Bihar Land Loan Check Online

Bihar Land Loan Check Online : बिहार सरकार की बड़ी अपडेट खरीदने से पहले चेक करे कहीं जमीन पर लोन तो नहीं

Bihar Land Loan Check Online :- जैसा की आप सभी जानते है की जमीन को लेकर आये -दिन बहुत सारे फर्जीवाड़े की खबर आती रहती है | ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा लोन वाली जमीन बेच कर जमीन खरीदार के साथ किया जाता है | जिससे जमीन खरीदने वाले को जमीन की कीमत के साथ ही अलग-अलग से लोन की राशी भी चुकानी पड़ती है | ये फर्जीवाड़ा इस लिए हो पाता है की जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं होती है जो जमीन वो खरीद रहे है उस पर लोन है या नहीं |

लेकिन अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से किसी भी जमीन के बारे में ये जानकारी प्राप्त कर सकते है की जमीन पर लोन है या नहीं | इसके तहत किस प्रकार से ऑनलाइन ये चेक कर सकते है की कौन -सी जमीन पर लोन है या नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | खुद से ऑनलाइन के माध्यम से जमीन का लोन चेक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-IPPB CSP Online Apply | Indian Post Payment Bank CSP Apply 2023 : ऐसे करे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन

Bihar Land Loan Check Online Overviews
Post Name Bihar Land Loan Check Online : बिहार सरकार की बड़ी अपडेट खरीदने से पहले चेक करे कहीं जमीन पर लोन तो नहीं
Post Date 11/05/2023
Post Type Loan check , Online Apply
Land Loan Check Online
Portal Name Bihar Bhumi 
Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Check jamabandi Panji Online 
Official website http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Land Loan Check Short Details  ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा लोन वाली जमीन बेच कर जमीन खरीदार के साथ किया जाता है | जिससे जमीन खरीदने वाले को जमीन की कीमत के साथ ही अलग-अलग से लोन की राशी भी चुकानी पड़ती है | ये फर्जीवाड़ा इस लिए हो पाता है की जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं होती है जो जमीन वो खरीद रहे है उस पर लोन है या नहीं |

इन्हें भी देखे :-Berojgar Card Online Apply : सरकार ने जारी किया बेरोजगार कार्ड ,मिलेगा रोजगार ऐसे करे आवेदन

Bihar Land Loan Check Online

Bihar Land Loan Check Online अगर आप किसी जमीन को खरीदना चाहते है तो उसके बारे में सभी जानकारी खरीदने से पहले प्राप्त करे जिससे की आपको किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े का शिकार न होना पड़े | अगर आपको किसी जमीन को खरीदना है या फिर किसी अन्य कारणों की वजह से आप ये चेक करना चाहते है की इस जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई लोन तो नहीं है | तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | आप हमारे बताये गए तरीके के माध्यम से खुद से घर बैठे किसी भी जमीन का लोन चेक कर सकते है | जमीन का लोन चेक करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Startup Yojana 2023 : सरकार की नई योजना मिलेगा 10 लाख रूपये बिना ब्याज के बिजनेस के लिए आवेदन शुरू

Bihar Land Loan Check Online जमाबंदी को आधार से लिंक करने की चल रही है तैयारी

राज्य की जमाबंदियो को मोबाइल एवं आधार नंबर से जोड़ा जायेगा | किन्तु यह सुविधा स्वैच्छिक होगी | इसके आलावा अब जमाबंदियो को हिंदी ,उर्दू एवं मैथिली समेत 22 अलग-अलग भाषाओ में देखा जा सकेगा | इसके आलावा राजस्व कर्मचारियों के कार्यो की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को एक साथ नागरिक सुविधाओ को बिहार की जनता को समर्पित किया है |




जमाबंदी आधार लिंक के बारे में अधिक जानकारी के लिए :- यहाँ क्लिक करे 

इन्हें भी देखे :-Instant E Pan Card Apply 2023 : ऐसे करे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन , सिर्फ 5 मिनट में बनेगा फ्री पैन कार्ड

Bihar Land Loan Check Online ऐसे चेक करे जमीन का लोन

  • Bihar Land Loan Check Online जमीन का लोन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Bihar Land Loan Check Online

  • वहां जाने के बाद आपको जमाबंदी पंजी देखे का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

Bihar Land Loan Check Online

  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरकर Search पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको जमीन के Loan से जुडी जानकारी देखने को मिल जायेगा |
  • इस प्रकार से आप आसानी से चेक कर सकते है की कौन-सी जमीन पर लोन है या नहीं |



इन्हें भी देखे :-Ayushman Bharat List 2023 : आयुष्मान भारत योजना 2023 का नया लिस्ट जारी , ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

Bihar Land Loan Check Online अब 22 भाषाओ में देख सकते है जमाबंदी पंजी

बिहार में जमीन के जमाबंदी पंजी को लेकर कुछ दिनों पहले एक नई जानकारी दी गयी है | इसके अनुसार अब आप अपना जमाबंदी पंजी 22 अलग-अलग प्रकार की भाषाओ में देख सकते है | इसके तहत आप हिंदी , गुजराती , बंगाली , आसामी , मणिपुरी , उर्दू और मैथिली जैसे अलग-अलग भाषाओ में देख सकते है |




इन्हें भी देखे :-How to Link Bank Account With NPCI | ऐसे करे अपने बैंक अकाउंट में आधार NPCI लिंक

Land Loan Check Online जमाबंदी पंजी देखें (भारत की सभी 22 भाषाओं में)
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Bihar Land Loan Check Online

  • वहां जाने के बाद आपको जमाबंदी पंजी देखें ( भारत की सभी 22 भाषाओं में ) का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |




Bihar Land Loan Check Online

  • इसके बाद Search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपका जमाबंदी पंजी खुलकर आ जाएगी |
  • जिसे आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी भाषा में देख सकते है |



Bihar Land Loan Check Online Important links
Check Land Loan (जमीन के लोन के बारे में जाने) Click Here
Check Jamabandi Panji (भारत की सभी 22 भाषाओं में) Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Dakhil Kharij Online Apply Click Here
Official website Click Here
Scroll to Top