Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 | ऐसे करे लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से लेबर कार्ड धारको को अलग-अलग प्रकार की बहुत सारी योजना का लाभ दिया जाता है | इस योजना के तहत लाभ के लिए धारको को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है |इसके तहत मातृत्व लाभ, विवाह सहायता, मृत्यु अनुदान, दाह संस्कार , शिक्षा के लिए सहायता , चिकत्सा सहायता , नकद पुरस्कार, पितृत्व लाभ वार्षिक चिकित्सा जैसी योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |




Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 जिसके बारे में बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

इन्हें भी देखे :-Akshar Aanchal Yojana 2023 | बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए आधिकारिक सुचना जारी जल्दी देखे

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 Overviews 
Post Name Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 | ऐसे करे लेबर कार्ड के तहत मिलने वाली योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन
Post Date 04/03/2023
Scheme Name  Bihar Labour Card Scheme
Post Type  Sarkari Yojana
Apply for labour card Scheme  Online 
Check application status  Online 
Department  Bihar Building & Others construction Worker Welfare board
Official Website  https://bocw.bihar.gov.in/
Labour Card Scheme Short details Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 के तहत लाभ के लिए धारको को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है |इसके तहत मातृत्व लाभ, विवाह सहायता, मृत्यु अनुदान, दाह संस्कार , शिक्षा के लिए सहायता , चिकत्सा सहायता , नकद पुरस्कार, पितृत्व लाभ वार्षिक चिकित्सा जैसी योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Talab Nirman Yojana 2023 | मत्स्य पालन के साथ तालाब निर्माण योजना बनाएगा आपको करोड़पति मिलेगा 16 लाख अनुदान आवेदन शुरू

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 बिहार लेबर कार्ड धारको के लिए बिहार सरकार के तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है | जिसमे ये जानकारी दी गयी है | लेबर कार्ड योजना के तहत धारको को बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की योजना का लाभ मिलता है | इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आप इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करेगे |



Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 इसके लिए आवेदन कैसे करना है इससे जुडी सारी जानकारी बिहार सरकार के तरफ से जारी ऑफिसियल नोटिस में दी गयी है | तो अगर आप भी इसके लिए लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने का लिंक आपको निचे मिल जायेगा |




इन्हें भी देखे :-Bihar Birth-Death Certificate New Update | बिहार जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नयी प्रक्रिया लागु अब ऐसे बनेगा जल्दी देखे

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 लेबर कार्ड धारको को मिलता है इन सभी योजना का लाभ

  • मातृत्व लाभ :- इस के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :- न्यूतनम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|
  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अन्तराष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर




  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |
  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |



  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |





इन्हें भी देखे :-Pm Kisan New Verification Update | पीएम किसान 13वीं क़िस्त के लिए एक और सत्यापन शुरू जल्दी करे

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 लिए आवेदन करने के लिए आपको लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे Important links के सेक्शन में मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Scheme Application का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Apply For Scheme का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |



  • जहाँ आपको Registration No/labour Card number डालकर Show पर क्लिक करना होगा |
  • जहाँ आपको Scheme Select करने का विकल्प मिलेगा |
  • आप जिस भी योजना का लाभ लेना चाहते है आपको उसको Select करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म आएगा |
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है |
  • इसके बाद आपको अपने आवेदन को जमा कर देना है |
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा |
  • जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |

इन्हें भी देखे :-PM Kisan Payment Check With Account Number | पीएम किसान 2000 का क़िस्त चेक करे अपने अकाउंट number से

Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 ऐसे चेक करे अपने आवेदन स्थिति
  • Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको फिर से लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Scheme Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Check Scheme Application Status पर क्लिक करना होगा |
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Registration number डालकर Show पर क्लिक कर देना है |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Bihar Labour Card Scheme Online Apply 2023 Important links
For online apply  Click Here
Check application status  Click Here
Check official notification  Click Here
Join Telegram  Click Here
Bihar House Repairing Online Apply Click Here
Official website  Click Here




Scroll to Top