Bihar Labour Card Online

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | अब घर बैठे ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड ऐसे करे आवेदन

Bihar Labour Card Online Apply 2022

अब घर बैठे ऑनलाइन बनेगा लेबर कार्ड ऐसे करे आवेदन

Bihar Labour Card Online Apply 2022 :- बिहार सरकार के बिहार भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के तरफ से निर्माण श्रमिको के लिए एक योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है बिहार लेबर कार्ड योजना | इस योजना के तहत श्रमिको को अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे  योजनाओं का लाभ दिया जाता है |तो अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और निर्माण श्रमिक का काम करते है तो जल्द से जल्द अपना लेबर कार्ड बनवा कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले |




Bihar Labour Card Online Apply 2022 इस योजना के तहत पहले लेबर कार्ड के लिए ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन किया जाता है जिससे मजदूरो को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | किन्तु कुछ दिनों पहले ही इस योजना के तहत लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुरू कर दिया गया है अब कोई भी मजदुर ऑनलाइन के माध्यम से खुद लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड क्या ,कैसे आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ,इसके लिए योग्यता क्या होगी,इसके तहत लाभ कैसे मिलेगा ये सारी जानकारी इस post आपको विस्तार में देखने को मिल जाएगी | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 




इन्हें भी देखे :-E Shram Card Bhatta Status Check 2022 | ऐसे चेक करे आपको मिला या नहीं श्रम कार्ड का पैसा

Bihar Labour Card Online Apply 2022 क्या होता है लेबर कार्ड

Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड के एक खास प्रकार का कार्ड होता है | जिसे राज्य सरकार के तरफ से प्रदान किया जाता है | ये कार्ड केवल उन लोगो को दिया जाता है निर्माण कामगार मजदुर होते है | इस लेबर के कार्ड के माध्यम से उन्हे एक अलग पहचान दिया जाता है | जिससे की लेबर कार्ड के माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा श्रमिको के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके |तो अगर आप एक निर्माण कामगार मजदुर है तो जल्द से जल्द लेबर कार्ड के लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने आवेदन की स्थिति की जाँच करने आदि का लिंक निचे मिल जायेगा |


इन्हें भी देखे :-Begum Hazrat Mahal National Scholarship 2022-23 | Begum Hazrat Mahal National Scholarship Online Apply | कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं और 12वीं के छात्रो को मिलेगी छात्रवृति

Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ

  • मातृत्व लाभ :- Bihar Labour Card Online Apply 2022 के अनुसार एक साल के सदस्यता पूरी होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसब के लिए प्रसब की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है | यह अनुदान स्वास्थ्य कल्याण और अन्य विभागो के अतिरिक्त है |
  • शिक्षा के लिए वितिये सहायता :-नुय्नतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण मजदुर के पुत्र या पुत्री को सरकारी आई. टी .आई. या समकक्ष के लिए एकमुश्त रु.5000/-आई टी आई /आई.आई.एम . तथा आदि जैसे सरकारी उतक्रिस्ट संस्थानों में होने पर ट्यूशन फ़ीस|




  • विवाह के लिए वितीये सहायता :- रु/- 50000/- तक निबंधित पुरुष /महिला कामगार को तीन बर्षो तक के लिए अनिवार्य रूप से सदस्य रहने पर उनके दो व्य्वस्क पुत्रियों को अथबा महिला सदस्य को लेकिन दूसरी शादी करने पर इस योजना के हक़दार नही है यह अंतररस्टये विवाह प्रोत्साहन योजना के अतिरिक्त है |
  • साईकिल क्रय योजना :- न्यूनतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण करने के पश्चात साईकिल क्रय कने के उपरांत अदिकतम रु/- 3500 साईकिल क्रय का रसीद उपलब्ध कराने पर
  • औजार क्रय योजना :- अधिकतम रु/- 15000 निबंधित निर्माण कामगार को कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षनोप्रांत उनके प्रशीक्षण सम्बंधित ट्रेड का औजार |
  • भवन मरमम्ती अनुदान योजना :- अधिकतम 20000/-तीन बर्षो की सदस्यता पूरी होने पर सिर्फ एक बार |लेकिन जिन्हें पूर्व में भवन /साईकिल या औजार के लिए राशि प्राप्त हो चूका है उन्हें यह लाभ नही दिया जाएगा |
  • पेंशन :- न्यूनता पांच बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 बर्ष की आयु के पश्चात् रु- 1000 का प्रतिमाह पेंशन देय होगा | बशर्ते सामाजिक सुखा योजना के अंतर्गत पेंशन का लाभ न मिला हो |
  • विकलांगता पेंशन :- स्थायी रूप से विकलांग आदमी को 1000/-
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता :- रु/- 5000 निबंधित कामगार के आश्रित को
  • मृत्यु लाभ :- स्वाभविक मृत्यु में रु/. दो लाख /दुर्घटना मृत्यु में रु/- चार लाख यदि मृत्यु आपदा के समय होती है तो | अगर अनुदान दिया गया है तो ऐसे में बोर्ड द्वारा मात्र रु/-एक लाख ही देय होगा |



  • परिवार पेंशन :- पेंशनधारी की मृत्यु के पश्चात् पेंशनधारी को प्राप्त राशि का 50%या 100% में से जो अधिक हो |
  • पितुत्व लाभ :- न्यूतम एक बर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार , जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नही हो , को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसबो के लिए रु/- 6000 प्रति प्रसव की दर से देय होगा |
  • नकद पुरस्कार :- न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता के पश्चात् निबंधित निर्माण मजदुर के अधिकतम दो बच्चे को बिहार राज्य के अधीन संचालीत किसी भी बोर्ड से 10th और 12th की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25 हजार ,70%से 79.99 % तक अंक प्राप्त करने पर रु/-15000 और 60 से 69.99% तक अंक प्राप्त करने पर रु/- 10000 का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता:- वैसे कामगर जिन्होने मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से राशी प्राप्त नही की है उन्हें असाध्य रोग की चिकित्सा हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा समतुल्य राशी
  • बार्षिक चिकित्सा सहायता योजना:- इसका लाभ सभी निबंघित पात्र निर्माण मजदुर को प्राप्त होगा , जिनके तहत प्रति वर्ष रु/-3000 की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अतिरित की जाएगी |
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना :- 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के निबंधित निर्माण श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत निर्धारित अंशदान की राशी का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |
  • वार्षिक वस्त्र सहायता योजना :- इसका लाभ सभी निबंधित पात्र निर्माण श्रमिक को प्राप्त होगा | जिसके तहत प्रतिवर्ष रु. 2,500/- की एकमुश्त राशी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाएगी |
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अयोग्य योजना :- इस योजना के अंतर्गत सामाजिक , आर्थिक एवं जातीय जनगणना , 2011 से अनाच्छिदत बोर्ड में निबंधित निर्माण श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों के चिकित्सा पर हुए वास्तविक खर्च का वहन बोर्ड द्वारा किया जायेगा |





इन्हें भी देखे :-Bihar Board CSS Scholarship 2022 Apply Online | मिलेगा ₹36,000 की राशि : आवेदन शुरू

Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक मजदुर वर्ग का होना चाहिए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • आवेदक भारत का नागरिक और बिहार का रहने वाला या प्रवासी मजदुर होना चाहिए |
  • आवेदक को बिहार के किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट में काम करता होना चाहिए|
  • मजदुर जिन्होंने 12 महीने में कम से कम 90 दिन श्रमिक का के रूप में काम किया हो |




इन्हें भी देखे :-How to Link Aadhar with Mobile Number Online | Link Mobile Number to Aadhar Card | अब घर बैठे 24 घंटे में आधार कार्ड से लिंक होगा मोबाइल नंबर

Bihar Labour Card Online Apply 2022 Important document

  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • 2 फोटो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र
  • नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र





इन्हें भी देखे :-Aadhar Center Operator ID Apply | uidai operator registration 2022 | अब ऐसे मिलेगा ऑपरेटर आईडी

Bihar Labour Card Online Apply 2022 ऐसे करे लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Labour registration का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा |
  • उस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा |
  • जिसे आपको भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करके इस फॉर्म को जमा कर देना है |




इन्हें भी देखे :-Aadhar Card Center Kaise Khole | Aadhar Center Apply 2022 | आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022 ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति

  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप ऑनलाइन के माध्यम से ये check कर सकते है का आपका आवेदन अभी कहा है |




  • आपका लेबर कार्ड बन कर तैयार हुआ है या नहीं |
  • इसके लिएआपको  लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Labour registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको आवेदन की स्थिति check करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी होगी |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2022-23 | Bihar Post Matric Scholarship Online Apply 2022-23 | Bihar pms Online Apply | ऐसे करे आवेदन ,ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Labour Card Online Apply 2022 ऐसे करे लेबर कार्ड के तहत चलाये जाने वाले योजना के लिए आवेदन
  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 बिहार लेबर कार्ड के तहत बहुत सारी योजनाये चलाई जाती है |
  • किन्तु इसके तहत कुछ ऐसी योजना है जिसका लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले लेबर कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Scheme Application का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Apply For Scheme का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |




  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको अपना लेबर कार्ड number डालकर Show करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा |
  • इस फॉर्म आपको लेबर कार्ड के तहत चलाये जाने वाले सभी योजना जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उनके विकल्प मिलेगे |
  • आप जिस भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस का चुनाव करना होगा |
  • इसके बार आपको उस योजना के तहत मांगे जाने वाली सारी जानकारी और दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद आपको इस आवेदन को submit कर देना है |
  • इसके बाद आपको एक निबंधन संख्या प्रदान किया जायेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |




इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Online Apply 2022 | आवेदन हुआ शुरू मिलेगा 5 हजार रूपये का लाभ

Bihar Labour Card Online Apply 2022 ऐसे चेक करे अपने आवेदन की स्थिति
  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 आपने लेबर कार्ड योजना के तहत जिस भी योजना के लिए आवेदन किया है घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आप उस योजना की स्थिति की जाँच कर सकते है |
  • इसके लिए आपको आवेदन करने के बाद प्राप्त निबंधन संख्या की जरूरत होगी |



  • लेबर कार्ड योजना के तहत योजना के लिए आवेदन किये गये |
  • आवेदन की स्थिति की जाँच करने के लिए आपको इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद Scheme Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Check Scheme Application Status का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Registration No. डाल Show पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी |




Bihar Labour Card Online Apply 2022 Important links
For Labour card online registration  Click Here
Check Labour card registration  status Click Here
Labour card Yojna Onine apply Click Here
Check Labour card yojna Status Click Here
Join Telegram  Click Here
Labour Card Se Ayushman Card Kaise Banaye 2022 Click Here
Official website Click Here



Bihar Labour Card Online Apply 2022 FAQ

Q:- Bihar Labour Card Online के लिए अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans :- https://bocw.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर के आप बिहार लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Q:- लेबर रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Labour Card Status देख सकते हैं?

Ans :- बिहार लेबर रजिस्ट्रेशन करने के 1-2 महीने के बाद जब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, क्युकि आपके जानकारी को ऑनलाइन अपलोड होने में कुछ समय लगता है।

Scroll to Top