगतान की जा रही राशि को 3405 रुपये से बढ़ाकर 6 हजार रुपये प्रति केंद्र प्रतिवर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इससे विकास मित्रों एवं शिक्षा सेवकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।



Bihar Mahadalit Vikas Mission New Update : Important Links
Check Official Notice  Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Labour Card Payment 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top