Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : बिहार सरकार की मधुमक्खी पालन योजना सभी वर्गों के किसानो को मिलेगा 90% अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 :- सरकार के तरफ से मधुमक्खी पालन को लेकर एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई जाती है | इस योजना को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के नाम से चलाया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मधुमक्खी पालन के लिए अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत सभी वर्गों के नागरिको को लाभ दिया जाता है | ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके बाद उन्हें सरकार के तरफ से लाभ दिया जाता है |

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 इस योजना के तहत कितना लाभ दिया जायेगा , इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : Overviews
Post Name Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : बिहार सरकार की मधुमक्खी पालन योजना सभी वर्गों के किसानो को मिलेगा 90% अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 02/06/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना
Subsidy Amount 90%
Apply Mode Online
Department उद्यान निदेशालय,कृषि विभाग,बिहार
Official Website horticulture.bihar.gov.in
Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : Short Details Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : इस योजना को मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना के नाम से चलाया जाता है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से मधुमक्खी पालन के लिए अनुदान दिए जाते है | इस योजना के तहत सभी वर्गों के नागरिको को लाभ दिया जाता है | ऐसे व्यक्ति जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है जिसके बाद उन्हें सरकार के तरफ से लाभ दिया जाता है |

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 के तहत सरकार के तरफ से मधुमक्खी पालन जैसे को कार्यो को करने के लिए उससे जुडी वस्तुओं की खरीद के लिए अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानो को लाभ दिय जाता है | इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानो को 75 % और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानो को 90 % तक लाभ दिए जाते है |




Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करने करना होगा | Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इसके तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है|

Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

मधुमक्खी बक्सा :- इस अवयव अंतर्गत इच्छुक किसानो को मधुमक्खी बक्सा, जिसकी इकाई लागत 2000 (दो हजार) रूपये है , पर सामान्य कोटि के कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति बक्सा 1500 ( एक हजार पांच सौ) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति बक्सा 1800 ( एक हजार आठ सौ) रूपये अनुदान दिया जायेगा | प्रति किसान न्यूनतम 10 बक्सा अधिकतम 50 बक्सा दिया जायेगा |



मधुमक्खी छत्ता :- इस अवयव अंतर्गत इच्छुक किसानो को मधुमक्खी छत्ता, जिसकी इकाई लागत 2000 (दो हजार) रूपये है, पर सामान्य कोटि की कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति छत्ता 1500 ( एक हजार पांच सौ) रुपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति छत्ता 1800 (एक हजार आठ सौ) रूपये अनुदान दिया जायेगा | प्रति किसान न्यूनतम 10 छत्ता अधिकतम 50 छत्ता दिया जायेगा |



मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर :– इच्छुक किसानो को मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर, जिसकी इकाई लागत 20,000 ( बीस हजार) रूपये है , पर सामान्य कोटि के कृषको को 75 प्रतिशत अनुदान प्रति मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर 15,000/- (पंद्रह हजार) रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषको को 90 प्रतिशत अनुदान प्रति मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर 18,000 ( अठारह हजार) रूपये अनुदान दिया जायेगा | इस घटक का लाभ योजनान्तार्गत मधुमक्खी बक्सा घटक के लाभार्थियों को ही दिया जायेगा | प्रति 100 मधुमक्खी बक्सा पर एक मधु निष्कासन यंत्र एवं फ़ूड ग्रेड कंटेनर दिया जायेगा |

इस योजना के तहत स्वीकृत घटक अंतर्गत वितरित की जाने वाली उपादानों की विशिष्टतायें

मखुमक्खी बक्सा/ कॉलोनी (8 फ्रेम) :

  • आकार :-लम्बाई – 20 ¼ इंच , चौड़ाई – 16 ¼ इंच
  • बॉटम बोर्ड, ब्रूड चेंबर, हनी/ सुपर चैंबर, क्वीन एक्सक्लूडर , इनर कवर, टॉप कवर , 8 फ्रेम बॉक्स, स्टैंड (जमीन से 4 इंच ऊँचा) , अन्य सहायक उपयोगी उपकरणों का सेट सहित |




मधुमक्खियों के छत्ते :

  • रानी, ड्रोन और वर्कर्स के साथ आठ फ्रेम |
    सभी आठ फ्रेमों की भीतरी दीवार मधुमक्खियों और ब्रूडs से पूरी तरह से ढकी होनी चाहिए मोंम- 1 किग्रा.
    बक्से के लिए स्टैंड -4 इंच ऊँचा
    उपकरणों का सेट सहित

शहद निष्कासन यंत्र सह फ़ूड ग्रेड कंटेनर 2 की संख्या में :

  • शहद निकालने वाला यंत्र- स्टेनलेस स्टील से बना तथा चार मैन्युअल रूप से संचालित होने वाला
    साइज़ : लंबाई – 36 इंच, चौड़ाई 30 इंच
    खाद्य ग्रेड कंटेनर – 30 किग्रा. (2 की संख्या में)




Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Horticulture के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको आपको Schemes के सेक्शन में मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना का विकल्प मिलेगा |
  • जिसके निचे आपको आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको दो विकल्प (एकीकृत बागवानी विकास मिशन और राज्य योजना) देखने को मिलेगे |
  • आप जिस भी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है |
  • आपको उसके निचे आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको इस योजना से जुडी कुछ जरूरी जानकारी देखने को मिलेगी |
  • जिसे ध्यान से पढने के बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




एकीकृत बागवानी विकास मिशन अंतर्गत मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन योजना (2024-25)- आवेदन प्रपत्र योजना से सम्बंधित मुख्य बातें:-

∎ मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी द्वारा परागण की प्रक्रिया द्वारा फसल उत्पादन में वृद्धि तथा मधु उत्पादन को बढ़ावा देना है।

∎ योजना का लाभ वैसे मधुमक्खी पालक ले सकते हैं जिन्होंने सरकारी संस्थानों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

∎ योजना अन्तर्गत मधुमक्खी पालकों को मधुमक्खी बक्सा, मधुमक्खी छत्ता एवं मधु निष्कासन यंत्र दिया जायेगा।

∎ योजना का लाभ नये मधुमक्खी पालकों को ही दिया जायेगा, वैसे पालक जो पिछले 3 वर्षां में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस वर्ष योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा।

∎ योजना हेतु आवेदन OTP आधारित होगा। मोबाइल पर SMS के माध्यम से प्राप्त OTP सत्यापन के उपरांत ही आवेदन पूर्ण किया जा सकेगा।

∎ मधुमक्खी बक्सा का इकाई लागत 4000.00 रु० प्रति बक्सा है और मधु निष्कासन यंत्र का इकाई लागत 20000.00 रु० प्रति इकाई है। सामान्य वर्ग के मधुमक्खी पालकों को उपरोक्त अवयव इकाई लगत पर 75 प्रतिशत अनुदान देय होगा जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मधुमक्खी पालकों पर 90 प्रतिशत अनुदान देय होगा।

∎ उपर्युक्त बिन्दू से यदि इच्छुक कृषक सहमत हो, तो नियमानुसार सॉफ्टवेयर में आवेदन हेतु आमंत्रित है|



Bihar Madhumakhi Palan Yojna 2024 : Important Links
Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Samagra Gavya Vikas Yojana 2024 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top